UP Breaking Live: अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी के नेतृत्व में पहली बार आज से 'one-tap-one-free' अभियान शुरू हो रहा है. बता दें कि 'हर घर जल' अभियान का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल के पानी के प्रावधान के साथ-साथ हरित आवरण का विस्तार करना है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2023 9:31 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी के नेतृत्व में पहली बार आज से ‘one-tap-one-free’ अभियान शुरू हो रहा है. बता दें कि ‘हर घर जल’ अभियान का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल के पानी के प्रावधान के साथ-साथ हरित आवरण का विस्तार करना है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गयी है. पेड़ में लगी आग बारिश में भी नहीं बुझ रही थी. हरे पेड़ में बारिश के बीच आग लगने की चर्चा का विषय बन गया. यह घटना सोरांव तहसील के होलागढ़ की है.

अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गयी है. दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे में दो अन्य लोग झुलस गए है. जिनकी इलाज जारी है. भीटी तहसील के सम्मनपुर छितौनिया की घटना बतायी जा रही है.

जालौन में करंट की चपेट में आने से 3 लोग झुलसे

जालौन में करंट की चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए है. टेबलफैन पंखे से जमीन पर करंट उतर गया था. एक दूसरे को बचाने में तीन लोग झुलस गए. तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है. यह घटना कालपी कोतवाली के जोल्हूपुर की बतायी जा रही है.

तालाब में डूबकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर तालाब में डूबकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. युवक ने 2 दिन पहले ही जमीन बेची थी. गांव के ही युवक ने जमीन खरीदी थी. गोताखोरों ने युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिवराजपुर के दरिया निवादा गांव की घटना.

कुशीनगर में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

कुशीनगर में बच्चों के विवाद में महिला की मौत हो गयी है. धारदार हथियार के हमले से महिला की मौत हुई है. महिला के मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. तमकुहीराज थाना क्षेत्र के श्यामपट्टी गांव की घटना है. मौके पर पुलिस मौजूद है. आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

PWD मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में घुसा ट्रक

शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आवास पर बड़ा हादसा होने से बच गया. एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर आवास की बाउंड्री में घुस गया. दीवार, गेट और अंदर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के समय कोई भी परिसर में मौजूद नहीं था.

चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को अंबाला से गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थे.

बदायूं में मिला पेड़ से लटका हुआ युवक का शव

बदायूं से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सहसवान कोतवाली के मोहल्ला शाहबाजपुर के पास का मामला बताया जा रहा है.

फर्रुखाबाद में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट

फर्रुखाबाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की है. इससे पहले भी दबंगों ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर चुके है. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पीड़िता का अरोप है कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी. पीड़ित ने कस्बा इंचार्ज पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. यह मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के महरूपुर राबी का है.

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई के उन्नयन कार्यों की समीक्षा की

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज समीक्षा की. जहां 150 आईटीआई के उन्नयन कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर नाराजगी जताई.

प्रो. एन.जॉन कैम ने किया ट्वीट, कहा- दंगे रोकने के लिए CM योगी को फ्रांस भेजे भारत

फ्रांस को दंगों से बचाने के लिए यूरोप के जाने माने डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है.  प्रो कैम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” भारत को फ्रांस में दंगे की स्थिति से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजना चाहिए. और वे इसे 24 घंटे में ही रोक देंगे.”

अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाकर कार्यकर्ता ने दी बधाई

आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन है. इस खास अवसर पर लखनऊ में सपा पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया गया. जिसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई.

खेल विभाग में दो अधिकारियों का तबादला

उप निदेशक खेल आरएन सिंह यादव को लखनऊ खेल विभाग मुख्यालय से कानपुर स्थानांतरित किया गया. उन्हें ग्रीन पार्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक को कानपुर ग्रीन पार्क से लखनऊ खेल विभाग मुख्यालय भेजा गया है.

गाजियाबाद में श्रीजी बाजार में लगी भीषण आग

गाजियाबाद में श्रीजी बाजार में भीषण आग लग गई. फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लगी. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें पूरा मामला वैशाली सेक्टर 1 का है.

सीएम योगी ने अखिलश यादव को दी जन्मदिन की बधाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. सीएम योगी ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रहेंगे बाराबंकी दौरे पर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज बाराबंकी दौरे पर रहेंगे. सुबह 11:30 बजे लखनऊ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे. 12:30 बजे राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई के आवास जाएंगे. आवास पर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से भेंट करेंगे. दोपहर 1 बजे कार द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज है जन्मदिन

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. अखिलेश यादव 1 जुलाई को पूरे 50 साल के हो गए हैं. इस खास अवसर पर समाजवादी पार्टी के नोताओं ने हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया.

आज से यूपी में शुरू होने जा रही 'हर घर जल' मिशन अभियान

सीएम योगी के नेतृत्व में पहली बार आज से 'one-tap-one-tree' अभियान शुरू हो रहा है.  बता दें कि 'हर घर जल' अभियान का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल के पानी के प्रावधान के साथ-साथ हरित आवरण का विस्तार करना है. प्रदेश में 'हर-घर-जल' योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को नल कनेक्शन के साथ-साथ एक पौधा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Exit mobile version