UP Board Result 2023: आज डेढ़ बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें ऑनलाइन कैसे देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
UP Board Result 2023: आज प्रयागराज स्थित मुख्यालय से बोर्ड के सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा.
लखनऊ. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब जारी करेगा, इस तिथि को लेकर चल रहे उहापोह की स्थिति खत्म हो गयी है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानि 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी किया जाएगा. आज प्रयागराज स्थित मुख्यालय से बोर्ड के सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा. साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक भी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिया जाएगा. परीक्षार्थी अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट सीधे लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 ऐसे चेक करें
-
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
-
वेबसाइट के होम पेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट क्लास 12 के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
-
लॉग इन करने के लिए परीक्षा क्रेडेंशियल दर्ज करें.
-
इसके बाद स्क्रिन पर दिये गये विवरण में रोल नंबर या स्कूल कोड भरें.
-
यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम उम्मीदवारों के अंकों के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
छात्र को अपना परिणाम देखना होगा और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.
Also Read: UP Board Result 2023 Live: यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, चेक करने से पहले जानें जरुरी बातें
फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका
यूपी बोर्ड ने इस बार 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के पासिंग पर्सेंटेज में बड़ा बदलाव किया गया है. छात्रों के प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ ही छात्रों का प्रैक्टिकल व थ्योरी में अलग-अलग पास होना अनिवार्य है. बता दें कि आपके किसी एक या दो विषय में 33 नंबर से कम मार्क्स आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे. ऐसे छात्रों के लिए रिजल्ट जारी होने के 15 से 20 दिनों के भीतर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं यदि आपके कंपार्टमेंट एग्जाम में भी न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे.