लाइव अपडेट
सीतापुर में खाना बनाते समय घर में लगी आग, सात लोग झुलसे
सीतापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खाना बनाते समय घर में आग लग गयी. घर में मौजूद 7 लोग आग से झुलस गए. आग लगने से बाइक, गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई. यह घटना LPG सिलेंडर फटने के कारण हुई. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. पिसावां ब्लाक के झांसापुर गांव का मामला बताया जा रहा है.
सीतापुर में धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से किया अलग
सीतापुर में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी. पति का कहना है कि पूर्व प्रधान से पत्नी का अवैध संबंध चल रहा था. पत्नी को मौत के घाट उतार कर पति फरार हो गया. यह घटना थाना तंबौर क्षेत्र के मोल्लापुर गांव की बतायी जा रही है.
लखनऊ में मिला युवती का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका
लखनऊ में संदिग्ध हालत में युवती का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. युवती की गला घोंटकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. बंथरा थाना क्षेत्र में युवती का शव मिला है.
प्रतापगढ़ में टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार आठ लोगों की मौत
यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है. यहां पर टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने मां-बाप से बिछड़ी बच्ची को परिवार से मिलवाया
नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस का सरहनीय कार्य सामने आ रहा है, जहां पर पुलिस ने मां-बाप से बिछड़ी बच्ची को परिवार से मिलवाया है. मासूम को गाजियाबाद से तलाश कर पुलिस लाई. बच्ची मिलने के बाद मां-बाप बेहद खुश हुए.
कानपुर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का यह मामला है.
बदायूं में बाइक सवार कांवडिया ने पैदल चल रहे कांवडिया को मारी टक्कर
बदायूं में बाइक सवार कांवडिया ने पैदल चल रहे कांवडिया को टक्कर मारी. पैदल चल रहे कांवडिया की मौत. बाइक सवार कांवडिया को घायल जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया. भागीरथी तट कछला गंगा घाट से जलभर वापस घर जाते वक्त हादसा हुआ. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा. वजीरगंज थाना क्षेत्र व्यौली मणि गांव के पास बिल्सी मार्ग का मामला.
राजेश कुमार सिंह एसएसपी एटा बनाए गए
यूपी में 2 IPS अफसरों के तबादले हुए. राजेश कुमार सिंह एसएसपी एटा बनाए गए. उदय शंकर सिंह एसपी फतेहपुर बनाए गए.
देवरिया में दबंगों ने महिलाओं और बच्चों को घर में घुसकर मारपीट
देवरिया में एक घर में घुसकर 20 से 25 युवकों ने महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा. इससे दो गांवों के बीच तनाव है. पुलिस ने मारपीट में शामिल 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.हरफोडा़ गांव से ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Tweet
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से मुंबई के लिए हुए रवाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना हुए. विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे. विपक्षी नेताओं से मिलने मुंबई के लिए रवाना.
बदायूं में अनियंत्रित बस यात्री शेड से टकराई, एक की मौत
बदायूं में अनियंत्रित बस यात्री शेड से टकरा गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित किया. भरकुइयां पुलिया के पास हादसा हुआ है.
मुजफ्फरनगर में सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में पासपोर्ट सहायक समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार
यूपी के मुजफ्फरनगर में सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में पासपोर्ट सहायक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पासपोर्ट जारी करने के बदले 5 हजार की रिश्वत मांगने के तीन लोगों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मुजफ्फरनगर में पासपोर्ट सर्विस सेंटर के सहायक अंकुश कुमार और एक निजी व्यक्ति फरहान के रूप में की गई है.
Tweet
IAS अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मण्डलायुक्त बनाया गया
IAS अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मण्डलायुक्त बनाया गया. IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार. IAS उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया. IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया.
सुल्तानपुर में लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की फिर धंसी सड़क
सुल्तानपुर में लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की फिर धंसी सड़क. बारिश से एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन 76 के पास धसी सड़क. कार्यदायी संस्था ने जानकारी मिलने पर त्रिपाल से ढका. सड़क धंसने से आवागमन में खतरा पैदा हो गया.
सावन का पहला सोमवार आज, मेरठ के औघड़नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
आज सावन का पहला सोमवार है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी जगहों पर शिव भक्त अपने अराध्य देव की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. सावन के पहले सोमवार के मौके पर मेरठ के औघड़नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
Tweet
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर में पूजा की गई
उत्तर प्रदेश में सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर में पूजा की गई. शिव भक्त मंदिर में पूजा करते नजर आए. बता दें आज यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है.
Tweet
रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोग झुलसे
रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है इनमें से तीन की हालत नाजुक है. तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. बता दें पूरी घटना पूरे चंदू लाल का पुरवा अम्बारा की है.