लाइव अपडेट
बीएसपी ने नगीना से सुरेंद्र पाल को दिया टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. नगीना में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में सुरेंद्र पाल को प्रत्याशी बनाया गया है.
1 करोड़ 12 लाख भक्तों ने किये श्रीरामलला के दर्शन
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दो माह पूरे हो रहे हैं. इसके साथ ही यहां दर्शन-पूजन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. 22 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक 1 करोड़ 12 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान रामलला के दर्शन किए हैं. मंदिर में रोजाना एक से सवा लाख रामभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
गोरखपुर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, पूछताछ के लिए ले गए थे थाने
गोरखपुर के गोला थाने में एक युवक विनय कुमार पांडेय की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. पुलिस उसे छेड़खानी के केस में पूछताछ के लिए ले गई थी. देर रात युवक की तबीयत खराब हो गई्. उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने सीएचसी पर हंगामा किया. इसके बाद शव रखकर गोला चौराहे पर प्रदर्शन किया. रात लगभग ढाई बजे गोला एसओ अवधेश मिश्रा और चौकी इंचार्ज सहित 10 से अधिक पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्रतापगढ़ में फर्नीचर व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था
यूपी के प्रतापगढ़ में फर्नीचर व्यपारी नईम की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्याकर दी. नईम बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तब ये घटना हुई. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
इटौंजा टोल प्लाज पर पुलिस ने 27.55 लाख रुपये कैश पकड़ा
लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के दौरान लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान इटौंजा टोल प्लाजा से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या UP 32 KM 5164 से 27,55,500 रुपये बरामद किए हैं. नागपुर के रहने वाले कपिल आहूजा के पास से ये रुपये बरादम हुए हैं. पुलिस ने कैश जब्त करते हुए आईटी डिपार्टमेंट को सूचना दी है.
इटौंजा टोल प्लाज पर पुलिस ने 27.55 लाख रुपये कैश पकड़ा
लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के दौरान लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान इटौंजा टोल प्लाजा से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या UP 32 KM 5164 से 27,55,500 रुपये बरामद किए हैं. नागपुर के रहने वाले कपिल आहूजा के पास से ये रुपये बरादम हुए हैं. पुलिस ने कैश जब्त करते हुए आईटी डिपार्टमेंट को सूचना दी है.
आगरा में छह साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, रिश्ते का चाचा गिरफ्तार
आगरा में छह साल की पल्लवी की लाश एक खेत में मिली है. वो 18 मार्च को लापता हो गई थी. बुधवार को खेत में में उसकी लाश मिली है. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी रिश्ते का चाचा और उसका दोस्त है. फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया. पहले गला घोंटा, फिर बच्ची के चेहरे पर केमिकल डाला. बच्ची की फैमिली फिरौती देने को तैयार थी. लेकिन इससे पहले आरोपी हत्या कर चुके थे.