लाइव अपडेट
69000 शिक्षक भर्ती में बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने खारिज की ईडब्लूएस आरक्षण की मांग वाली याचिका
69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईडब्लूएस आरक्षण की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इसका कारण बताया है कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 मई 2020 में शुरू हुई थी. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण (EWS) 31 अगस्त 2020 को लागू हुआ था. इसलिए पुरानी भर्ती पर ये आक्षण लागू नहीं होगा.
यूपी के 2.12 करोड़ परिवारों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल-सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 'हर घर नल-हर घर जल' के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है. जल जीवन मिशन के शुरू से पूर्व मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी. अब 02.12 करोड़ से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ है. शेष घरों को भी पाइप्ड पेयजल की सुविधा के कार्य को समयबद्धता के साथ चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाए.
फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 13 मार्च को सुनाई जाएगी सजा
पूर्व विधायक व बाहुबली मुख्तार अंसारी को 36 साल पुराने मामले में दोषी करार दिया गया है. वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने फर्जी लाइसेंस मामले में सुनवाई के बाद उन्हें दोषी करार दिया है. कोर्ट सजा 13 मार्च को सुनाएगी.
ला मार्टिनियार बॉयज के 11 शिक्षक बर्खास्त, प्रिंसपल की कार्रवाई
ला मार्टिनियर बॉयज के प्रिंसिपल और शिक्षकों के बीच विवाद बढ़ गया है. प्रधानाचार्य सी मैकफारलैंड ने तालाबंदी, पोस्टर जलाने औश्र अनुशासनहीनता के आरोप में 11 शिक्षक बर्खास्त किए हैं. इसमें 9 सीनियर असिस्टेंट, 2 मिडिल स्कूल के टीचर हैं.
यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 16 से 31 मार्च तक
यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक होगा. दसवीं में 1 करोड़ 76 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन होना है. इसके लिए 94 हजार 802 परिक्षकों को नियुक्त किया गया है. इंटर की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन होगा. इसके लिए 52 हजार 295 परिक्षकों को नियुक्त किया गया है. प्रदेशभर में दसवीं के लिए 131 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैंं. इंटर के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
फिरोजाबाद डीएम उज्ज्वल कुमार हटाए गए, कई अन्य IAS के तबादले
फिरोजाबाद डीएम उज्ज्वल कुमार को हटाकर नगर विकास में विशेष सचिव बनाया गया है. रमेश रंजन विशेष सचिव कौशल विकास को DM फिरोजाबाद बनाया गया. अरुण प्रकाश विशेष सचिव को MSME, ईशा प्रिया को विशेष पर्यटन, शेष नाथ विशेष सचिव गन्ना से PWD बनाया गया है.