16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Result 2023: मात्र 67 दिन में जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 100 साल का रिकॉर्ड टूटा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 100 वर्षों में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का कीर्तिमान बनाया है. पहली बार है कि मात्र 67 दिनों में रिजल्ट घोषित हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है. राज्य और जनपद स्तर पर टॉप-10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

लखनऊ: यूपी बोर्ड ने मात्र 67 दिन में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करके 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार 16 फरवरी से 4 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी. इसके बाद रिकार्ड समय में कापियां जांची गयी. 25 अप्रैल को रिजल्ट जारीकर दिया गया.

1923 में पहली बार करायी थी परीक्षा

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 100 वर्षों के इतिहास में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का कीर्तिमान स्थापित किया है. 1921 में बोर्ड के गठन के बाद पहली बार 1923 में बोर्ड परीक्षा का संचालन किया गया था. तब से अब तक सबसे कम समय में बोर्ड ने परीक्षाफल घोषित किया है. इससे पहले 2019 में सबसे कम समय में 27 अप्रैल को परीक्षाफल की घोषणा हुई थी. तब 7 फरवरी से परीक्षा की शुरुआत हुई और 89 दिन में परीक्षाफल घोषित किया गया था.

कुल 432 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में बनायी जगह

यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 179 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. वहीं इंटर में यह संख्या 253 है. दोनों परीक्षाओं में कुल 432 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में जगह बनायी है. महत्वपूर्ण बात ये है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा सीबीएससी के 1 दिन बाद 16 फरवरी से शुरू हुई थी. लेकिन यूपी बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई से पहले घोषित कर दिया गया है. वह भी तब जब सीबीएसई की तुलना में यूपी बोर्ड में कई गुना छात्र अधिक हैं.

जिला व राज्य स्तर के टॉपर का होगा सम्मान

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सीएम योगी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने परीक्षाओं में राज्य स्तर और जनपद स्तर पर टॉप 10 में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की भी घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें