लाइव अपडेट
पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार
पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी का आज बुधवार को बड़हलगंज के मुक्तिधाम पर सरयू नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. पंडित हरिशंकर तिवारी ने मंगलवार की शाम 7:30 बजे उन्होंने धर्मशाला बाजार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी. बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे गोरखपुर के धर्मशाला स्थित उनके आवास से शव यात्रा निकाली गई. जो उनके पैतृक गांव बड़हलगंज के टांडा पहुंचीं. जहां मौजूद लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया. उसके बाद उनके पार्थिक शरीर को बड़हलगंज स्थित नेशनल पीजी कॉलेज में रखा गया. जहां पर जन सैलाब उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचा था. जिसके बाद बड़हलगंज मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. पंडित हरिशंकर तिवारी के बड़े पुत्र भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी ने उन्हें मुखाग्नि दी.
पत्नी से झगड़ा कर होमगार्ड ने लगायी फांसी
हरदोई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पत्नी से झगड़ा कर होमगार्ड ने फांसी लगा ली है. होमगार्ड का शव छत से लटका हुआ मिला है. परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. यह घटना माधौगंज थाना के रुइयापुरवा की बतायी जा रही है.
नोएडा से करीब 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा में करीब 300 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है. इसके साथ ही ड्रग्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. सभी आरोपी अफ्रीकी मूल के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बागपत से पांच शातिर चोर गिरफ्तार
बागपत से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया है. इनके पास से दो तमंचे और एक बोलेरो भी बरामद हुआ है.
बरेली में किसान से रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के हाथमडा गांव निवासी किसान दलजीत सिंह की फसल बर्बाद हो गई. इसकी जांच पड़ताल करने के बाद लेखपाल को रिपोर्ट लगानी थी. मगर, लेखपाल धर्मेंद्र सिंह ने किसान दलजीत से रिपोर्ट लगाने के बदले में रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत किसान ने पिछले दिनों एंटी करप्शन से की. शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार दोपहर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया.
सहारनपुर में संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव
सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. संदिग्ध हालत में छत से लटका एक विवाहिता का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना सहारनपुर गंगोह थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव की बतायी जा रही है.
कानपुर में तपिश और उमस ने किया बेहाल
कानपुर में बुधवार को भी गर्मी से लोग बेहाल रहे. दोपहर के बाद हवा की दिशा बदलने से फिर लू चलने लगी. इससे पहले उमस भरी गर्मी बनी हुई थी. उतार-चढ़ाव भरे इस मौसम में जब तपिश बढ़ी तो लोग गर्मी से बेहाल हो गए. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मई माह में 14 को केवल एक बार पारा 40 के पार गया है. मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 72 घंटों के लिए तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं मंगलवार को रात का तापमान 21.8 डिग्री पर आ गया. उमस दिन में हो रही है और इसकी वजह नमी है.
मायावती का भाजपा पर हमला, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 17 मई को बुलाई बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक. उन्होंने कहा कि इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है. इसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुटना होगा. इसके लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक आयोजित की गई है.
नोएडा में 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, अफ्रीकी मूल के 9 नागरिक गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने ड्रग्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. ड्रग्स की ये बड़ी खेप बीटा-2 थाना क्षेत्र में पकड़ी गई. सीपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में 200 करोड़ की 48 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि यूपी में ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स रिकवरी है. इसमें 100 करोड़ कीमत का रॉ मैटेरियल भी बरामद किया गया है. मौके से अफ्रीकी मूल के 9 नागरिकों को अरेस्ट किया गया है.
बसपा के मेरठ मंडल के पूर्व प्रभारी प्रशांत गौतम निष्कासित, निकाय चुनाव में हार के बाद कार्रवाई
नगर निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी के पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मेरठ मंडल के पूर्व प्रभारी प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. मेरठ के बीएसपी जिला अध्यक्ष मोहित आनंद ने पत्र जारी करते हुए प्रशांत गौतम के पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी है.
