लाइव अपडेट
UPPCL खराब ट्रांसफार्मर बदलने को वर्कशॉप में युद्धस्तर पर काम
प्रदेश में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्युत विभाग निरंतर कार्य कर रहा है, फॉल्ट व ट्रांसफार्मर ओवरलोड की स्थिति में क्षतिग्रस्त परिवर्तक को शीघ्रतम बदलने के लिए स्टोर व वर्कशॉप में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.
सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत
सोनभद्र के चोपन में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक ही गांव के दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की तुरंत मौत हो गई. 2 लोग झुलस गए. वहीं, झोपड़ी में बैठे 3 लोगों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली से मौत हो गई, साथ ही पेड़ के नीचे बैठे युवक भी झुलस गया. जिसे चोपन सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कुशीनगर में ज्वैलरी की दुकान से दिनदहाड़े लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद
कुशीनगर के जूड़ी चौराहा पर बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान में रखे आभूषण लूट ले गए. लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
लखनऊ में संदिग्ध हालत में नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लखनऊ में नगराम इलाके के इंदिरानहर में 3 दिन से लापता हॉस्टल संचालक का संदिग्ध हालत में शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इधर नगराम पुलिस ने परिजनों को BBD थाने जाने को कहा है. परिजनों ने बताया कि गुमशुदगी के लिए BBD थाने में तहरीर दिया था. मगर पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट नहीं दर्ज किया और न ही ढूंढने का प्रयास किया.
अलीगढ़ में 11 माह की मासूम बच्ची से 12 साल के किशोर ने किया दुष्कर्म, अभिरक्षा में लिया आरोपी
अलीगढ़ के रोरावर इलाके में 11 माह की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में ही रहने वाले 12 वर्षीय आरोपी किशोर को अभिरक्षा में लिया है. वही पीड़ित मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
एग्री मॉल में किसान सीधे अपने फल, सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, उत्पाद की ब्रांडिंग होगी. सही बाजार मिले, इसके लिए जनपद लखनऊ में 'एग्री मॉल' स्थापित किया जा रहा है. एग्री मॉल में किसान सीधे अपने फल, सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे.
प्रतापगढ़ में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
प्रतापगढ़ जनपद में औरंगाबाद नरहरपुर गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. चार लोगों की मौत परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों में दो बेटे एक एक बेटी शामिल है. महिला पति के साथ मुंबई जाना चाहती थी. लेकिन, पति ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकलवाया.
लखनऊ के डालीगंज स्थित गन्ना संघ कार्यालय में लगी आग
लखनऊ के डालीगंज स्थित गन्ना संघ कार्यालय में आग लग गई. बताया जा रहा है प्रथम तल का ऑफिस आग में जलकर राख हो गया. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई दी है. आग में 2 फ्लोर पर लगे AC, लकड़ी के दरवाजे, कुर्सियां जलीं हैं.
योगी आदित्यनाथ पहुंचे चंपा देवी पार्क
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चंपा देवी पार्क पहुंचे. चंपा देवी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 1737 जोड़ें विवाह में बंधेगे.
इटावा के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, कई यात्री घायल
यूपी के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है. एक अनियंत्रित बस पलट गई है. जिसमें 29 यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें 29 को गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
Tweet
यूपी के कौशांबी में यमुना नदी में दो लोग डूबे
यूपी के कौशांबी में यमुना नदी में दो लोग डूब गए हैं. बताया जा रहा है अलग-अलग घाटों पर दोनों लोग डूब गए हैं. कटरी और डेढ़वल घाट पर लोग डूब गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है. दूसरे की तलाश जारी है. एक का शव बरामद किया गया है. दूसरे युवक की तलाश जारी. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का मामला है.
सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. सीएम ने एक एक कर जनता दरबार में पहुंचे लोगों से उनकी समस्या सुनी और उनको भरोसा दिलाया कि हर संभव उनकी मदद की जाएगी. सीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश भी दिया.
Tweet
कानपुर में लाला पुरषोत्तम दास ज्वेलर्स में IT का छापा
ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर IT का छापा जारी है. दिल्ली,NCR,लखनऊ,कानपुर, कोलकाता आदि स्थानों पर छापेमारी जारी है. कानपुर में लाला पुरषोत्तम दास ज्वेलर्स में छापे की सूचना. कानपुर में लेदर प्रोडक्ट कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल पर भी पड़ा छापा. सुबह तड़के IT की टीम छापा मारने पहुंची.
आज लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज लखनऊ दौरा है. रामनाथ कोविंद एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे. यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाक़ात करेंगे. इसके बाद वह आज शाम को ही कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
बहराइच में तीन लोगों की नदी में डूबने से हुई मौत
बहराइच में 3 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की डूबने से मौत हुई. डूब रहे बेटे को बचाने में पिता की भी जान गई. पुलिस ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला। एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से कोहराम. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के सरपंच पुरवा का है.
आज डेढ़ हजार गरीब बेटियों का होगा विवाह, सीएम योगी देंगे सभी को आशीर्वाद
सीएम योगी गोखपुर में हैं. आज यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित भव्य समारोह में डेढ़ हजार गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा। इस आयोजन में सीएम योगी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देंगे
मेरठ में हादसा, अनियंत्रित कार सहित युवक नहर में डूबा
यूपी के मेरठ में अनियंत्रित कार सहित एक युवक गंगनहर में डूब गया. हालांकि पुलिस ने कार गंगनहर से निकाली. लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है मृतक टीचर अजीत का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरा मामला थाना बहसूमा के गंगनहर का है.