लाइव अपडेट
रामलला आ गए हैं और अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है- सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में 'संकल्प की सिद्धि' कार्यक्रम में कहा कि हमारा अन्नदाता किसान जब आपस में मिलता है तो राम-राम कहता है. आज अयोध्या में रामलला भी आ गए हैं और प्रदेश के अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है. उत्तर प्रदेश में सभी कार्य श्रीराम का नाम लेकर चल रहा है, इसलिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
पोलिंग बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी मतदाता सूची, 9 व 10 मार्च का दिन रखें याद
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने 09 व 10 मार्च 2024 को प्रत्येक बूथ (ग्राम पंचायत स्तर तथा वार्ड स्तर) पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाए. जिससे कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना समय से पंजीकरण करा लें. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पढ़े जाने का व्यापक प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पूर्व से ही किया जाए. 09 व 10 मार्च को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 02 बजे के मध्य मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी.
पोलिंग बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी मतदाता सूची, 9 व 10 मार्च का दिन रखें याद
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने 09 व 10 मार्च 2024 को प्रत्येक बूथ (ग्राम पंचायत स्तर तथा वार्ड स्तर) पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाए. जिससे कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना समय से पंजीकरण करा लें. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पढ़े जाने का व्यापक प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पूर्व से ही किया जाए. 09 व 10 मार्च को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 02 बजे के मध्य मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी.
सुभासपा के अरविंद राजभर घोसी से NDA के प्रत्याशी
सुभासपा के अरविंद राजभर घोसी से NDA के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. अरविंद राजभर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं. 2014 में घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की थी. यहां से हरि नारायण राजभर ने जीत हासिल की थी. 2019 में बीएसपी-एसपी गठबंधन से इस पर जीत हासिल की थी.
यूपी लोकसेवा आयोग ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा स्थगित की
यूपी लोक सेवा आयोग ने 17 मार्च 2024 को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने इसका नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही जुलाई में परीक्षा होने की संभावना जताई है.
यूपी लोकसेवा आयोग ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा स्थगित की
यूपी लोक सेवा आयोग ने 17 मार्च 2024 को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने इसका नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही जुलाई में परीक्षा होने की संभावना जताई है.
पूर्व आईएएस राज प्रताप सिंह बने यूपी नए निर्वाचन आयुक्त
पूर्व आईएएस राज प्रताप सिंह को यूपी नया राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है.
पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त
यूपी के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 10 सूचना आयुक्त भी बनाए गए हैं. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा सुधीर कुमार सिंह, मो. नदीम, गिरजेश कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पदुम नारायण द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश, राजेंद्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना आयुक्त बनाया गया है.
6800 सीटों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी के शिकार अभ्यर्थियों ने गुुरुवार को शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का फिर से घेराव किया. 6800 सीटों पर भर्ती आरक्षण में गड़बड़ी के कारण भर्ती नहीं हो पाई है. इसको लेकर अभ्यर्थी दो साल से प्रदर्शन कर रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में आग, दो फ्लैट जलकर राख
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में गुरुवार को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि 16 एवेन्यू सोसायटी के दो फ्लैट इस आग में जलकर राख हो गए. आग लगने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया. कई टावर धुएं से भर गए. लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की जानकारी दी है. आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका है.
व्यास जी तहखाने की छत पर नमाजियों के जाने पर रोक मामले में सुनवाई आज
ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी तहखाने की छत पर नमाजियों के जाने पर रोक के मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि तहखाने की छत पर लोगों जमावड़े के कारण छत से पत्थर का टुकड़ा पूजा स्थल में विग्रह के पास गिरा था. इससे किसी को चोट लग सकती है. साथ ही छत में दरार और पानी रिसने की बात भी कही गई है.