15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Result 2023: सिंह लग्न और रवि योग में जारी होगा रिजल्ट, जानें किन छात्रों के लिए रहेगा बेहतर परिणाम

आज कुछ ही घंटों में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट जारी करने का समय 1 बजकर 30 मिनट रखा गया है. इसके साथ ही यूपी बोर्ड Toppers की सूची जारी करेगा. जिस समय रिजल्ट जारी किया जाएगा उस वक्त सिंह लग्न और रवि योग बन रहा है.

UP Board Result 2023: आज 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार है. यूपी बोर्ड 1 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी करेगा. पंचांग के अनुसार मंगलवारर दिन नक्षत्र आद्रा है. मिथुन राशि है, जो मिथुन का चंद्रमा उच्च के होते है. सूर्य का उदय अश्वनी नक्षत्र में हुआ है. दिन का शुरुआत मेष लगन से हुआ है. आज का दिन तथा लग्न दोनों हनुमान जी का प्रिये है. आज जिस समय यूपी बोर्ड का का रिजल्ट घोषित होगा, उस समय लग्न सिह रहेगा. सिह लग्न का स्वामी सूर्य है जो शिक्षा के क्षेत्र में इनका अहम भूमिका रहता है. परीक्षा परिणाम बेहतर लाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है. सिह लग्न अग्नि तत्व लग्न है. आज सूर्योदय मेष लग्न में हुआ है, जो इनके सूर्य के मित्र लग्न है. सूर्य की उच्च राशि है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में इन ग्रहों का संबंध ठीक रहता है.

यूपी बोर्ड का का परीक्षा का परिणाम

यूपी बोर्ड का का परीक्षा का परिणाम बेहतर साबित होने वाला है. शुभ मुहूर्त तथा शुभ लगन उच्चकोटि के होने के कारण 95 प्रतिशत रिजल्ट बेहतर होने की संभावना है. 5 प्रतिशत रिजल्ट में जो कमी दिखाई देगी. इसका कारण पंचांग के अनुसार आज का चौघड़िया परिणाम घोषित होने के समय अशुभ है (रोग ) है. जिसके कारण उतर प्रदेश परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट घोषित करने में थोड़ा तकनिकी परेशानी हो सकती है. जैसे वेबसाइट में दिक्कत आना जिसके कारण विधार्थियों को थोड़ी नाराजगी बनेगी. रिजल्ट घोषित होने तक अपना संतुलन बनाये रखे. आएये जानते है कुंडली के बारह राशियों के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड का का रिजल्ट का परिणाम कैसा रहेगा.

मेष- पके परीक्षा का परिणाम बेहतर आने वाला है धैर्य रखे

वृषभ – जल्ट तो आएगी लेकिन आपके मेहनत के अनुकूल परिणाम नहीं मिलेगे .

मिथुन- पके सोच से ज्यादा परिणाम मिलेगा

कर्क- इस परीक्षा का परिणाम बेहतर आने वाला है.

सिह- बहुत बढ़िया परिणाम दिखाई देगा .

कन्या- इस परीक्षा का परिणाम से आपको संतुष्ट होना पड़ेगा .

Also Read: UP Board Result 2023: आज डेढ़ बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें ऑनलाइन कैसे देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

तुला- इस वाले कोअसंतोषजनक परीक्षा का परिणाम मिलेगा .

वृश्चिक- जितना मेहनत उतना फल इसी फार्मूला से आप संतुष्ट होंगे .

धनु- आप बेहतरीन परिमाण लाने वाले है व्यर्थ का चिंता नहीं करे .

मकर- आप किसी के बहकावे में नहीं आये आपके अनुकूल परीक्षा का परिणाम मिलेगा .

कुम्भ- असंतोषजनक परीक्षा का परिणाम मिलेगा .

मीन- बहुत बढ़िया परिणाम मिलेगा आपको

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें