लाइव अपडेट
समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बसपा के गुड्डू जमाली, आजमगढ़ को जीतने की कवायद
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट जीतने की कवायद शुरू कर दी है. बसपा से 2019 में प्रत्याशी रहे गुड्डू जमाली बुधवार को सपा में शामिल हो गए. 2019 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2.66 लाख वोट मिले थे. इसके चलते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद यादव 8679 वोट से दिनेश लाल यादव निरहुआ से हार गए थे. इस बार अखिलेश यादव फिर से आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, इसलिए उनकी जीत को आसान बनाने के लिए ये कवायद हो रही है.
सपा में शामिल होंगे बसपा के गुड्डू जमाली, आजमगढ़ को जीतने की कवायद
समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट जीतने की कवायद शुरू कर दी है. बसपा से 2019 में प्रत्याशी रहे गुड्डू जमाली को बुधवार को सपा में शामिल हो रहे हैं. 2019 में गुड्डू जमाली को 2.66 लाख वोट मिले थे. इसके चलते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद यादव 8679 वोट से दिनेश लाल यादव निरहुआ से हार गए थे. इस बार अखिलेश यादव फिर से आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, इसलिए उनकी जीत को आसान बनाने के लिए ये कवायद हो रही है.
यूपी में आईएएस के तबादले, रजनीश दुबे बने चेयरमैन राजस्व परिषद
यूपी में छह आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. रजनीश दुबे को राजस्व परिषद चेयरमैन बनाया गया है. राजशेखर एमडी जल निगम ग्रामीण, BL मीना को प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम, राजेश सिंह को प्रमुख सचिव सहकारिता, रवींद्र कुमार को प्रमुख सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास और विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाए गए हैं.
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के अंतर्गत 3,077 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. इस मौके पर व ₹173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1,459 आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास भी करेंगे.