UP Breaking News Live: अलीगढ़: एएमयू में नगर निकाय चुनाव के चलते बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में बदलाव
UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रयागराज में अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी खबर सामने आई है. हत्या के बाद बंद इंटरनेट सेवा बहाल हुई. बता दें दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया था. ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रयागराज में अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी खबर सामने आई है. हत्या के बाद बंद इंटरनेट सेवा बहाल हुई. बता दें दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया था. ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
निर्दलीय प्रत्याशी के घर अभद्रता करने पर केस दर्ज
उन्नाव से बड़ी खबर सामने आ रही है. निर्दलीय प्रत्याशी के घर अभद्रता करने पर केस दर्ज कराया है. निर्दलीय प्रत्याशी के घर बैठक चल रही थी. आचार संहिता उल्लंघन करने पर SHO पहुंचे थे. भीड़ ने पुलिस को खदेड़कर घर से बाहर किया था. 3 भाईयों और 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन के घर तलाशी
गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन के मरियाडीह गांव स्थित आवास पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल लगातार अतीक की बहन के घर की तलाशी ले रही है.
उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन के प्रयागराज के मरियाडीह गांव स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया। pic.twitter.com/atSoNHd59g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में बदलाव
अलीगढ़ नगर निगम चुनाव 11 मई 2023 को होने के दृष्टिगत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्लाह जुबेरी द्वारा अधिसूचना के अनुसार, नये सत्र 2022-23 के लिए बी.एससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा अब 12 मई 2023 को शाम 4 बजे से होगी.
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद NHRC ने UP पुलिस को जारी किया नोटिस
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद नेशनल ह्यूमन राइट्स ने आज यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है. बता दें कि 16 अप्रैल को अतीक और उसके भाई की तीन युवकों ने मीडिया के सामने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.
पुलिस हिरासत में बदमाशों द्वारा अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की शिकायतों पर NHRC ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। pic.twitter.com/J6OuBW1IKN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
जालौन में भीषण सड़क हादसा, पांच ट्रक जलकर खाक
जालौन में कानपुर झांसी हाईवे 27 पर आपस में भिडे़ ट्रकों में भीषण आग लग गयी है. हादसे में धू धू कर पांच ट्रक जल गये है. इसके साथ ही दो बाइक एक दुकान भी जलकर खाक हो गयी.
प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी किया
प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्राविधिक शिक्षा UP कानपुर के राम सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए. संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है. पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 1, 78,691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 93,190 परीक्षार्थी पूरी तरह पास हुए है और 74507 परीक्षार्थी बैक पेपर के साथ पास हुए हैं.
सिपाही ने पुलिस को फिर किया शर्मसार
सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ने फेसबुक पर सुसाइड की चेतावनी दी है. सिपाही प्रमोद की वजह से जान देने की चेतावनी महिला ने दी है. दिबियापुर थाने में तैनात सिपाही को जिम्मेदार बताया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सिपाही प्रमोद और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है.
अतीक अहमद के वकील के घर पर बमबाजी
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर पर बम चलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी पर बमबाजी की घटना कैद हो गयी है. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर पर बम फेंके गए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 से 32 साल के लड़कों ने बमबाजी की है. पुलिस CCTV कैमरों की जांच कर रही है.
प्रयागराज के कटरा में बमबाजी
प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज के कटरा में बमबाजी की गयी है. बताया जा रहा है कि कटरा गोबर गली में देसी बम फेंका गया. घटना के बाद से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. दहशत फैलाने के लिए देसी बम फेंका गया है. देसी बम से कोई हताहत नहीं हुई है. कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
माफिया अतीक अहमद की वाट्सऐप चैट आई सामने
माफिया अतीक अहमद की वाट्सऐप चैट सामने आई है. चैट में मुस्लिम साहब के नाम का जिक्र किया गया है. पैसे वापस लेने के लिए अतीक ने चैट में धमकी दी है. अतीक ने लिखा है कि 'मेरे बेटे न डॉक्टर बनेंगे और न वकील, पैसे की जरूरत है इसलिए पैसे पहुंचा दो. अभी मैं मरने वाला नहीं हूं. यह वाट्सऐप जनवरी महीने का बताया जा रहा है.
