लाइव अपडेट
गाजीपुर में संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत के मामले में अधीक्षण अभियंता निलंबित
गाजीपुर में संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत के मामले में अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई MD ने की है. जांच में पता चला कि अचानक बिजली की सप्लाई शुरू होने से लाइमैन की मौत हुई है.
सहारनपुर में करंट लगने से युवक की मौत
सहारनपुर में करंट लगने से युवक की मौत हो गयी है. युवक की मौत कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुई है. घटना के बाद BKU के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की.
बहराइच में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
बहराइच से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है. युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बरानिजाम की है.
हरदोई पुलिस अधीक्षक ने 5 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
हरदोई पुलिस अधीक्षक ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट में चौकी इंचार्ज समेत 2 उपनिरीक्षक और 3 कॉन्स्टेबल का नाम शामिल है. चोरियों का खुलासा नहीं होने पर सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र, हल्का कांस्टेबल दिनेश कुमार, धर्मेंद्र और सुनील को निलंबित किया गया है.
मथुरा में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत
मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर पांच लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 4 पुरुषों और एक महिला की मौत हुई है. वहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है.
पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारियां
सात जुलाई को संभावित पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम को देखते हुए डीजीपी विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार ने मौके का निरीक्षण किया. इस मौके पर गोरखपुर के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. 7 जुलाई को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोरखपुर आना है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 7 जुलाई को ही वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. जिसको लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.
नोएडा में करंट लगने से एक बछड़े की मौत
नोएडा स्थित थाना बिसरख क्षेत्र में सेक्टर-3 केबी ब्लॉक में पिछले हफ्ते कथित तौर पर करंट लगने से एक बछड़े की मौत हो गयी है नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 29 जून को हुई थी. सड़क के किनारे एक गड्ढे में बिजली के तार डाले गये थे. उसमें बारिश का पानी भर गया था. गड्ढे में बछड़े ने पैर रख दिया, जिस कारण बछड़े को करंट लगा.
बरेली में भीषण हादसा, महिला की मौत, दो बच्चे घायल
बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गयी है. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने ट्रक को टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया. वहीं चालक मौके स फरार हो गया. यह हादसा बरेली-नैनीताल हाइवे पर बहेड़ी के ब्युलिया के पास हुआ है.
जयंत चौधरी का भाजपा के साथ जाने से इनकार, विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में ही रहेंगे और विपक्षी एकता वाली अगली बैठक में ज़रूर शामिल होंगे.
अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में SC ने सुनवाई 14 जुलाई के लिए टाली
माफिया अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस मौजूदगी में मौत के मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 14 जुलाई के लिए टाल दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम किसी एक केस की बजाय व्यवस्था की खामियों पर सुनवाई करना चाहते हैं.
मथुरा में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत, कई घायल
मथुरा में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गई. ट्रैक्टर सवार गोवर्धन से परिक्रमा कर लौट रहे थे. पूरा मामला फरह थाना क्षेत्र के रैपुरा जाट के पास का है.
सीएम योगी दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित सभी गुरुओं की विधि विधान से पूजा करने के बाद, मंदिर परिसर स्थित दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपने शिष्यों को आशीर्वचन से अनुग्रहित किया.
मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल
यूपी के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि लोग कई घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारी। फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है. पूरा मामला मंसूरपुर कोतवाली के एनएच 58 का है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा के पास नहीं है विकास की दृष्टि
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे यूपी की शान. इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान दे सरकार.
Tweet
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शिकोहाबाद के नगला खंगर इलाके अंतर्गत 68 माइल स्टोन पर एक बोलेरो ट्रक से टकरा गई. हादसे में अपहृत बेटी की मां मीना की मौत हो गई. जबकि सात घायल हो गए. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जाएंगे हैदराबाद
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हैदराबाद जाएंगे. यहां अखिलेश यादव और केसीआर के बीच मीटिंग होगी. KCR-RJD के नेता के बीजेपी के संपर्क में की चर्चा होगी. बीजेपी के एक मंत्री ने संपर्क में होने का दावा किया है.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने मंदिर में की पूजा अर्चना
सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरक्ष पीठाधीश्व और मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ परिसर स्थित समाधि मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में पहुंचकर बछड़ों को गुड़ खिलाया.
Tweet
आज है गुरु पूर्णिमा, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
आज गुरु पूर्णिमा है. इस खास अवसर पर सीएम योगी ने ट्वीट कर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने लिखा सभी प्रदेश वासियों को 'गुरु पूर्णिमा' की हार्दिक शुभकामनाएं! पूज्य गुरुजनों के मार्गदर्शन और सान्निध्य में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की यात्रा सुफलित होती है. सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!
Tweet
इनामी रत्नेश पांडेय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
50 हजार का इनामी रत्नेश पांडेय को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. दरअसल यूपी एसटीएफ ने गोंडा से रत्नेश को गिरफ्तार किया है. बता दें रत्नेश पर पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट में वांछित था.
सीएम योगी आज गुरु पूर्णिमा के दिन महंथ अवैद्यनाथ की करेंगे पूजा
सीएम योगी आज गोरखपुर में हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन भोर में सीएम गुरु गोरक्षनाथ, महंथ अवैद्यनाथ की पूजा करेंगे. पंथ के सभी गुरुओं की पूजा करेंगे. मुख्यमंत्री 10.30 बजे दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार पहुंचेंगे. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में शिष्यों को आशीर्वाद देंगे. 3 बजे के बाद CM गोरखनाथ थाने जाएंगे.गोरखनाथ थाने, एम्स थाने का लोकार्पण करेंगे. गोरखनाथ थाना भवन 17 करोड़ 10 लाख के लागत से बना है. एम्स थाना भवन 5 करोड़ 41 लाख की लागत से बना है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 जुलाई को जाएंगे अयोध्या
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 जुलाई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव 12.30 बजे दोस्तपुर रघुपुर जाएंगे. स्वर्गीय गंगा सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. चंदन सिंह यादव के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद अखिलेश यादव 1.15 बजे रौनाही जाएंगे. फिरोज खान गब्बर के आवास जाएंगे. बता दें कि फिरोज खान गब्बर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हैं. फिरोज खान के आवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. इसके बाद 2.15 बजे अंगूरी बाग कॉलोनी जाएंगे. यहां जय शंकर पांडे की पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे. जबकि 3 बजे मकबरा स्थित एसएन सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. स्व. वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.