UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा परीक्षा का आज दूसरा दिन, गुरुवार को 3 लाख से अधिक परीक्षार्थी थे अनुपस्थित

यूपी बोर्ड (UP Board Exam) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शुक्रवार को दूसरा दिन है. गुरुवार को परीक्षाओं की शुरुआत हुई थी. परीक्षाओं पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही है.

By Amit Yadav | February 23, 2024 8:14 AM

लखनऊ: उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं (UP Board Exam) का शुक्रवार को दूसरा दिन है. पहली परीक्षा का दिन पूरी तरह से शांति से बीता. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का तिलक लगा कर किया स्वागत किया था. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पहले दिन परीक्षा में पांच छात्र नकल करते और 7 फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़े गए. एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. गुरुवार को दोनों पालियों में 3.33 लाख से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

8 जेलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि 8265 परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई. जेल में निरूद्ध बंदी परीक्षार्थियों के लिए 08 जेल केंद्रों में भी परीक्षा कराई गई. नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के कड़े प्रबंध किए गए थे. प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान और द्वितीय पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य एवं इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई. पहली पाली में 29,43,786 परीक्षार्थियों में से 2,03,299 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 24,67,715 परीक्षार्थियों में से 1,30,242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे.

7 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए
हाईस्कूल की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुये 5 परीक्षार्थी पकड़े गए. जिसमें 4 छात्र व 1 छात्रा है. पहली पाली में पकड़े गए 7 फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ और एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम व परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग इस वर्ष पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज एवं परिषद के सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड एंड कंल रूम स्थापित करके कराई गई. इस वर्ष पहली बार लखनऊ में विद्या समीक्षा केंद्र भवन में भी कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित कर परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग कराई गई.

Next Article

Exit mobile version