बस्ती जेलर सतीश चंद्र के खिलाफ दर्जनों सिपाहीयों ने लगाया आरोप
बस्ती जेलर सतीश चंद्र के खिलाफ लामबंद जेल के सिपाही हुए. बताया जा रहा है दर्जनों सिपाहीयों ने जेलर सतीश चंद त्रिपाठी पर आरोप लगाए हैं. जेल सिपाहियों ने जेलर की पत्नी पर भी घर बुलाकर धमकाने का आरोप लगाया है. छुट्टी के नाम पर जेलर द्वारा सिपाहियों को डाटने और अभद्रता का आरोप. जेलर के करीबी जेल सिपाहियों को गुप्त रूप से छुट्टी देकर सरकारी कार्य दर्शाने का आरोप. जेल सिपाहियों ने जिलाधिकारी से की शिकायत .
रायबरेली में गेहूं के खेत में लगी आग, 5-6 बीघा फसल जलकर राख
रायबरेली में गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई.5-6 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख. ग्रामीणों ने फॉयर ब्रिगेड को सूचना दी. बता दें पूरा मामला सरेनी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर का है.
यूपी के श्रावस्ती में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक व्यक्ति को रौंदा, मौके पर मौत
यूपी के श्रावस्ती में तेज रफ्तार बोलेरो ने व्यक्ति को रौंदा. मौके पर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें पूरा मामला इकौना के कटरा नेशनल हाईवे का है.
बरेली में पति ने पत्नी की ससुराल में चाकू से गोदकर की हत्या
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के फुलासी गांव में एक पति ने पत्नी की ससुराल में चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पति और पत्नी में घर जाने को लेकर विवाद हुआ था. मृतका ने मायके से जाने से इंकार किया. इसको लेकर कहासुनी हो गई. पति पत्नी की हत्या के बाद शव के पास बैठकर पुलिस के न आने तक माफी मांगता रहा. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव कब्जे में ले लिया.
अयोध्या के श्रीराम मंदिर को एक करोड़ दान देने वाले महंत कनक बिहारी की सड़क हादसे में मौत
अयोध्या के श्रीराम मंदिर को एक करोड़ रुपए दान देने वाले महंत कनक बिहारी दास की सड़क हादसे में मौत हुई. यह हादसा MP में नरसिंहपुर के पास हुआ है. बाइक बचाने के चक्कर में उनकी कार पलट गई.
यूपी के बिजनौर में एग्रो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दो कर्मचारी झुलसे
यूपी के बिजनौर में भीषण हादसा हो गया है. जहां एग्रो केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है. बताया जा रहा है आग कंप्रेसर का पाइप फटने से लगी है. आग में दो कर्मचारी झुलस गए हैं. झुलसे कर्मचारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा है.
यूपी के हरदोई में सड़क किनारे मिला पीआरडी जवान का शव
यूपी के हरदोई से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सड़क किनारे पीआरडी जवान का शव मिला। रामभजन विश्वकर्मा के रूप में जवान की शिनाख्त हुई.पीआरडी जवान बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई. बता दें पूरा मामला कासिमपुर के गुलाबी खेड़ा गांव के पास है.
टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए MoU कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए MoU कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मित्र योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क बनेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद। लखनऊ-हरदोई में 1,000 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क होगा. कार्यक्रम में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद.
#WATCH अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/AY6vGiuME1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत चार लोग घायल
यूपी के कन्नौज में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में मासूम समेत चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें पूरा मामला तिर्वा के लिलुइया गांव के पास का है.
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का निधन, शिवपाल यादव ने जताया
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का निधन. सपा महासचिव शिवपाल यादव ने दुख जताया. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई.
पूर्व मंत्री श्री शारदा प्रताप शुक्ला जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 18, 2023
स्तब्ध व आहत हूं!
उनके निधन से मैंने अपना एक महत्वपूर्ण शुभचिंतक व सहयोगी खो दिया है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोक संतप्त परिजनों को इसअसीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
यूपी के हमीरपुर में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
यूपी के हमीरपुर में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों बच्चे नदी में नहाने गए थे. इस दौरान दोनों गहरे पीने में चल गए और डूब गए. फिलहाल पुलिस बेतवा नदी से दोनों बच्चों को शव बरामद कर लिया है. नहाते समय दोनों बच्चे नदी में डूब गए थे. बता दें पूरा मामला ललपुरा थाने के बजेहटा का है.
