लाइव अपडेट
कन्नौज में मतगणना स्थल के बाहर मचा भारी बवाल
कन्नौज में मतगणना स्थल के बाहर मचा भारी बवाल. भाजपा और बसपा के समर्थकों में हुई जबरदस्त झड़प. पुलिस किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लेने में कामयाब रही.
सीतापुर में बीजेपी प्रत्याशी के पति ने की निर्दलीय उम्मीदवार के एजेंट से मारपीट
सीतापुर में बिसवां नगर पालिका के बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी के पति ने निर्दलीय प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के एजेंट से मारपीट की है. मतगणना के दौरान रिकॉउंटिंग के लिए बीजेपी प्रत्याशी प्रार्थना पत्र गया था, इस दौरान निर्दलीय अध्यक्ष के उम्मीदवार के एजेंट से आपसी विवाद के दौरान हाथापाई हो गई. पुलिस ने दोनो को खदेड़ कर मामला शांत करवाया.
गाजियाबाद में सिलेंडर रिफिलिंग गोदाम में हुआ विस्फोट
गाजियाबाद में एक सिलेंडर रिफिलिंग गोदाम में विस्फोट के बाद आग लग गई. सूचना पर मौक पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि आग बुझा दी गई है, 2-3 मकानों में आग फैल गई थी, 20-25 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं. फिलहाल किसी तरह की हताहत की ख़बर नहीं है.
सीएम योगी बोले- पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ BJP सफल
नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है. 17 नगर निगमों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी उन सभी नगर निगमों में बहुमत प्राप्त करने में सफल हुई है.
बलरामपुर में सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के छोटा धुसाह में सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल गोली मारकर आत्महत्या कर ली. विवेक वर्मा 2020 बैच का सिपाही था. वह किराए के मकान में रहता था. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं. सिपाही की चुनाव में प्रेक्षक के साथ ड्यूटी लगी थी.
KGMU में डॉक्टर को काटने वाला कुत्ता मिला मरा हुआ, एक दिन में काटा था 7 लोगों को
लखनऊ के KGMU में डॉक्टरों को काटने वाले कुत्ते को नगर निगम की टीम पकड़ने गई तो वह पहले से मरा मिला. यूरोलॉजी विभाग के पास कुत्ते का शव पड़ा था. उसका शव रस्सी से बांधा था. आरोप हैं कि कुत्ते को डॉक्टर-कर्मचारियों ने पीट कर मार डाला. हालांकि KGMU प्रशासन ने कुत्ते को मारने की बात से साफ इनकार किया है. मामले में नगर निगम की टीम जांच शुरू कर दी है.
बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
बदायूं में इस्लामनगर थाना के चिचैटा गांव में विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के खातिर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप
रायबरेली के बछरावां थाना कद रामपुर मोहिद्दीनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे खून से लथपथ वृद्ध का शव मिला है. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पहुंच गई है. हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
लखनऊ में बीसीसी टावर की दसवीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
लखनऊ में बीसीसी टावर की दसवीं मंजिल से एक छात्र कर गिरकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र अभिषेक अपने दोस्तों संग टावर में मौजूद था, घटना के बाद साथी मौके से फरार हो गए. अभिषेक, हसनपुर खेवली का रहने वाला था. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम छात्र की मौत के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
लखनऊ में मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त, पल-पल पर रहेगी नजर
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आज लखनऊ में नगर निगम चुनाव की मतगणना है. इसको लेकर लखनऊ पुलिस द्वारा सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतगणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थी को मतगणना केन्द्र पर फोन या किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है. वहीं आज शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
नोएडा में जमानत पर बाहर आई दबंग महिला ने गार्डरूम में घुसकर मचाया उत्पात
नोएडा के थाना सेक्टर 113 इलाके में जमानत पर बाहर आई दबंग महिला ने पुरुष गार्डों को जमकर पीटा और तोड़फोड़ किया. जिसके बाद गाली-गलौच और मारपीट करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.