लाइव अपडेट
राजभवन पहुंचे सभी भावी मंत्री, कुछ देर में होगा शपथ ग्रहण
योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कुछ देर में होगा. सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर, रालोद से अनिल कुमार, बीजेपी से दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा राजभवन पहुंच चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई मंत्री भी राजभवन पहुंच चुके हैं.
यूपी कैबिनेट विस्तार शाम 5 बजे, राजभवन ने जारी किया कार्यक्रम
योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार शाम 5 बजे होगा. राजभवन ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र जारीकर दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी से सुनील शर्मा, दारा सिंह चौहान, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, रालोद से अनिल कुमार को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
शाहजहांपुर में एसपी ऑफिस के सामने युवक ने लगाई आग
यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने एसपी ऑफिस के सामने पहुंचकर आग लगा ली. बताया जा रहा है कि पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वह पुलिस थाने गया था. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की. इससे आहत युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगा लिया.
सीएम योगी ने खराब मौसम से सर्वाधिक प्रभावित नौ जिलों को जारी किए 23 करोड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले तीन दिनों में खराब मौसम से अन्नदाताओं की क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए 23 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है. यह धनराशि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित नौ जनपदों के लिए जारी की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत विभाग को तत्काल अन्नदाताओं के खातों में धनराशि भेजने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कार्य लगभग पूरा हो गया है. सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है.
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायक सीएम आवास पहुंचे
योगी मंत्रिमंडल का आज मंगलवार को विस्तार होगा. मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को सीएम आवास बुलाया गया है. रालोद से अनिल कुमार, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी से साहिबाबाद से सुनील शर्मा, बीजेपी से दारा सिंह चौहान को 1 बजे सीएम आवास पहुंचने के निर्देश मिले थे. अनिल कुमार, ओम प्रकाश राजभर सीएम आवास पहुंच चुके हैं.
यूपी में महिला पुलिसकर्मी अब नहीं करेंगी संतरी व ऑफिस ड्यूटी
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार का महिला पुलिस कर्मियों को लेकर अहम फैसला किया है. अब महिला पुलिसकर्मी संतरी एवं ऑफिस ड्यूटी नहीं करेंगी. उन्हें बीट पर तैनात किया जाएगा.
यूपी में ग्रीन हाइड्रोजन नीति होगी लागू, कैबिनेट ने दी मंजूरी
यूपी ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू होगी. कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है. इसे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है. इसी के तहत यूपी सरकार ने नीति को मंजूरी दे दी है.
नमो भारत रैपिड रेल का लोकार्पण कल, दिल्ली से मेरठ तक का सफर होगा आसान
दिल्ली से मेरठ तक का सफर और आसान होगा. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से बुधवार को नमो भारत रैपिड रेल का लोकार्पण करेंगे. रैपिड रेल दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक संचालित की जाएगी. कुल 34 किलोमीटर का स्ट्रेच खोला जाएगा. मेरठ साउथ स्टेशन तक अगले 2 महीने में रैपिड रेल का विस्तार होगा.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा हटाई गई
यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले की गाज डीजी रेणुका मिश्रा पर गिरी है. उन्हें पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. बोर्ड की जिम्मेदारी आईपीएस राजीव कृष्णा को दी गई है. उनके पास निदेशक सतर्कता अधिष्ठान का भी चार्ज है.
लखनऊ के केजीएमयू में मरीज सर्जिकल वार्ड की छत पर चढ़ा, हड़कंप
लखनऊ में KGMU के सर्जिकल वार्ड की छत पर एक मरीज के चढ़ जाने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा था. चौक थाने के एक सिपाही ने तत्परता से युवक की जान बचा ली गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यूपी में आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सहयोगी पार्टियों से बनेंगे चार नए मंत्री
सीएम याेगी की कैबिनेट में चार नए मंत्री आज शपथ ले सकते हैं. राजभवन में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी में शामिल दारा सिंह चौहान, सुभासपा कोटे से ओम प्रकाश राजभर, रालोद से एक कैबिनेट व एक राज्य मंत्री के शपथ लेने की संभावना है. दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर कई महीने से मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं. रालोद को हाल ही में एनडीए में शामिल होने के ईनाम के रूप में मंत्री पद मिल रहा है.