profilePicture

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के मेधावियों के नाम पर होंगी सड़कें, योगी सरकार करेगी सम्मानित

UP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया. जिसमें दसवीं में 89.78 फीसदी और 12वीं में 75. 52 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 11:35 AM
an image

UP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया. जिसमें दसवीं में 89.78 फीसदी और 12वीं में 75. 52 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. बोर्ड परीक्षा 2023 में अपना परचम लहराने वाले विद्यार्थियों के नाम से यूपी में गौरव पथ का निर्माण होने जा रहा है. जी हां आपने सही सुना. यह पहली बार होने जा रहा है जब मेरिट लिस्ट में आने वाले परीक्षार्थियों के नाम से सड़क या गली बनाई जाएगी. इस साल उत्तर प्रदेश के टॉप 20 बच्चों को यह सम्मान दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड टॉप 20 टॉपर्स

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2022-23 परीक्षा में टॉप टेन सूची में हाईस्कूल के 179 व इंटरमीडिएट के 253 परीक्षार्थी शामिल हैं. बताया जा रहा है परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी में सबसे अच्छा रैंक पाने वाले 20 छात्र छात्राओं की सूची योगी सरकार को सौंपेगा. इसके बाद ही प्रदेश सरकार द्वारा जिले के मेधावी की सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी. जहां जिले का लोक निर्माण विभाग मेधावी छात्रों के नाम पर सड़क व गली का नाम रखेगा.

यूपी बोर्ड टॉप-10 की सूची में प्रयागराज के 18 छात्र

यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 की सूची में प्रयागराज के 18 छात्र शामिल हैं. जिसमें हाईस्कूल से शिवम पांडेय, मनीष पटेल, सना, विकास चौधरी का नाम शामिल है. वहीं इटरमीडिएट में सुभाषना, अनुज सिंह, नंदनी, फौजिया नाज, कार्तिकेय पटेल, आयुषी सिंह, हर्षिता यादव, आदर्श तिवारी, अनुज सिंह, नितिन तिवारी, शशांक यादव, सोनल सिंह, आयुष मिश्रा, नेहा यादव के नाम शामिल है.

Also Read: UP Madarsa Board Exam 2023: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम
गौरव सम्मान मार्ग में मेधावी छात्रों का नाम शामिल

बता दें यूपी बोर्ड ने प्रदेश के टॉप 20 परीक्षार्थियों की सूची जल्द ही प्रदेश सरकार को सौंपेगा. इसके बाद ही मेधावी छात्रों के नाम से सड़क व गली का निर्माण किया जाएगा. गौरव सम्मान मार्ग में मेधावी छात्र और छात्रा का नाम भी अंकित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version