UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परीणाम की घोषण 1 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी. इसके साथ ही रिजल्ट ऑफिशियली वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. ऐसे में लखनऊ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब 756 स्कूलों से 103848 छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरा था. बोर्ड परीक्षा में अलग-अलग कारणों से 6590 विद्यार्थी शामिल नहीं हुए. हाईस्कूल में पंजीकृत 54907 में से 51628 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 3279 ने किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दी. इसी तरह इंटरमीडिएट में 48941 बच्चे पंजीकृत थे. इसमें 45630 ने परीक्षा दी. जबकि 3311 ने परीक्षा छोड़ दी.
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने में भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी परिणाम जारी नहीं किया था. समय से परिणाम घोषित होने से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई समय से शुरू करने में मदद मिलेगी. इससे पहले 2019 में बोर्ड ने 27 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किया था.
2023 की बोर्ड परीक्षा में तीस सालों में पहली बार हुआ कि परीक्षा केंद्रों से पेपरलीक, रांग ओपनिंग या सामूहिक नकल की एक भी शिकायत नहीं मिली. प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़, कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से 31 मार्च के बीच पूरा होगा.
Also Read: UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी थी परीक्षा
परिणाम 2023 घोषित होने के साथ बोर्ड के प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने स्क्रूटनी के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाना शुरू कर दिया है. यूपी बोर्ड के वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव ने 21 अप्रैल को जिला विद्यालय, निरीक्षक वाराणसी को हाईस्कूल के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, उर्दू, कम्प्यूटर व चित्रकला के विशेषज्ञों की सूची भेजी है. इसके अलावा इंटर के विषय विशेषज्ञों को रिपोर्ट करने को कहा है. अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों ने भी परीक्षकों की सूची तैयार की है.