बरेली में अशरफ के साले सद्दाम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित
बरेली में अशरफ के साले पर इनामी राशि बढ़ाई गई. सद्दाम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित. बता दें सद्दाम पर पहले 25 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस की संतुष्टि पर IG ने बढ़ाई इनाम की रकम. STF,एसओजी की टीम सद्दाम की तलाश में जुटी.
आगरा में गेहूं की 3 बीघा फसल में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
आगरा में गेहूं की 3 बीघा फसल में आग लगी. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बता दें किसान की फसल जलकर राख हुई. पूरा मामला बाह के स्याइच गांव का है.
मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को लगी गोली, मौत
यूपी के मेरठ से बड़ी खबर सामाने आई है. संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को गोली लगी. गोली लगने से छात्र की मौके पर मौत हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें पूरा मामला परीक्षितगढ़ के पसवाड़ा-रहदरा मार्ग का है.
प्रयागराज में इंटरनेट सेवा हुई बहाल
प्रयागराज में अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी खबर सामने आई है. हत्या के बाद बंद इंटरनेट सेवा बहाल हुई. बता दें दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया था. ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई.
कानपुर में इंस्टाग्राम पर रील बनाकर युवक ने लगाई फांसी, मौत
यूपी के कानपुर में इंस्टाग्राम पर रील बनाकर युवक ने फांसी लगाई. गले में फंदा डालकर वीडियो बनाया। फांसी लगाने से युवक की मौत हुई. बता दें पूरा मामला जिले के घाटमपुर कस्बे का है.
बरेली में सोशल मीडिया पर अतीक-अशरफ को शेर बताने वाला मिस्त्री गिरफ्तार
माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शनिवार रात पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. दोहरे हत्याकांड का मामला देश से लेकर दुनिया की मीडिया में चर्चा बना हुआ है. प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे. इसको लेकर पुलिस सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है.
यूपी के हाथरस में आठ बीघा खेत में लगी आग, मचा हड़कंप
यूपी के हाथरस में आठ बीघा खेत में अज्ञात लोगों ने आग लगाई. गेहूं की कटी फसल में आग लगने से हड़कंप मचा. आग लगने से किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिथरौली गांव का है.
लखनऊ के आउमऊ गांव में मकान में धमाका, दो लोग झुलसे
लखनऊ के आउमऊ गांव में मकान में धमाका मामला सामने आया है. धमाके के बाद फॉरेंसिक टीम जांच को पहुंची. डॉग स्क्वॉयड टीम भी घटना की जांच कर रही. बताया जा रहा है इस दौरान दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को KGMU में भर्ती कराया गया. बता दें धमाके में मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
उन्नाव में रेप अपराधियों ने जेल से छूटने के बाद पीड़िता का घर जलाया
उन्नाव में रेप के मामले में जेल में बंद अपराधियों ने छूटने के बाद रेप पीड़िता का घर जला दिया. और उसको बेरहमी से मारा पीटा. सात माह के दुधमुंहे बच्चे के साथ पीड़िता अपनी बहन को लेकर अस्पताल पहुंची.
बरेली में पुलिस की गोली से युवक की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के परसोना गांव निवासी अयान (20 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस की गोली से अयान की मौत का आरोप लगाया है.बताया जाता है कि सोमवार आधी रात के बाद अयान नकटिया से घर जा रहा था.वह व्यापार के सिलसिले में देर रात घर लौट रहा था.रास्ते में चीता मोबाइल के पुलिसकर्मी मिल गए. उन्होंने अयान को रोकने की कोशिश की. मगर, वह पुलिस की दहशत में नहीं रुका.परिजनों का आरोप है कि अयान देर रात काम से लौट रहा था.उसको चीता मोबाइल के सिपाहियों ने रोकने की कोशिश की.मगर, वह अकेला होने के कारण पुलिस की दहशत में नहीं रुका.पुलिस कर्मियों ने उसको गोली मार दी.
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया अस्पताल में भर्ती, पड़ा हार्ट अटैक
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया अस्पताल में भर्ती. बताया जा रहा है हार्ट अटैक की सूचना पर मेयर को अस्पताल लाया गया. संयुक्ता भाटिया अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराई गईं.