UP Board Result 2023: प्रयोगात्मक परीक्षा में गैरहाजिरी पर रुकेगा रिजल्ट, जानें कब आएंगे यूपी बोर्ड के नतीजे

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की 2023 की प्रायोगिक परीक्षा से छूटे इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रों को एक बार और मौका दिया जा रहा है. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक छूटे छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा पांच और छह अप्रैल को कराई जाएगी.

By Sanjay Singh | April 4, 2023 12:15 PM
an image

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अटकलों के बीच परीक्षार्थियों के लिए आखिरी मौका है. ये अवसर इंटरमीडिएट के उन छात्र-छात्राओं के लिए जो किसी वजह से प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पाए थे. अब बोर्ड ने उन्हें इसमें शामिल होने का अंतिम अवसर दिया है.

यूपी बोर्ड की 2023 की प्रायोगिक परीक्षा से छूटे इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रों को एक बार और मौका दिया जा रहा है. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक छूटे छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा पांच और छह अप्रैल को कराई जाएगी. यह प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्य परीक्षा की ही तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. छात्र इसके लिए अपने रजिस्टर्ड विद्यालय या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

लखनऊ में इतने छात्र नहीं दे पाए प्रयोगात्मक परीक्षा

लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में करीब 136 छात्र छात्राएं किसी वजह से प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं दे पाए थे. उनकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी गई थी. अब बोर्ड से परीक्षार्थियों को यह आखिरी मौका दिया गया है. इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रहने पर अभ्यर्थियों का रिजल्ट रुक सकता है. प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारित किए गए हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम होने के बाद इसके नंबर अपलोड किए जाएंगे. बोर्ड कॉपियों की जांच का काम पूरा होने के बाद मार्क्स अपलोड करने और रिजल्ट की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.

15 अप्रैल के आसपास रिजल्ट जारी होने की संभावना

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा होने बाद के अभी तक के पैटर्न पर नजर डालें तो इसके तीन सप्ताह बाद रिजल्ट आमतौर पर घोषित किया जाता रहा है. इस लिहाज से 31 मार्च तक यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच के पूरा होने के बाद इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 अप्रैल के करीब जारी किया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

छात्र बेसब्री से कर रहे रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 31,16,458 छात्र-छात्राएं कक्षा 10 और 27,50,871 कक्षा 12 से हैं. अब ये सभी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. खासतौर से इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता है. बोर्ड परीक्षा में नंबर के आधार पर उन्हें प्रतिष्ठित कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकेगा.

Exit mobile version