लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा मंगलवार को जारी इंटरमीडिट के नतीजों में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इंटरमीडिट परीक्षाफल का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि स्कूल- कॉलेजों में जाने वाले विद्यार्थियों से अधिक घर पर रहकर पढ़ने वाले छात्र-छात्रा पास हुए हैं. आंकड़े बताते हैं कि संस्थागत परीक्षार्थियों के मुकाबले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के पास होने की दर 14.86 फीसद अधिक है. इंटरमीडिट की 12 की परीक्षा में 19 लाख 41 हजार 717 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.इसमें 17 लाख 98 हजार 942 संस्थागत पास हुए हैं. वहीं एक लाख 42 हजार 775 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पास हुए हैं.संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.60 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.46 है.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 27,68, 180 परीक्षार्थी ने पंजीकरण कराया था. इसमें 25 लाख 85,718 संस्थागत और 1,82,462 व्यक्तिगत थे. परीक्षा में शामिल 25 लाख 71 हजार 002 सम्मिलित हुए. इसमें 24,11,402 संस्थागत तथा 1,59,600 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे. 17,98,942 संस्थागत तथा 1,42,775 व्यक्तिगत 19 लाख 41 हजार 717 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इस तरह इंटरमीडिट में कुल पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 75.52 है.
सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 13.66 अधिक है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,71,002 परीक्षार्थियों में से 14,07,572 बालक तथा 11,63,430 बालिका पंजीकृत थीं. कुल पास होने वाले 19 लाख 41 हजार 717 परीक्षार्थियों में 9 लाख 76 हजार 059 बालक तथा 9 नौ लाख 65 हजार 658 बालिकाएं पास हुई है. यानि बालकों 69.34 फीसदी के मुकाबले बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.00 है.
Also Read: UP Board 12th Result : पिछड़े जिलों ने किया कमाल, टॉपर में महोबा के शुभ पीलीभीत के सौरभ,इटावा की अनामिका
वर्ष 2022 की तुलना में ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.73 की वृद्धि तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 5.32 की कमी हुयी है. आंशिक विषयों की परीक्षा में 1 लाख 69 हजार 757 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे.