लखनऊ. यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं को लेकर अधिसूचना जारी की है. यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5 अप्रैल दिन बुधवार से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त हो चुकी है. मूल्यांकन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दो मौका दिया हैं. इसके बाद भी परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परिणाम घोषित करने से पहले यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक के छात्र-छात्राओं को एक और अंतिम मौका दिया है. ताकि वह अपनी परीक्षा में शामिल हो सकें.
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. पांच अप्रैल से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू है. इस प्रैक्टिकल परीक्षा में सिर्फ वहीं परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो प्रैक्टिकल परीक्षा अभी तक नहीं दिये है. रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने इन परिक्षार्थियों को आखिरी मौका दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट जारी करने की संभावना है.
यूपी बोर्ड ने लखनऊ में इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा कराने के लिए 14 सेंटर बनाया है. इन सभी सेंटरों पर कल यानि 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएंगी. इस प्रैक्टिकल परीक्षा में वहीं छात्र-छात्रा शामिल होंगे, जो अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाये है.
Also Read: UP Board Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, प्रैक्टिकल कल से शुरू