लाइव अपडेट
11आइपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिले के कप्तान बदले
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात को 11 आइपीएस का तबादला कर दिया. कई चार रेंज के अधिकारियों को बदला गया है. सात जिलों में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी बदले गए हैं.
एएमयू में शोध छात्रा के यौन उत्पीड़न में प्रोफेसर को क्लीन चिट, बैठक से पहले लीक हुई रिपोर्ट
अलीगढ़ - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक से पहले ही शोध छात्रा उत्पीड़न मामले में जांच रिपोर्ट लीक हो गई. काउंसिल की शनिवार को सर सैयद हाउस में बैठक होनी है. काउंसिल के 20 सदस्य शामिल होंगे. वही वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर आंतरिक शिकायत कमेटी की रिपोर्ट बैठक से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बिहार नये राजनैतिक नवजागरण का काबा बन रहा : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने पटना में महागठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि बिहार नये राजनैतिक नवजागरण का काबा बन रहा. आज यहां दल नहीं देश के नेता मिल रहे हैं. पटना का संदेश यही है कि हम सब लोग मिलकर काम करेंगे मिलकर करके देश को बचाने देश की जनता को और देश कैसे आगे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे.
मुंबई -पुणे में " बम विस्फोट " की धमकी भरे कॉल करने वाला जौनपुर से गिरफ्तार
मुंबई और पुणे में कथित तौर पर "बम विस्फोट" की धमकी भरे कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है. इस व्यक्ति ने कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस को फोन करके कहा था कि शहर और पुणे में "बमबारी" होगी. अधिकारी के मुताबिक, धमकी जारी करते हुए उसने पैसे की भी मांग की थी.
यूपी शिक्षा बोर्ड ने पाठ्यक्रम में सावरकर सहित 50 हस्तियों की जीवनियां शामिल कीं
यूपी शिक्षा बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में विनायक दामोदर 'सावरकर', पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय और राजा राम मोहन राय, सरोजिनी नायडू, भगत सिंह, गौतम बौद्ध, महावीर जैन और स्वामी विवेकानंद सहित 50 महान हस्तियों की जीवनियां शामिल की हैं.
शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में दिव्यांग छात्रों का प्रदर्शन
शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में दिव्यांग छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है. वार्डन के साथ छात्रा की कहासुनी के बाद नाराज दिव्यांग छात्रों ने प्रदर्शन कर दिया है.
विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात
विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बोले -यह एक अच्छी पहल है. बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो. सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें.
Tweet
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पटना, विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पटना पहुंच गए हैं. यहां अखिलेश यादव विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे. पटना में अखिलेश यादव का भव्य स्वागत हुआ. 15 मुख्य विपक्षी पार्टियों के नेता पटना में मौजूद हैं.
कन्नौज में एक लाख का ईनामी अपराधी साइको रेपिस्ट गिरफ्तार
यूपी के कन्नौज में 1 लाख का ईनामी अपराधी साइको रेपिस्ट राम जी वर्मा पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट हुआ है. इस अपराधी पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
विपक्षी गठबंधन बुरी तरह होगा विफल, 2024 में केवल भाजपा सत्ता में आएगी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मीडिया से बोले विपक्षी गठबंधन बुरी तरह विफल होगा और 2024 में केवल भाजपा (सत्ता में) आएगी.
Tweet
मुख्यमंत्री योगी 25 जून को नोएडा दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री योगी का 25 जून को नोएडा दौरे पर रहेंगे. जिला प्रशासन और प्राधिकरण तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. जिले के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक. DM मनीष वर्मा,CP लक्ष्मी सिंह बैठक में मौजूद रहे. अवनीश अवस्थी ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज
आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण दिवस है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने लखनऊ स्थित सिविल हॉस्पिटल में सीएम योगी पहुंचे. यहां सीएम योगी जनसभा को संबोधित किए.
Tweet
Tweet
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण दिवस
आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण दिवस है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है माँ भारती के अमर सपूत, महान राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु उनका बलिदान हम सभी के लिए पाथेय है.
Tweet
मेरठ में दो दोस्त गंग नहर में डूबे
मेरठ में हस्तिनापुर घूमने गए दो दोस्त गंग नहर में डूब गए. देर रात तक पुलिस गोताखोरों ने रेस्क्यू चलाया. गहरे पानी में तेज बहाव के बीच दोनों बह गए. बताया जा रहा है दोनों युवक मेरठ शहर के शेरगढ़ी इलाके के निवासी थे. मवाना के मध्य गंगा नहर में हादसा हुआ है.
मेरठ में पिलर फ्रेम इंस्टॉलेशन के दौरान हाईराइज क्रेन पलटी, चालक घायल
मेरठ के परतापुर में RRTS प्रोजेक्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पिलर फ्रेम इंस्टॉलेशन के दौरान हाईराइज क्रेन पलट गई. हाईराइज क्रेन पलटने से बाल-बाल टूरिस्ट बस बची. पिलर फ्रेम इंस्टॉलेशन के दौरान हादसा हुआ है. पिलर बनाने के लिए लोहे का फ्रेम क्रेन रख रही थी. क्रेन की चपेट में आकर चालक और इंस्ट्रक्टर घायल हो गए. बता दें पूरा मामला परतापुर थाना इलाके का है.
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचेंगे. पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.