लाइव अपडेट
मथुरा के प्रेम मंदिर में संदिग्ध बैग मिला, हड़कंप
मथुरा के प्रेम मंदिर में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है. मौके पर बम स्क्वायड को बुलाया है. मंदिर में सर्च किया जा रहा है. एसपी सिटी एमपी सिंह व सीओ सदर मौके पर पहुंचे. डायल 112 पर पुलिस मिली थी सूचना. सूचना देने के बाद मोबाइल स्विच हो गया.
जिला कारागार में बंद बन्दियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलेगा
जिला कारागार के बंदियों को व्यवसायिक और रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वह सजा पूरी करने के बाद समाज में सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें. इसको लेकर जेल में कई रोजगार और स्वरोजगार स्थापना के लिए प्रशिक्षण का प्रावधान किया जा रहा है. अलीगढ़ के कमिश्नर नवदीप रिणवा ने अवगत कराया है कि जेल में निरूद्ध बन्दियों के प्रशिक्षण के लिए जनपदवार वार्षिक लक्ष्य का निर्धारण किया गया है. अलीगढ़ में 60, एटा में 40, हाथरस में 55 एवं कासगंज में 102 बन्दियों को प्रशिक्षण दिया जाना है
कौशाम्बी में ओझा की चौखट पर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की
कौशाम्बी में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली . उसने ओझा राजू पासी की चौखट पर जान दी. उसे अपहरण के मुकदमे में सुलह होने के लिए बुलाया था. आरोप है कि महिला बेटी के साथ गई थी, ओझा राजू ने बंधक बनाकर ने किया था दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के आरोपी ओझा के खिलाफ पिपरी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला निजामपुर पुरैनी का है.
सीएम योगी ने दिए बिजली जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो. ट्रांसफॉर्मर जलने व तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलम्ब निस्तारण किया जाए.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के घर पहुंचे आजम
पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात उनके घर पहुंचकर की.आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे.आजम खा ने अब्दुल्ला आजम के साथ चंद्रशेखर का हालचाल जाना. इस दौरान राज्य की वर्तमान राजनीति और अन्य मुद्दों पर भी संवाद हुआ.
ATS ने सार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकियों को किया गिरफ्तार
ATS ने यूपी से अंसार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. कश्मीर का रहने वाला रिजवान यूपी में रहकर लोगों को भड़का रहा था. वहीं गोंडा का सद्दाम ओसामा बिन लादेन से प्रभावित होकर उसी के रास्ते पर चलने की तैयारी में था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल डाक सेवा भवन का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के शाहपुर थाने के पास नवनिर्मित रेल डाक सेवा जी डिवीजन, एल 2–पीएच के भवन का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम का आयोजन डाक विभाग की ओर से किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर राज्य संचार मंत्री देवू सिंह चौहान , सदर सांसद रवि किशन शुक्ला सचिव भारतीय डाक विभाग विनीत पांडेय मौजूद हैं.
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री देवुसिंह चौहान जी के साथ गोरखपुर में पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के नवनिर्मित भवन व उप-डाकघर, आरोग्य मंदिर के शिलान्यास और पार्सल हब एवं नोडल डिलीवरी सेंटर के लोकार्पण समारोह में...@devusinh https://t.co/6OAanenZEm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2023
सत्ता में रहने को बीजेपी प्रयोग कर रही : अखिलेश यादव
लखनऊ: एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, "महाराष्ट्र में क्या हो रहा है...पहले मध्य प्रदेश बीजेपी के लिए प्रयोग की जगह थी. अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही महाराष्ट्र उनके प्रयोग की बड़ी जगह बन गया है." आप देखेंगे कि बीजेपी कितने नए प्रयोग करेगी क्योंकि वे सत्ता से बाहर नहीं जाना चाहते...गरीब, दलित और पिछड़े समुदाय को जगह मिले या नहीं, उन्हें सत्ता में जगह मिलनी ही चाहिए..."
आध्यात्मिक - प्रशासनिक दायित्व निभाने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी
गोरखपुर में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उनका यह दौरा प्रशासनिक के साथ-साथ आध्यात्मिक दायित्वों को समर्पित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेल डाक सेवा के नवीन भवन का भी लोकार्पण करेंगे.
पिता सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए : पारुल पटेल
सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी पारुल पटेल ने सनसनीखेज बयान दिया है. पारुल ने कहा है कि पिताजी की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मेरी बहन ने उनके नाम का इस्तेमाल किया. पिता के नाम का इस्तेमाल कर बड़े पद पर पहुंचीं. उन्हें सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए. समाज को जोड़ने का काम हम लगातार कर रहे हैं '.
अनुप्रिया पटेल बोलीं- अमित शाह के कारण भाजपा अपना दल (एस) गठबंधन कामयाब
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने अमित शाह के रणनीतिक कौशल का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी वजह से उन्हें सियासत का चाणक्य कहा जाता है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) और भाजपा एक साथ 2014 से चुनाव लड़ रहे हैं. ये यूपी की राजनीति में सबसे लंबा चलने वाला गठबंधन है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इतने वर्षों तक दोनों दलों के एक साथ चुनाव लड़ने के पीछे गृह मंत्री अमित शाह सबसे अहम वजह है. उनके कारण ये ही गठबंधन बना हुआ है.
सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
मोहसिन रजा बोले- यूसीसी पर मायावती के फैसले का स्वागत
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मोहसिन रजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मायावती ने कहा है कि बीएसपी यूसीसी के खिलाफ नहीं है, हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अल्पसंख्यकों के लिए विकास कार्य किए गए हैं.' यूसीसी लागू करने का उद्देश्य समाज में एकरूपता लाना है"
समाजवादी महिला सभा के पदाधिकारियों की घोषणा
सपा ने रविवार को 'समाजवादी महिला सभा' की जिला अध्यक्ष-महानगर अध्यक्ष एवं जिला महासचिव-महानगर महासचिवों की सूची घोषित की.
आम आदमी पार्टी परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक निकालेगी लालटेन जुलूस
लखनऊ में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी रविवार को प्रदर्शन करने जा रही है. पार्टी नेताओं के मुताबिक बिजली कटौती और महंगी बिजली को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें लालटेन जुलूस निकाल कर पार्टी अपना विरोध जताएगी. दोपहर एक बजे परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहे तक जुलूस निकाला जाएगा. पार्टी नेताओं के मुताबिक बत्ती गुल लालटेन अभियान के तहत ये जुलूस निकाला जाएगा.
मायावती बोलीं UCC नहीं भाजपा के तरीके का विरोध, सभी धर्मों का रखें ध्यान
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा कि वह यूनिफार्म सिविल कोड के विरोध में नहीं हैं. लेकिन भाजपा के तरीके से ऐतराज है. उन्होंने कहा कि अगर संविधान के अनुसार यूसीसी को लागू किया जाए तो बसपा इसका विरोध नहीं करेगी. इस मामले में संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. यूसीसी से जुड़े सभी आयामों पर विचार हो.
सीएम योगी आदित्यनाथ से पर्वतारोही आशा मालवीय ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पर्वतारोही आशा मालवीय ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम योगी ने आशा मालवीय को उपहार स्वरूप एक जिला एक उत्पाद ODOP भेंट कर शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सुंदर भाटी गैंग के दो सदस्य ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. साद मिया खान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ सक्रिय अपराधियों की मुवमेंट इस क्षेत्र में है. इसको लेकर शाम से ही चेंकिंग की जा रही थी. पुलिस ने एक गाड़ी की चेकिंग के लिए कुछ लोगों को उतारा तो उनके पास से अवैध हथियार मिले. इसे देखते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और बैरियर तोड़ते हुए आगे चले गए. एक अभियान चलाते हुए गाड़ी को ट्रेस किया गया. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों बिल्लू फौजी और सत्ते को गोली लगी है. ये माफिया सुन्दर भाटी गैंग के सदस्य हैं. इन लोगों पर कई मुकदमे दर्ज़ हैं. अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
इंजीनियर की कार लूटने वाले बदमाशों की नोएडा पुलिस से मुठभेड़, एक गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से क्रेटा कार और ज्वैलरी लूट के मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि उसे दो साथी फरार होने में सफल रहे. डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि थाना 113 में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी और सामान छीन लिया है. इसमें अभियोग पंजीकृत कर पांच टीमों का गठन किया गया था. रविवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 78 की तरफ से एक गाड़ी आ रही है जिसमें कुछ लोग सवार हैं. पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में नवीन नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे अस्पताल भेजा गया. अन्य दो लोग फरार हैं, उनका तलाश जारी है. जो गाड़ी लूटी गई थी, उसे बरामद कर लिया गया है.
सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे. सीएम रेल डाक सेवा के नए भवन, प्रदेश के अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में से एक गोरखनाथ थाना और एम्स थाना भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वह गुरु पूर्णिमा पर्व के आयोजन और गुर गोरक्षनाथ महोत्सव में शामिल होंगे.
जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर सहित दो की मौत
जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषड़ सड़क हादसा हुआ है. घटना में ट्रक ने आगे जा रहे एक अन्य ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के परखचे उड़ गए और उसमें सवार ड्राइवर और उसके सहयोगी की मौत हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. घटना बुंदेलखंड के एक्सप्रेस-वे के ततारपुर गांव के पास की बताई जा रही है.
बिजनौर की युवती से मुरादाबाद में गैंग रेप, मामला दर्ज
मुरादाबाद में बिजनौर की युवती से गैंग रेप की वारदात सामने आई है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला की है. बताया जा रहा है कि नौकरी लगवाने के नाम पर मुख्य आरोपी ने युवती को मुरादाबाद बुलाया था. इसके बाद दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मुरादाबाद में मामा ने भांजे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
मुरादाबाद में मामा के अपने संगे भांजे की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर बिशनपुर की है, जहां आरोपी मामा ने 25 वर्षीय भांजे शिवम को डंडे से पीट पीट कर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसने शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया. आरोप है कि युवक अपने ही मामा की लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. वह लड़की के अश्लील वीडियो के जरिये उसको ब्लैकमेल करता था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सोनेलाल पटेल की जयंती पर आज अमित शाह लखनऊ में देंगे सियासी संदेश
अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी. कार्यक्रम का आयोजन अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (एस) कर रहा है. इसके जरिए अमित शाह यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी एनडीए की एकता का सियासी संदेश देंगे.