यूपी के लड़के ने दुबई में जीता बड़ा इनाम, 25 सालों तक हर महीने मिलेंगे 5.5 लाख रुपए

उत्तर प्रदेश के एक युवक को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी लॉटरी हाथ लगी है. FAST-5 लॉटरी का पहला विजेता बनने के बाद इस युवक को अगले 25 वर्षों तक हर महीने 5.5 लाख रुपए मिलेंगे.

By Sandeep kumar | July 30, 2023 11:00 AM

दुबई में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आदिल खान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मेगा पुरस्कार जीता है. इसे जीतने के बाद अब उन्हें अगले 25 सालों तक हर महीने 5.5 लाख से ज्यादा रुपए मिलेंगे. आदिल को फॉस्ट 5 ड्रा के तहत पहला विजेता घोषित किया गया है. आदिल दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर इंटिरियर डिजाइन कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं. इस पुरस्कार को जीतने के बाद अब उन्हें हर महीने 25000 दिरहम के रूप में मिलेंगे. यानी यदि इसे भारतीय रुपए में बदला जाए तो उन्हें हर महीने 5,59, 822 रुपए मिलेंगे.

खुदा का किया शुक्रिया

आदिल खान ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि ये बड़े मुश्किल समय में मिला है. मैं इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला हूं. मेरे भाई की कोरोना महामारी के दौरान मौत हो गई थी. मैं उनके परिवार को भी देख रहा हूं. मेरे अभिभावक भी अब बुजुर्ग हो गए हैं, मैं उनका भी ख्याल रखात हूं. मेरी एक पांच साल की बेटी भी है. ऐसे में मुझे यह पुरस्कार एकदम सही समय पर मिला है.

परिवार को विश्वास ही नहीं हो रहा

आदिल ने कहा कि जब उन्हें इस बात की सूचना दी गई कि उन्होंने ये लॉटरी जीत ली है तो उन्हें पहले तो भरोसा ही नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि लॉटरी जीतने की सूचना मैंने अपने परिवार को दिया लेकिन वो भी मेरी तरह ही इसपर भरोसा नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने मुझे दोबारा पता लगाने को कहा.

सबसे तेजी से करोड़पति बनने का मौका

मेगा पुरस्कार एमिरेट्स ड्रा का आयोजन करने वाले टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पॉल चैडर ने कहा, “हमें लॉन्च के आठ सप्ताह से भी कम समय में FAST 5 के लिए अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम इसे फास्ट 5 इसलिए कहते हैं क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज तरीका है।” उन्होंने कहा, “इस तरह के पुरस्कार विजेता को हम अगले 25 वर्षों तक नियमित भुगतान सुनिश्चित करते हैं।”

Next Article

Exit mobile version