UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल दिन मंगलवार को जारी होगा . वहीं, 10वीं- 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा. बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से इस बार 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाना है.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2023 6:36 PM

UP Board Result 2023 Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को जारी करेगा. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के अनुसार बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा. रिजल्ट जारी होते ही 58 लाख परीक्षर्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा. इन परिणामों को upresults.nic.in पर से देखा जा सकेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

जानें कब आयेगा रिजल्ट

UP बोर्ड की ओर से एक ताजा अपडेट अभी सामने निकल कर आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार की 10वीं 12वीं की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. UP बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर तारीख की जानकारी आधिकारिक रूप से दी गई है. बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से इस बार 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाना है. इसलिए, लाखों अभिभावक और विद्यार्थी रिजल्ट की तारीख जानने के लिए लगातार यूपीएमएसपी की वेबसाइट को विजिट कर रहे हैं.

Also Read: UP Board Result 2023 Live: कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां जानें सही और सटीक जानकारी
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक?

  • आधिकारिक वेबसाइट results.Prabhat khabar.com, results.upmsp.edu.in, या upresults.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, कक्षा 10वीं या 12वीं के लिए यूपी बोर्ड के परिणाम के लिंक का चयन करें.

  • खुलने वाले नए पेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा.

  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version