12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंच गए हैं. लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में जनसभा करेंगे. 76 फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 76 फ्लैट बने. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के हरिगोविन्द सिंह इण्टर कालेज के पीछे बाइपास पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही सीओ सीटी कुलदीप गुप्ता समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है. उधर गोलीबारी के वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

कानपुर देहात में पत्नी चली गई बहनोई के घर तो पति ने फांसी लगा दी जान

पत्नी बिना बताए बहनोई के यहां रांची झारखंड चली गई. ये बात पति (संग्रह अमीन) को नागवार गुजरी की बेटे को फोन किया और बात करते करते फांसी लगा ली. बेटे ने तत्काल यूपी 112 डायल किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी काटकर नीचे उतारा तब तक मौत हो गई. मृतक अजय सिंह गौर (45) रूरा के रहने वाले थे. अजय वर्ष 2016 में मैथा तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात हुए थे. तहसील परिसर में बने आवास में वह रह रहे थे. उनकी पत्नी सुधा सिंह व पुत्र निशांत सिंह तथा कार्तिक सिंह व पुत्री शालिनी सिंह रूरा में रह रहे हैं. निशांत व कार्तिक एक कंपनी में दवा कंपनी में नौकरी कर रहे हैं जबकि अजय सिंह तहसील परिसर में रह रहे थे.

कौशांबी में किसान के खेत से मिले मुगल कालीन सिक्के, एसडीएम ने लिया कब्जे में

कौशांबी में सिराथू तहसील के अटसराय गाव में खेत समतलीकरण करा रहे किसान के खेत में मुगल कालीन कीमती धातु से सिक्के मिले हैं. ग्रामीणों की सूचना पर तहसील अफसरों ने मौके पर जांच कर एक सिक्के को अपने कब्जे मे लिया है, जबकि 2 अन्य सिक्के गांव के अज्ञात युवक लेकर फरार हो गए. एसडीएम सिराथू ने एक सिक्के को अपने कब्जे में लेकर डीएम सहित पुरातत्व विभाग के अफसरों को जानकारी दी है. इलाके की सुरक्षा व खुदाई के लिए आला अफसरों के निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है.

अयोध्या में सपा के पूर्व MLC लीलावती कुशवाहा और उनकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला

अयोध्या में थाना कैंट के लाला पुरवा कौशलपुरी में समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी व महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा और उनकी दो पुत्रियों पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हमीरपुर में क्रेशर कारोबारी की कार रोककर परिवार से लूटपाट

हमीरपुर में क्रेशर कारोबारी के परिवार की कार को रोककर बदमाशों ने की मारपीट. लाखों रुपये मूल्य के लूट कर ले गए गहने. कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर महोबा जाते समय हुई दुस्साहसिक वारदात. बीएमडब्ल्यू समेत दो वाहनों में क्रेशर कारोबारी का जा रहा था परिवार. अज्ञात बदमाशों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की शुरू की जांच.

नोएडा में दुकानदार की पिटाई मामले में 2 दारोगा और एक सिपाही सस्पेंड

नोएडा में चौकी इंचार्ज और उसके साथियों को अंडा खिलाने में हुई देरी तो दुकानदार की पिटाई कर दी. साथ ही जमकर तोड़फोड़ की. सेक्टर-76 चौकी सोरखा पर तैनात चौकी इंचार्ज OP सिंह और उसके साथियों ने दुकानदार को पीटाई कर दी थी. चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश सिंह, दारोगा आवेश मालिक, कांस्टेबल मानवेन्द्र कुमार को पुलिस आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया. डीसीपी नोएडा ने तीनों के खिलाफ दिए जांच के आदेश दिया है.

यूपी में 20 जुलाई से 16 जनवरी तक छह स्थानों पर होगी सेना भर्ती रैली- मुख्‍य सचिव बोले

उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक की अवधि में छह स्थानों पर सेना भर्ती रैली होगी, यह जानकारी मुख्‍य सचिव ने शुक्रवार को एक बैठक में दी.

शुक्रवार को यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में अग्निपथ योजना के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 20 जुलाई, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक की अवधि में प्रदेश के फतेहगढ, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी एवं गोरखपुर में अग्निवीर योजना के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इन जनपदों में होने वाली सेना भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जायें.

उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के दौरान कांवड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो रही है अतः इससे सम्बन्धित जिलों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये, जिससे कांवड़ यात्रा और भर्ती रैली सकुशल संपन्न हो सके.

उन्होंने कहा कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए.

लखनऊ एयरपोर्ट से अबू धाबी और दुबई के लिए चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत

लखनऊ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जुलाई से अबू धाबी और दुबई के लिए चार और उड़ानें शुरू होंगी. एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि यह चारों दैनिक सीधी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाएंगी.

लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए अबू धाबी नया गंतव्य होगा, जबकि इंडिगो एयरलाइन 12 जुलाई से दुबई के लिए अपना परिचालन फिर से शुरू करेगी. पिछले महीने, लखनऊ हवाई अड्डे ने दम्मम के लिए दो उड़ानें जोड़ी और अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ, लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएंगी.

लखनऊ एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अबू धाबी से लखनऊ की उड़ान 03:25 बजे पहुंचेगी. लखनऊ-दुबई उड़ान 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और दुबई-लखनऊ उड़ान 22:20 बजे पहुंचेगी.

अब यूपी के शिक्षा विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के बीएसए बदले गए

यूपी में 20 से ज्यादा जिलों के बीएसए बदले गए हैं. हरदोई, सीतापुर, जालौन, लखीमपुर खीरी, मथुरा, अमेठी, आजमगढ़, फतेहपुर, रामपुर, फर्रूखाबाद, अलीगढ़ जैसे जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं. जबकि प्रशिक्षण संस्थानों के वरिष्ठ प्रवक्ता पदों के स्तर पर भी तबादले किए गए हैं. देखें शिक्षा अधिकारियों के तबादले की लिस्ट.

श्रवण कुमार गुप्ता महराजगंज के नए BSA बने

वीके शर्मा सहायक उप शिक्षा निदेशक SCERT लखनऊ

वीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़

मनीराम सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़

अतुल कुमार तिवारी वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान गोंडा

आशीष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी

अमरीश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद बने

प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र बने

कल्पना जायसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान औरैया

कल्पना सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बरेली

सचिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बागपत

लालजी यादव वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर

संतोष कुमार उपाध्याय बीएसए मऊ बनाए गए

आकांक्षा रावत बीएसए बागपत बनाई गईं

अमित कुमार सिंह बीएसए संतकबीरनगर बनाए गए

आलोक सिंह बीएसए हमीरपुर बनाए गए

मोनिका बीएसए अमरोहा, दिनेश कुमार BSA एटा बनाए गए

जितेंद्र कुमार गौड़ बीएसए आगरा बनाए गए

विनीता बीएसए सहारनपुर, रामपाल सिंह BSA ललितपुर

विजय प्रताप सिंह BSA हरदोई बनाए गए

कीर्ति मंडलीय मनोवैज्ञानिक विज्ञान केंद्र मेरठ बनीं

संतोष सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती

शैलेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी

हरीशचंद्र नाथ विधि अधिकारी SCERT लखनऊ बनाए गए

कुमार गौरव प्रवक्ता समूह ख CTI लखनऊ बनाए गए

अतुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ

विमलेश कुमार सहायक उप निदेशक MDM लखनऊ बने

विपिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज

विश्व दीपक विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ बने

विमल कुमार मंडलीय मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान केंद्र बरेली

राहुल पवार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान नोएडा बने

गीता वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मेरठ बनीं

अर्चना गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर

राम प्रवेश बीएसए जालौन, प्रेमचंद्र यादव BSA गोंडा

अजीत कुमार BSA मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह BSA सीतापुर

