23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking Live: कानपुर देहात में केमिकल फैक्ट्री के टैंकर में लगी भीषण आग, 6 से अधिक दमकल कर्मी घायल

UP Breaking News Live Updates in Hindi: लखनऊ के इंदिरा नहर में शव मिलने से सनसनी मची. डैम के पास एक अज्ञात शव मिला है. वहीं उन्नाव में नहाने गए युवक की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

कानपुर देहात में केमिकल फैक्ट्री के टैंकर में लगी भीषण आग

कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर केमिकल फैक्ट्री के टैंकर में भीषण आग लगी है. टैंकर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. टैंकर से टैंक में केमिकल निकालते समय आग लगी है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग बुझाते समय केमिकल भरा टैंकर फट गया. जिससे दमकल कर्मी समेत 6 से अधिक लोग घायल हो गए है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है.

आजमगढ़ आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत

आजमगढ़ आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना गांव के सिवान में पशु चराते समय हुई है. सीएम योगी ने मृतक आश्रितों को 4 लाख मुआवजे देने की घोषणा की है. यह हादसा मेंहनगर के मोहम्मदपुर नियामतपुर में हुआ है. गाजीपुर के शादियाबाद और ज़मानिया क्षेत्र कुल 4 मौत की खबर है. मरने वालों में 10 साल का बच्चा भी शामिल है.

औरैया में बिजली के करंट से पुलिस कर्मी की मौत

औरैया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर बिजली के करंट की चपेट में आने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी है. पुलिसकर्मी फायर बिग्रेड में तैनात था.

पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की अयोग्यता के मामले पर हुई सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की अयोग्यता के मामले पर सुनवाई की. सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई को है. इससे पहले गाजीपुर स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत 4 साल की सजा सुनाई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सीएम ने काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.

अखिलेश यादव ने जिला टॉपर को भेट किया लैपटॉप

अखिलेश यादव ने अयोध्या में 10 वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली मिस्कत नूर, पुत्री मुफ्ती मोइनुद्दीन, काज़ी-ए-शहर को लैपटॉप भेंट किया. इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

यूपी बोर्ड ने निर्धारित किया एडमिशन तिथि

यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेश भर के 27000 से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश 5 अगस्त तक होंगे. इसके साथ ही हाई स्कूल कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी में सफल विद्यार्थियों के 11वीं में प्रवेश 20 अगस्त तक होंगे. वहीं 10वीं और 12वीं का परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक जमा किया जाएगा.

उन्नाव में ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंदा, दोनों की मौत

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर ट्रक ने बाइक सवार मामा भांजे को रौंद दिया है. सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. भाग रहे ट्रक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के कस्बे की है.

कानपुर में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गयी. फैक्ट्री के अंदर मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फैक्ट्री में हंगामा करने लगे. फजलगंज क्षेत्र के इंडिया फॉर्मेट फैक्ट्री की घटना है.

लखनऊ के इंदिरा नहर में शव मिलने से मची सनसनी

लखनऊ के इंदिरा नहर में शव मिलने से सनसनी मची. डैम के पास एक अज्ञात शव मिला है. सूचना पर मौके पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें पूरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम का है.

सपा नेता शिवपाल यादव बोले- ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद की बातों को कोई भरोसा नहीं

सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद हल्के लोग हैं, इनकी बात का कोई भरोसा नहीं, चुनाव आने पर दुकान चलाते हैं. हम ऐसे लोगों से मिलते भी नहीं. BSP भाजपा की B टीम है, भाजपा से मायावती को डर लगता है. समाजवादियों का इतिहास हम डरते नहीं. पत्रकारों के सवाल पर B टीम तोड़ेंगे-SPY ने कहा- एक बार तो तोड़ ही चुके हैं, समय आने पर देखेंगे !! 2024 की रणनीति अखिलेश के साथ मिलकर बनाएंगे. भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराने का काम करेंगे. शरद पवार, नेता जी जैसी राजनीति करते हैं, महाराष्ट्र में वो वापसी करेंगे.

उन्नाव में नहाने गए युवक की गंगा नदी में डूबकर मौत

उन्नाव में नहाने गए युवक की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई. गंगा नहाने के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूबा. शोर मचाने पर गोताखोरों ने निकाला बाहर. बाहर निकाले पर युवक को मृत घोषित किया गया. पूरा मामला बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ घाट का है.

सीएम योगी गोरखपुर में बोले- 'डबल इंजन की सरकार जनहित में कार्य कर रही

सीएम योगी आज गोरखपुर में हैं. सीएम अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम बोले स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया. गरीब को आज 5 लाख तक का मुफ्त इलाज. आयुष्मान योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज 'डबल इंजन की सरकार जनहित में कार्य कर रही'.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल आज, गोरखपुर से पहुंची लखनऊ

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज ट्रायल हुआ है. गोरखपुर से लखनऊ तक हो ट्रायल रहा है. वंदे भारत लखनऊ पहुंच गई है. पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन का आज ट्रायल रहा. शाम को फिर गोरखपुर के लिए रवाना ट्रेन होगी.

गोरखपुर से उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण

गोरखपुर से उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण हुआ है. PCS सुरेश राय SDM गोरखपुर से SDM सोनभद्र, PCS पवन कुमार SDM गोरखपुर से SDM बाराबंकी, PCS पंकज दीक्षित SDM गोरखपुर से SDM बहराइच, PCS विनय पांडेय SDM गोरखपुर से SDM मुरादाबाद भेजे गए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- अब समय आ गया है कि समान नागरिक संहिता देश में लागू हो

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा शुरू से ही देश में समान नागरिक संहिता पर विचार करती रही है. अब समय आ गया है कि समान नागरिक संहिता देश में लागू हो. पीएम मोदी के कार्यकाल में प्रतिव्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है, लोगों का जीवन स्तर बढ़ा है...ऐसे समय में सबको साथ लाने के लिए समान नागरिक संहिता की बहुत आवश्यकता है.

आज से सावन शुरू, श्रद्धालु अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते आए नजर

आज सावन का पहला दिन है. इस खास अवसर पर श्रद्धालु 'सावन' महीने के पहले दिन अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं.

हापुड़ में बैटरी स्क्रैप की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

हापुड़ में अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में भीषण आग लगी. बताया जा रहा है बैटरी स्क्रैप की फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है. आग से फैक्ट्री में खड़ी 3 गाड़ियों जलकर राख. गाड़ियों में भरा सामान भी जलकर खाक हुआ. आग लगने से आसपास में भगदड़ मची. फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका. दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.

लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धंसने से हादसा, कार गड्ढे में गिरी

लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धंसने से हादसा. सिटी स्टेशन की ओर से आ रही कार गड्ढे में गिरी. गड्ढे में गाड़ी गिरने से कार सवार बाल-बाल बचे. सड़क धंसने से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल.

सीएम योगी आज गोरखपुर में मंदिर में किया रुद्राभिषेक

सीएम योगी आज गोरखपुर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर में सावन मास के पहले दिन रुद्राभिषेक किया. रुद्राभिषेक के बाद सीएम ने हवन किया. सीएम ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.

सीएम योगी आज गोरखपुर में लगाएंगे जनता दर्शन

आज सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन है. यहां मुख्यमंत्री योगी जनता दर्शन लगाएंगे. सीएम 10.30 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे. 68 स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए किट देंगे. बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला अब स्मार्टशाला होगी. स्कूलों को LED टीवी तकनीकीपूर्ण TLM की किट का वितरण. संपर्क फाउंडेशन द्वारा TLM किट उपलब्ध कराए जा रहे.

आगरा में कार और टेंपो के बीच भिड़ंत, पांच लोगों की मौत, कई घायल

आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. मौके से कार चालक फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार टेंपो में महिला बच्चों सहित नौ लोग थे सवार. सभी मृतक थाना खेरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. बता दें यह घटना थाना खेरागढ़ के जियो पेट्रोल पंप के पास हुई है.

झांसी में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग,  इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला समेत चार की मौत

झांसी के सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, बंद कोचिंग सेंटर और स्पोटर्स की दुकान आ गई. जिसमें इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि अभी 18 लोग लापता हैं. इस आग से 35 से 40 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी मंगलवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव 12.30 बजे दोस्तपुर रघुपुर जाएंगे. स्वर्गीय गंगा सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. चंदन सिंह यादव के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद अखिलेश यादव 1.15 बजे रौनाही जाएंगे. फिरोज खान गब्बर के आवास जाएंगे.  बता दें कि फिरोज खान गब्बर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हैं. फिरोज खान के आवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. इसके बाद 2.15 बजे अंगूरी बाग कॉलोनी जाएंगे. यहां जय शंकर पांडे की पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे. जबकि 3 बजे मकबरा स्थित एसएन सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. स्व. वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें