UP Board Result 2023: ग्रीवांस सेल रिजल्ट की समस्या को करेगा दूर, स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक कर सकेंगे आवेदन
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षाफल घोषित होने के बाद अब ग्रीवांस सेल छात्रों की समस्याओं का निराकरण करेगा. इसके साथ ही जिन परीक्षार्थियों के उम्मीद से कम अंक आए हैं, वह स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद सफल परीक्षार्थी बेहद खुश हैं और आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच यूपी बोर्ड ने छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ग्रीवांस सेल खोलने का निर्णय किया है, जो अगले सप्ताह से काम करना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही जिन परीक्षार्थियों के उम्मीद से कम अंक आए हैं, वह स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ग्रीवांस सेल में समय सीमा के अंदर करेगा छात्रों की समस्या का निराकरण
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षाफल घोषित होने के बाद अब ग्रीवांस सेल छात्रों की समस्याओं का निराकरण करेगा. सभी क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ग्रीवांस सेल खोले गए हैं, जो अगले सप्ताह से काम करना शुरू कर देंगे. प्रार्थना पत्र देने वाले छात्रों की समस्याओं का यहां समयसीमा के अंदर निराकरण होगा.
सोमवार के बाद स्क्रूटनी के आवेदन का कार्य शुरू
इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के अंक उम्मीद के मुताबिक कम आए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. यूपी बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी के लिए करें आवेदन का मौका दे रहा है, जिसमें छात्र अपने संबंधित विषय के नंबर का पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे. एक मई के बाद स्क्रूटनी के आवेदन का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा. स्क्रूटनी के लिए परीक्षार्थी 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Also Read: एक्स्ट्रा पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस: आंखों की टीबी से जीवन में छा रहा अंधेरा, पहचान नहीं हो पाना बना चुनौती
इस तरह किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन
दरअसल, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम में कम अंक आने पर जो परीक्षार्थी अंक को लेकर असंतुष्ट होने पर स्क्रूटनी कराना चाहते हैैं. वह स्क्रूटनी फार्म भर सकते हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा आवेदन पत्र
स्क्रूटनी के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी प्रति प्रश्नपत्र पांच सौ रुपये की दर से फीस जमा कर आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. लिखित और प्रयोगात्मक के लिए अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा. चालान जमा करने के बाद ऑनलाइन भरे गए फार्म का प्रिंट लेकर उसे रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 19 मई तक जमा करना होगा.
इस बात का रखना होगा ध्यान
छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिना ऑनलाइन फार्म भरे अगर सीधे अथवा डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करेंगे तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा. 19 मई के बाद जमा किए गए चालान के साथ प्रेषित स्क्रूटनी के आवेदन पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी.