UP Breaking News Live: बरेली का चौपला चौराहा मणिनाथ- बीसलपुर गणेश चौराहा होगा
UP Breaking News Live Updates in Hindi: आज यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने भी नोएडा में योग किया. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने भी योग दिवस के खास अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: आज यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने भी नोएडा में योग किया. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने भी योग दिवस के खास अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
बरेली का चौपला चौराहा मणिनाथ- बीसलपुर गणेश चौराहा होगा
उत्तर प्रदेश के बरेली के चौराहों को बदलने का सिलसिला कायम है. बुधवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को जोड़ने, और नाथ कॉरिडोर को लेकर सांसद, विधायक, मेयर आदि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
सीएम योगी बलिया में बोले- किसानों के उत्पाद विदेश पहुंचाएगी यूपी सरकार, सीएम
सीएम योगी ने बलिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अन्नदाता किसानों से कहूंगा कि आपकी सब्जी, दाल, आपके द्वारा उत्पादित कोई भी वस्तु हो, उसको प्रदेश-देश और दुनिया के मार्केट में पहुंचाने का कार्य यूपी सरकार करेगी.
प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी फांसी लगाकर जान दी
उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी फांसी के फंदे कर लटककर खुदकुशी कर ली. मृतक जियो मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर था. उसकी दो दिन पूर्व प्रेमिका से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी.मगर, अब प्रेमी ने भी फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी.इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है.
सीएम योगी ने बलिया में ₹3,638.25 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद बलिया में ₹3,638.25 करोड़ की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्रीगण मौजूद रहे. थोड़ी देर में सीएम सभा को संबोधित करेंगे.
जी
अयोध्या में कार सवार नकाबपोशों ने निजी गौशाला में तोड़फोड़ की
अयोध्या में कार सवार नकाबपोशों ने निजी गौशाला में तोड़फोड़ की. नकाबपोशों द्वारा गौशाला तोड़ने का वीडियो वायरल, पांच नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर, रौनाही थाना में पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर, रौनाही थाना क्षेत्र के सुरुवारी गांव का है मामला.
बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश में चलेगा अभियान
Uppcl अध्यक्ष एम देवराज ने उतरेटिया क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. अध्यक्ष ने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बेहतर करने के लिए ओवेरलोडेड लाइन को बदलने व चोरी रोकने के लिए अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए.
मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता जूनियर के यौन शोषण में दौराला से गिरफ्तार
मेरठ: वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को जूनियर के साथ यौन शोषण के मामने में दौराला से गिरफ्तार कर लिया गया है. हाल ही में रमेश चंद गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. स्पेशल सीजीएम कोर्ट में नाबालिग ने उनके खिलाफ बयान दिए थे. इस मामले में अधिवक्ता के साथ दो भाजपा नेताओं के नाम भी सामने आए थे.
योग करने वालों को नहीं आता कभी बुढ़ापा : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारे शास्त्रों की परम्परा कहती है- न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्निमयं शरीरम्. यानि ऐसे व्यक्ति को बुढ़ापा नहीं आता, कोई रोग नहीं पकड़ता, किसी प्रकार की कोई विकृति नहीं आती. वो अपनी असमय मृत्यु को भी नियंत्रित कर सकता है, जिस व्यक्ति ने योग के माध्यम से ऐसा शरीर प्राप्त किया है.
सुल्तानपुर जिला जेल में बंद 2 कैदियों की संदिग्ध मौत
सुल्तानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिला जेल में बंद 2 कैदियों की संदिग्ध मौत हो गयी है. कैदियों की मौत की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों कैदी अमेठी जनपद के रहने वाले थे. यह मामला नगर के अमहट स्थित जिला कारागार का है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने तीन थाना प्रभारियों को किया साइड लाइन
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने तीन थाना प्रभारियों को साइड लाइन किया. SHO बंथरा रहे कुलदीप दूबे को CCTNS प्रभारी बनाया. SHO जानकीपुरम रहे बृजेश त्रिपाठी को DCRB प्रभारी बनाया. SHO आलमबाग रहे बृजेश यादव को सड़क दुर्घटना दावा राहत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया.
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंदा, दो की मौत
यूपी के मथुरा में बड़ा हादसा हो गया है. SP ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार का टायर पंचर हो गया. कुछ लोग पंचर ठीक कर रहे थे, जिस दौरान पीछे से एक इग्निस गाड़ी ने इन्हें टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इग्निस गाड़ी में सवार 4 लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है.
Tweet
वाराणसी में डायल 112 वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
वाराणसी के गाजीपुर नेशनल हाइवे पर चौबेपुर के पास चौबेपुर से वाराणसी की ओर आ रही डायल 112 पुलिस वैन में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है हेड कांस्टेबल संतोष गोंड, कांस्टेबल सोनु मौर्य व चालक राजेश यादव घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
कौशाम्बी में शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम में लगी आग
कौशाम्बी में शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम में आग लग गई. बताया जा रहा है आग लगने से डेढ़ करोड़ों का फर्नीचर एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया. गोदाम के पास निजी अस्पताल भी चपेट में आया. रेस्क्यू कर मरीजों को बचाया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर पाया काबू
आज 2 जन्म प्रमाणपत्र मामले पर कोर्ट में होगी सुनवाई
रामपुर, आज अब्दुल्ला आजम के मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी. 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में आज सुनवाई होगी. अब्दुल्ला आजम की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई होगी. आजम खान समेत पत्नी बेटा हैं केस में अभियुक्त. अब्दुल्ला के गवाह आज कोर्ट में आकर गवाही देंगे. BJP विधायक आकाश सक्सेना ने केस दर्ज कराया था.
यूपी के सोनभद्र में मारकुंडी घाटी में पलटी बस
यूपी के सोनभद्र में बड़ा हादसा हो गया है. वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक बस मारकुंडी घाटी में पलट गई है. बताया जा रहा है करीब 21 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम योगी आज बलिया दौरे पर रहेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ आज बलिया दौरे पर रहेंगे. सीएम बलिया के सिताबदियारा में 3 बजे पहुंचेगे. 3 बजे से 3.30 बजे तक सिताब दियारा बलिया में भ्रमण. 3.30 बजे 4.30 बजे तक महा संसम्पर्क अभियान के अंतर्गत जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा को पुलिस ने लिया हिरासत में
माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी गणेश दत्त मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. रियल स्टेट कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा को चंदन नगर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया और लखनऊ ईडी ऑफिस लेकर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार गणेश को पुलिस ने बार-बार नोटिस दी. लेकिन इसके बाद भी गणेश दत्त मिश्र ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रहा था.
योग दिवस आज
आज योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठन ने इस खास अवसर पर सभी को बधाई दी है.
Tweet
बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज पदाधिकारियों की बुलाई बैठक
बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज बड़ी बैठक बुलाई हैं. आज 10.30 बजे प्रदेश कार्यालय पर बैठक होगी. मायावती ने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई हैं. प्रदेश,मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारी रहेंगे. बसपा अध्यक्ष मायावती बैठक को संबोधित करेंगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया.
Tweet
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में किया योग
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया.
Tweet
योग दिवस आज, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
आज पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस खस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. केशव प्रसाद ने लिखा है व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं। आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥" समस्त देश और प्रदेश वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
Tweet
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शुरू हुआ योग
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शिवाजी मंडपम में योग शुरू हुआ. प्रो आशू रानी के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी, अधिकारी और तमाम छात्र छात्राओं ने योग किया.
आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. सीएम योगी गोरखपुर में हैं. यहां सीएम योगी इस खास अवसर पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दिए हैं. समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं! आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं 'ऊर्जावान व स्वस्थ भारत' के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों.
Tweet
Tweet
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज
आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. देशभर में लोग योग दिवस मना रहे हैं. इस बीच भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने भी नोएडा में योग किया.
Tweet