UP Board Result 2024: जेल में बंद 176 कैदियों ने भी पास की यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं (UP Board Result 2024) की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल हो जारी कर दिया गया. इस बार भी जेल में बंद कैदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. जेल में होने के बावजूद उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा.

By Amit Yadav | April 20, 2024 6:43 PM

लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं (UP Board Result 2024) की परीक्षा में जेल में बंद 176 कैदी भी पास हुए हैं. जेल से हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 91 में से 89 कैदी और इंटरमीडिएट में 105 में से 87 कैदी पास हुए हैं. प्रदेश की 30 जेलों में बंद कैदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी. सबसे अधिक गाजियाबाद की जेल से 17 कैदियों ने हाईस्कूल और 21 कैदियों ने इंटर की परीक्षा दी थी. हाईस्कूल में सभी 17 कैदी पास हो गए हैं. वहीं इंटर में 21 में से 17 कैदी पास हुए हैं.

आगरा जेल के 15 कैदी पास
UP Board Result 2024 आगरा जेल के 8 कैदियों ने हाईस्कूल, 7 ने इंटर की परीक्षा पास की है. फिरोजाबाद के 5 में से 4 ने इंटर की परीक्षा पास की है. मैनपुरी जेल के 6 में से 5 कैदियों ने इंटर की परीक्षा पास की है. एटा के दो कैदियों ने इंटर की परीक्षा पास की है. मथुरा के 6 कैदियों ने हाईस्कूल और 4 ने इंटर की परीक्षा पास की है. अलीगढ़ जेल के एक कैदी ने हाईस्कूल और एक ने इंटर की परीक्षा पास की है. बुलंदशहर के 3 कैदियों ने हाईस्कूल और 10 ने इंटर की परीक्षा पास की है. बरेली के 9 कैदियों ने हाईस्कूल और 4 ने इंटर की परीक्षा पास की है.

हाईस्कूल में 89 और इंटर में 87 कैदी हुए पास
UP Board Result 2024 लखनऊ जेल के 9 कैदियों ने हाईस्कूल और 3 ने इंटर की परीक्षा पास की है. कानपुर नगर के 4 कैदियों ने हाईस्कूल और 2 ने इंटर की परीक्षा पास की है. बहराइच जेल के दो कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है. प्रतापगढ़ जेल के एक कैदी ने हाईस्कूल और 2 ने इंटर की परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की जेलों से 115 कैदियों ने हाईस्कूल के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 91 ने परीक्षा दी और 89 पास हुए. इनके पास होने का प्रतिशत 97.80 प्रतिशत रहा. वहीं इंटर में कुल 135 ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 105 परीक्षा में शामिल हुए और 87 पास हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version