लक्ष्मीकांत पांडेय BSA बुलंदशहर, प्रवीण कुमार तिवारी BSA खीरी

श्रवण कुमार गुप्ता BSA महाराजगंज, सुनील दत्त BSA मथुरा

संगीता सिंह बीएसए उन्नाव, संजय कुमार तिवारी BSA अमेठी

संजय सिंह बीएसए बरेली, समीर बीएसए आजमगढ़ बने

चंद्र प्रकाश बीएसए कौशांबी, पंकज यादव बीएसए फतेहपुर

उपेंद्र गुप्ता बीएसए हाथरस, संजीव कुमार बीएसए रामपुर

मनीष कुमार सिंह बीएसए बलिया, गौतम प्रसाद BSA फर्रूखाबाद

ओपी यादव बीएसए गाजियाबाद, राकेश कुमार सिंह BSA अलीगढ़ 

Up Breaking News Live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
Up breaking news live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी 1
Up Breaking News Live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
Up breaking news live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी 2
Up Breaking News Live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
Up breaking news live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी 3
Up Breaking News Live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
Up breaking news live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी 4
Up Breaking News Live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
Up breaking news live: जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी 5

चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले पर अखिलेश बोले- पुलिस किसी को अरेस्ट नहीं कर पाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- अब तक पुलिस किसी को अरेस्ट नहीं कर पाई है, अपराधी कहां पकड़े जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कौन सुरक्षित है ये बड़ा सवाल. सबसे ज्यादा BJP के लोगों ने कब्जे किए है. रजिस्ट्री चेक करो, BJP वालों की जमीन फर्जी मिलेगी. छीनने और लूटने का काम BJP सरकार में हुआ है.

कन्नौज में वाहन ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, दो की मौत

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बता दें पूरा मामला थाना तालग्राम क्षेत्र के सर्विस रोड पर के पास का है.

सीएम योगी ने किया फ्लैटों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में गरीबों के लिए मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बने फ्लैटों का उद्घाटन किया.

सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, लूकरगंज में गरीबों को देंगे घर की चाबी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद 76 फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 76 फ्लैट बने.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज होगा घोषित

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो जाएगा. शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से चेक किए जा सकते हैं. इसके साथ ही, बीयू ने उत्तर प्रवेश बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2023 देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर एक्टिव कर दिया है.

यूपी कारागार विभाग में जेलरों के तबादले, पकंज कुमार सिंह का लखनऊ ट्रांसफर

यूपी कारागार विभाग में जेलरों के तबादले हुए हैं. प्रदेश के 17 जेलर एक से दूसरी जगह भेजे गए. सतीश चंद्र त्रिपाठी बस्ती से इटावा पहुंचे. पकंज कुमार सिंह का खीरी से लखनऊ ट्रांसफर. राजेश कुमार सिंह आगरा से मुजफ्फरनगर पहुंचे. शैलेंद्र प्रताप सिंह का बिजनौर से प्रयागराज ट्रांसफर किए गए.

यूपी में वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले

यूपी में वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसमें राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं. विनीत कुमार सिंह ADM एफआर गोरखपुर बनाए गए हैं. अंजनी कुमार सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर बनाए गए हैं. मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाए गए हैं. गुलाब चन्द्र ADM प्रशासन मुरादाबाद बनाए गए हैं. शुभी काकन ADM प्रशासन लखनऊ बनाई गईं हैं. सिद्धार्थ सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाए गए हैं. राकेश सिंह एडीएम FR लखनऊ,अरुण सिंह ADM बाराबंकी बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में समाजवादी पार्टी जुट गई है. आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव सपा कार्यालय में बैठक करेंगे. जातीय जनगणना, सामाजिक रथयात्रा को लेकर बैठक होगी. समाजवादी पार्टी यूसीसी को भी मुद्दा बनाएगी.

आगरा में सड़कों पर रील बनाने का सिलसिला जारी

आगरा में सड़कों पर रील बनाने का सिलसिला जारी है. लग्ज़री गाड़ियों में युवाओं का रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. तेज आवाज में एक साथ हॉर्न बजाकर फर्राटा भरते हुए नजर आए.

बांदा में कार और ट्रक में टक्कर, 6 लोगों की मौत

बांदा में एक तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कार में करीब 8 लोग सवार थे. जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए 3 लोगों में से एक की मौत हो गई और बाकी 2 की हालत गंभीर है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचेंगे. लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में जनसभा करेंगे। 76 फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 76 फ्लैट बने. भूमि कब्जा मुक्त कराकर गरीबों के आवास बने. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट बने. सीएम योगी 768 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। 226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण. 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास. योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल. फ्लैटों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी 20 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे दोपहर 12.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें