UP Board Result: यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल आज होंगे पूरे, जानें रिजल्ट में कितने दिन बाकी

UP Board Result: अधिकारियों के मुताबिक कॉपियों की जांच के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी होने सहित अन्य सभी प्रक्रिया निर्धारित समय से चल रही हैं. नतीजे घोषित करने से पहले टैबुलेशन और रिजल्ट तैयार करने का काम प्रक्रिया का हिस्सा होता है. इस लिहाज से रिजल्ट 25 अप्रैल के आसपास घोषित किए जा सकते हैं.

By Sanjay Singh | April 6, 2023 7:07 AM

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी गुरुवार को भी प्रयोगात्मक परीक्षा देंगे. जिन परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा किसी वजह से छूट गई थी, उनको पांच और छह अप्रैल को अंतिम मौका दिया जा रहा है. प्रदेश के सभी जनपदों में बुधवार को छात्रों ने प्रैक्टिकल एग्जाम दिया. अब गुरुवार को प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जाना शुरू किया जाएगा.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल स्वयं रिजल्ट घोषित करने से संबंधित सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि बोर्ड से जुड़े अधिकारी साफ कर चुके हैं कि अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया है. चरणवार सभी प्रक्रियाओं पर काम किया जा रहा है. इसके बाद रिजल्ट की तारीख का ऐलान किया जाएगा. परीक्षार्थी अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दी गई जानकारी को ही सही मानें.

बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक कॉपियों की जांच के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी होने सहित अन्य सभी प्रक्रिया निर्धारित समय से चल रही हैं. नतीजे घोषित करने से पहले टैबुलेशन और रिजल्ट तैयार करने का काम प्रक्रिया का हिस्सा होता है. इसके बाद सभी परीक्षार्थियों के नंबर कंप्यूटर पर फीड किए जाते हैं. सामान्य तौर पर इस प्रक्रिया को पूरा करने में न्यूनतम 20 से 25 दिनों का समय लगता है.

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अब एग्जाम से पहले उठा लिए जाते हैं मुन्ना भाई, 795 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

इस लिहाज से यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल के आसपास घोषित किए जा सकते हैं. आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर दी जाएगी. वहीं अगर पिछले रिकार्ड को देखें तो अभी तक वर्ष 2018 और 2019 में ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए हैं.

इससे पहले बीते वर्ष 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल, 2018 में 29 अप्रैल, 2017 में 9 जून, 2016 में 15 मई, 2015 में 17 मई, 2014 में 30 मई, 2013 में 8 जून, 2012 में 8 जून और 2011 में 10 जून को परिणाम घोषित किए गए थे.

Next Article

Exit mobile version