UP Breaking News Live: यूपी के शामली में कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला
UP Breaking News Live Updates in Hindi: अम्बेडकरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव मिला है. वहीं रामनगर में ऑटो और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गयी है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: अम्बेडकरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव मिला है. वहीं रामनगर में ऑटो और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गयी है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
यूपी के शामली में थाना भवन में अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला दिया. हादसे में बच्चे, महिला समेत छह लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक सभी लोग गर्मी के चलते घर के बाहर बैठे थे. इस दौरान अनियंत्रित कार ने आकर जोरदार टक्कर मार दी. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कई को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने दोनों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सिपाही 2 युवक बने है. पुलिस भर्ती बोर्ड ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. चयन रद्द मानते हुए दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 2018 की भर्ती में दोनों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाया है. एक की तैनाती कौशांबी में दूसरे की कानपुर पीएसी में है. हुसैनगंज कोतवाली में दोनों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
अमित तिवारी को आजमगढ़ पुलिस ने उठाया
अमित तिवारी को आजमगढ़ पुलिस ले गई है. गैंगेस्टर के वांटेड बताए जा रहे हैं. लखनऊ में होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें पकड़कर ले गई. परिवार को उनके आपराधिक इतिहास और चल रही कार्यवाही के बारे में अवगत करा दिया गया है. वहीं शहर में चर्चा है कि अमित तिवारी को शाम पांच बजे अपार्टमेंट के मेन गेट से बलेरो सवार लोगों ने उठा ले गए. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अमित तिवारी अपार्टमेंट के टावर 1 में फ्लैट संख्या 104 में रहते थे.
रामनगर सड़क हादसे में दो की मौत
रामनगर में ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना रामनगर के सांवल्दे की बतायी जा रही है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव
अम्बेडकरनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. नवविवाहिता की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी. आलापुर थाना क्षेत्र के धनुकारा गांव का मामला है.
मथुरा को कई योजनाओं की सौगात
सीएम योगी मथुरा में जनता को संबोधित कर रहे है. सीएम योगी ने मथुरा को 208 करोड़ की सौगात दी है. सीएम ने 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. बृज क्षेत्र के विकास के लिए कई परियोजनाएं पर काम होगा.
कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 24 जून से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात हो सकती है.
LDA के प्रवर्तन जोन 7 के दस्ते पर हमला
यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर ऐशबाग के पास पंजाब लॉन पर कार्रवाई करने पहुंचा LDA का दस्ता पर हमला किया गया है. लोगों ने मारपीट पर उतारू हो गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
IPS मणिलाल पाटीदार को किया गया बर्खास्त
गृह मंत्रालय ने यूपी कैडर के 2014 बैच के IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है. उनका नाम अब यूपी पुलिस की वेबसाइट से भी हटा दिया गया है. यूपी कैडर के 2014 बैच के अफसर मणिलाल पाटीदार पर गंभीर आरोप लगे थे.
कानपुर में रोडवेज बस ने पिकअप में मारी टक्कर
कानपुर में भीषण हादसा हुआ है. जहां पर रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी है. बस सवार कई यात्री घायल हो गए है. वहीं बस क्षतिग्रस्त हो गयी है. हाइवे पर पलटी पिकअप का रेस्क्यू जारी है. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. यह घटना कानपुर के महराजपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.
आज प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार
आज प्रदेश भर में कर्मचारियों ने सरकारी अस्पतालों में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतें हुई.
सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन का रिहर्सल
सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन का रिहर्सल किया जा रहा है. सेना, वायुसेना की निगरानी में रिहर्सल किया जा रहा है. आपात स्थिति में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग हो सकेगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना का मेगा रिहर्सल.
Tweet
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में भीषण सड़क हादसा, डंपर चालक की मौत
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. बता दें पूरा मामला सरोजनीनगर क्षेत्र के नादरगंज इलाके का है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जनाब हाजी मुबीन अहमद का निधन
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जनाब हाजी मुबीन अहमद का निधन हो गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
Tweet
सुल्तानपुर में हवाई पट्टी का निरीक्षण
रक्षा पीआरओ ने बताया वायु सेना के अधिकारी नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के नियमित प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में विमान संचालन से पहले सुल्तानपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण करते हैं. नियमित प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में और नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के बीच बढ़ते सामंजस्य की दिशा में, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमान संचालन होगा. इस अभ्यास में विभिन्न प्रकार के विमानों जिनमें लड़ाकू विमान, परिवहन और हेलीकॉप्टर शामिल हैं, के भाग लेने की संभावना है.
Tweet
यूपी में 4 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, IPS पदमजा चौहान को बनाया गया ADG फायर
UP में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. जिसमें IPS आशीष गुप्ता को रूल्स एंड मैन्युअल का DG बनाया गया है. IPS तनुजा गुप्ता को विशेष जांच का DG बनाया गया है. IPS पदमजा चौहान को ADG फायर बनाया गया है. IPS राजीव मल्होत्रा को UPSIFS मे DIG की जिम्मेदारी दी गई है.
IIT कानपुर ने 23 जून को क्लाउड सीडिंग के लिए एक परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की
उत्तर प्रदेश के IIT कानपुर ने 23 जून को क्लाउड सीडिंग के लिए एक परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की. यह परियोजना कुछ साल पहले शुरू की गई थी और इसका नेतृत्व IIT कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जाता है.
Tweet
मैनपुरी में एक शख्स ने घर के पांच सदस्यों की हत्या कर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक शख्स ने घर के पांच सदस्यों की हत्या कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में दो भाई, पत्नी, जीजा और दोस्त बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Tweet
आज से सीएम योगी मथुरा के दो दिवसीय दौरे जा रहे
सीएम योगी आज से मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि, श्री बांके बिहारी के दर्शन-पूजन करेंगे. वृंदावन में संत जनों के साथ जलपान करेंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे. ब्रजेश पाठक 11 बजे बेल्थरा रोड, बलिया में जनसभा करेंगे. इसके बाद कुशीनगर के लिए रवाना होंग. ब्रजेश पाठक करीब 1.05 बजे कुशीनगर में जनसभा करेंगे.