Loading election data...

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड का यहां देखें रिजल्ट, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी, जानें अभी तक रिकार्ड

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने सोमवार को बताया कि छात्र अपना परिक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे. रिजल्‍ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.

By Sanjay Singh | April 24, 2023 2:17 PM

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के नतीजों की तारीख को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं अब बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा। इस बार की बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थीओं ने पंजीकरण कराया था.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने सोमवार को बताया कि छात्र अपना परिक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे. रिजल्‍ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्‍लिक करते ही आपको अपनी डिटेल डालनी है और आपका रिजल्‍ट सामने आ जाएगा.

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इस साल, 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. वहीं कक्षा 10 में 31,16,487 छात्र-छात्राएं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 27,69,258 छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Also Read: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे-चाकू, एक और कत्ल की ओर इशारा! महिला कनेक्शन का FSL टीम करेगी खुलासा

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के पिछले रिकार्ड को देखें तो अभी तक वर्ष 2018 और 2019 में ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. इससे पहले बीते वर्ष 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल, 2018 में 29 अप्रैल, 2017 में 9 जून, 2016 में 15 मई, 2015 में 17 मई, 2014 में 30 मई, 2013 में 8 जून, 2012 में 8 जून और 2011 में 10 जून को परिणाम घोषित किए गए थे.

Next Article

Exit mobile version