UP Board Result: पोते-पोती खिलाने की उम्र में दादा ने पास किया इंटर

UP Boar Result: यूपी बोर्ड के परिणाम की चिंता सिर्फ छात्र - छात्राओं को ही नहीं कई राजनीतिज्ञों को भी थी. परिणाम आया तो उनके चेहरे पर भी छात्र वाली चमक दिखी. प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 58 साल की उम्र में विज्ञान संकाय में कक्षा -12 पास कर ली

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 7:40 PM
an image

UP Boar Result: यूपी बोर्ड के परिणाम की चिंता सिर्फ छात्र – छात्राओं को ही नहीं कई राजनीतिज्ञों को भी थी. परिणाम आया तो उनके चेहरे पर भी छात्र वाली चमक दिखी. प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 58 साल की उम्र में विज्ञान संकाय में कक्षा -12 पास कर ली . 35 वर्ष बाद दोबारा पढ़ाई शुरू करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल इंटर में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. पूर्व मंत्री प्रभु दयाल ने यह परीक्षा बागपत के डोला स्थित आदर्श इंटर कालेज से द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की. अब वह एलएलबी में प्रवेश लेंगे. सपा की मुलायम सरकार में लघु उद्योग एवं रेशम विभाग राज्यमंत्री रहे प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कोरोनाकाल में हाईस्कूल पास किया था. उनके बड़े बेटे राजन दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. राजन ने उन्हें पढ़ाया. छोटा बेटा राहुल लैब केमिस्ट है , जबकि बहुएं भी पढ़ी लिखी हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूसरे दल की सरकार होने से ज्यादा राजनीतिक काम बचा नहीं था ,

Exit mobile version