लाइव अपडेट
अमेठी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
अमेठी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 25 लाख रुपये की कीमत का स्मैक भी बरामद किया है. पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. जगदीशपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर को अरेस्ट किया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
महोबा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गयी. गांव के लड़के पर किशोरी के साथ दुष्कर्म आरोप है. जिसके कारण किशोरी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गयी. कबरई थाना के ग्रामीण क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. मामले की जांच पुलिस शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक्शन में, 'लव जिहाद' मामले में 427 केस दर्ज
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक्शन में है. यूपी में 'लव जिहाद' मामले में 2021 से अप्रैल 2023 तक 427 केस दर्ज किए गये है. धर्मांतरण कानून के तहत 833 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नदवा कॉलेज के बाद मनकामेश्वर मंदिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हुए है. यहां पर मनकामेश्वर मंदिर जलाभिषेक किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से नदवा कॉलेज के लिए हुए रवाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से नदवा कॉलेज के लिए रवाना हुए है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 18 जून को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
तौकीर रजा ने लव जिहाद को भगवा लव ट्रैप बताया
मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान सामने आया है. तौकीर रजा ने लव जिहाद को भगवा लव ट्रैप बताया है. तौकीर रजा ने उत्तराखंड में मुसलमानों के पलायन के मुद्दे पर बोले है. उन्होंने कहा कि हमने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है. हमे मजबूर मत करो, उत्तराखंड जाकर सरकार का घेराव करेंगे. मुसलमान यूसीसी की मुखालफत न करें.
लखनऊ के लूलू मॉल पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव
क्रिकेटर कुलदीप यादव आज लखनऊ के लूलू मॉल में पहुंचे हुए है. कुलदीप यादव घरेलू क्रिकेट उत्तरप्रदेश के लिए खेलते हैं. इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के कैरियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 मार्च 20217 को की थी.
मकान का छज्जा गिरने से चार लोग दब गए, एक महिला की मौत
बदायूं से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर मकान का छज्जा गिरने से 4 लोग दब गए. मलबे में दबकर एक महिला की मौत. शटरिंग हटाते समय छज्जा भरभरा कर गिर गया. एक ही परिवार के 3 लोग घायल हुए है. घायलों को एंबुलेंस से सीएससी उसावां भेजा गया. जहां पर इलाज चल रहा है. उसहैत थाना क्षेत्र ग्राम लिलवां का मामला.
आगरा में लापता बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. लापता बच्चे को पुलिस ने बरामद किया है. घर से 13 साल का बादल गायब था. कुछ ही घंटों में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चे को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया.
आरोपी शूटर विजय यादव से चौक थाने में पूछताछ
कोर्ट में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या मामले के आरोपी शूटर विजय यादव से चौक थाने में पूछताछ की जा रही है. इस दौरान आला अफसर मौजूद है. सुरक्षा के लिहाज से थाने को छावनी में तब्दील किया गया.
रायबरेली में तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकरा, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल
रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकरा गयी है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय के पास यह हादसा हुआ है.
गोरखपुर में तेज आंधी ने ली दो बहनों की जान, एक महिला घायल, अस्पताल में इलाज जारी
गोरखपुर के नई बाजार इलाके में रात में आई तेज आंधी के बीच दो बहने छत पर रेलिंग से कपड़ा उतारने गईं थी. इस दौरान छत से नीचे गिर गईं. दोनों की गंभीर स्थिति में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही दूसरी घटना झंगहा इलाके के ब्रह्मापुर गांव में सीढ़ी का दरवाजा बंद करने एक महिला छत पर गई थी. इस दौरान महिला छत से नीचे गिर गई. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
राबर्ट्सगंज में सीएम योगी बोलें- सोनभद्र में बनेगा कृषि विज्ञान केंद्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र का दौरा किया. इस दौरान 414 करोड़ की 217 परियोजनाएं की सौगात दी. रॉबर्टसगंज की जनसभा को सीएम योगी ने संबोधित किया. सीएम योगी बोलें 6 साल पहले शुद्ध पेयजल लोगों के लिए सपना था, आज हर घर नल योजना से घर-घर पानी पहुंच रहा है. अब जल्द ही पाइप से आरओ का पानी आपके घर पहुंचेगा. गरीबों के लिए आवास सपना था, जिसे पूरा किया गया. हर गरीब को आवास, शौचालय और रसोई गैस मिल रहा है. साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना का भी लाभ मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 9 साल में मोदी के नेतृत्व में लंबी दूरी तय की गई, अब वैश्विक मंच पर भारत का मान सम्मान बढ़ा है. आज प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वारावरण है. हर गरीब को शासन की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. आज रामलला का भव्य राम मंदिर बन रहा है. जाति-मजहब की राजनीति करने वालों ने शोषण किया, अब किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. पहले गरीब महिलाओं, युवाओं और किसानों का शोषण हुए, हमारे लिए 25 करोड़ जनता ही परिवार है.
बहराइच में एचडीएफसी बैंक में लगी भीषण आग,
बहराइच के कैसरगंज इलाके में एचडीएफसी बैंक में भीषण आग लग गई. तेज हवाओं की वजह से आग हुई विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट वजह से आग लगी है.
नोएडा में M3M बिल्डर के खिलाफ ईडी ने की कार्रवाई, 2 डायरेक्टर गिरफ्तार
नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के खिलाफ ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एम3एम के 2 और डायरेक्टर बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार किया है. एम3एम कंपनी के मालिक रूप कुमार बंसल समेत तीन को पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. नोएडा में एम3एम के प्रोजेक्ट्स में भी फर्जीवाड़ा मिला है, इसमें नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी के अफसर शामिल हैं. इन पर भ्रष्टाचार के जरिए सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. नोएडा अथॉरिटी के अफसरों पर भी जल्द ही शिकंजा कसने की तैयारी है. फिलहाल तीनों बंसल को ईडी ने जेल में डाला नोएडा में बंसल ब्रदर्स पर हजार करोड़ फ्रॉड का केस दर्ज है.
मिर्जापुर में रिफाइंड तेल से बनी पूड़ी खाने से एक व्यक्ति की मौत
मिर्जापुर जिले में जले हुए रिफाइंड तेल का इस्तेमाल करना जानलेवा साबित हो गया. जिले में शादी के बाद बचे हुए रिफाइंड तेल में बनी हुई पूड़ी खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए. प्रयागराज में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अभी तीन लोगों का इलाज जारी है. गांव में पहुंची चिकित्सकों की टीम दवा का छिड़काव भी किया.
गाजियाबाद में अभियान चलने से एक दिन पहले ही लोगों ने हटाया अतिक्रमण
गाजियाबाद नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते का असर दिखना शुरू हो गया है. कविनगर जोन में शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए तारीख तय की थी, लेकिन इससे पहले ही गुरुवार को लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया और सरकारी जमीन को खाली कर दिया. कविनगर जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि आरडीसी में आरओबी के नीचे अतिक्रमण कर सब्जी बाजार लगाया गया था. इसके अलावा कविनगर डी ब्लॉक में सरकारी ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था. इसके अलावा कविनगर ई ब्लॉक लाल बाहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल के पास भी ग्रीन बेल्ट पर एक चाइनीज वैन खड़ी कर अतिक्रमण किया गया था. अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे. कविनगर जोनल प्रभारी ने बताया कि लोगों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया. अब जो थोड़ा अतिक्रमण बचा है उसे निगम की टीम आज हटाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा आज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह शाम 4.20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से नदवा कॉलेज हसनगंज के लिए रवाना होगा. 5 बजे नदवा विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 5.40 बजे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे. 6.20 बजे चौक स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
कानपुर देहात में पुलिस और दुष्कर्म आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
कानपुर देहात के कोतवाली शिवली के गांव रामगढ़ नहर पुल पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान दुष्कर्म आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर समेत आरोपी घायल हो गए. पुलिस ने घायल आरोपी और इंस्पेक्टर को अस्पताल भेजा है.
सीएम योगी आज सोनभद्र दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम 2 घंटे तक सोनभद्र में मौजूद रहेंगे. जिले को करोड़ों की सौगात मिल सकती है. कई कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे. सुबह 10:25 बजे उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर. 12:30 बजे सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम स्थल का कमिश्नर मुथु स्वामी, डीएम ने किया निरिक्षण.