लखनऊ: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज 1.30 बजे आएगा. इसी के साथ 10वीं व 12वीं के बच्चों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा. इससे पहले की इस वर्ष का रिजल्ट आये, एक नजर बीते वर्ष के रिजल्ट पर मारना भी जरूरी है. बीते वर्ष यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का वर्चस्व रहा था. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था. 2021 में कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई थी.
यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की परीक्षा में कक्षा 10 के लिए कुल 27,81,654 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 25,25,007 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 22,22,475 छात्र-छात्राएं पास हुए थे. वहीं कक्षा 12 की परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्रों ने नामांकन कराया था. जिसमें से 22,50,742 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 85.25 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
Also Read: UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी थी परीक्षा
-
हाईस्कूल रिजल्ट 88.18 प्रतिशत 85.25 प्रतिशत लड़के 91.69 प्रतिशत लड़कियां
-
इंटरमीडिएट 85.33 प्रतिशत 81.21 प्रतिशत लड़के 90.15 प्रतिशत लड़कियां
-
6.44 प्रतिशत अधिक लड़कियां पास हुई हाईस्कूल में लड़कों के मुकाबले
-
8.94 प्रतिशत अधिक लड़िकयां पास हुई इंटर में लड़कों के मुकाबले
-
हॉइस्कूल टॉप टेन में 27 में से 19 बेटियां
-
इंटर टॉप टेन में 28 में से 15 बेटियां