मुख्तार अंसारी एमपी एमएलए कोर्ट से दोषमुक्त करार
मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 2009 में दर्ज मामले में दोष मुक्त करार दिया है. कोर्ट ने बुधवार को ये फैसला सुनाया. कोर्ट के फैसले से मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत मिली है.गाजीपुर के थाना मुहम्मदाबाद में 2009 में वीर हसन द्वारा 307 के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें मुख्तार अंसारी नामजद अभियुक्त नहीं थे. विवेचना के दौरान 120 बी के तहत मुख्तार अंसारी को इस मामले में नामजद किया गया. इस मामले में मुख्य अभियुक्त सोनू यादव बरी हो चुका है. अब मुख्तार अंसारी को भी राहत मिली है.
बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का निधन
अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का लखनऊ में निधन हुआ. जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे. इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे. वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.
निकाय चुनाव में हार के बाद अखिलेश की बैठक, नेता दे रहे रिपोर्ट
निकाय चुनाव के नतीजों के बाद लखनऊ में सपा मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को बैठक कर रहे हैं. इसमें गोरखपुर क्षेत्र के नेताओं की बैठक चल रही है. इसमें प्रत्याशी और प्रभारी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. गोरखपुर से मेयर प्रत्याशी रहीं काजल निषाद मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी नेता निकाय चुनाव को लेकर अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं. इसमें हार की वजह बताई गई है. बैठक में रामअचल राजभर, लालजी वर्मा भी मौजूद हैं.
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 मई से
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी) के स्नातक (ग्रेजुएशन) और परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएशन) के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 मई से शुरू होंगे. इसके बाद 20 मई से एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी महाविद्यालय (कॉलेज) में मुख्य परीक्षा शुरू हो जाएंगी.
कासगंज में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कासगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ. हादसे में पति सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पत्नी और एक बेटा गंभीर रुप से घायल है.पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना ढोलना क्षेत्र के नगला खंगार के पास की है.
अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य से नगर आयुक्त नाखुश, रात्रि निरीक्षण में मिली कई खामियां
अलीगढ़ नगर आयुक्त ने मंगलवार देर रात्रि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी. निर्माण कार्य में कम लेबर मिलने पर नगर आयुक्त हुए नाखुश दिखे. वहीं, उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की हिदायत दी है.
तिवारी हाता से 10 बजे निकलेगी पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की शव यात्रा
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की शव यात्रा गोरखपुर में तिवारी हाता से सुबह 10 बजे निकलेगी. तिवारी हाता गोरखपुर से नौसढ़, बाघागाड़ा, महावीर छपरा, डवरपार, बेलीपार, कसिहार, कौड़ीराम ,भलुवान, गगहा, मझगांवा, हाटा, साउंखोर होते हुए ये उनके पैतृक गांव टांड़ा बड़हलगंज पहुंचेगी. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
एनआईए की आतंक-नशीले पदार्थ के तस्करों को लेकर कई जगह छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंक-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टरों के गठजोड़ मामलों में यूपी सहित छह राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है एनआईए ने वर्ष 2022 में इसे लेकर मामला दर्ज किया था. इसी को लेकर देश भर में छापेमारी की जा रही है. लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में भी एनआईए की टीम संदिग्श की तलाश में पहुंची.
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, पहली पाली में परीक्षा दे रहे छात्र
Tweet
आगरा में मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर महिला से 22 लाख की ठगी
आगरा में मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर 22 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने कॉल कर प्रतिबंधित ड्रग्स की तस्करी में जेल भेजने की धमकी दी थी. ब्लैक मेल कर युवती से रकम जमा कराई गई, इसके बाद पीड़ित ने आगरा कमिश्नर से शिकायत की. युवती ने ऑनलाइन सामान मंगाया था, इसके बाद ब्लैक मेल करने का मामला शुरू हुआ. पीड़ित न्यू आगरा क्षेत्र की निवासी है. मामले में आगरा कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
गाजियाबाद में सपा मीडिया सेल केे विवादित ट्वीट पर एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा गया है. पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से गाजियाबाद में थाना प्रभारियों के स्थानांतरण पर जाति विशेष को तरजीह देने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े गिए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने मामले में साहिबाबाद थाने में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
गोंडा में पुलिस कस्टडी में वकील की मौत, दारोगा सहित दो कांस्टेबल निलंबित
प्रदेश के गोंडा जनपद में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में एक दारोगा साहित दो कांस्टेबल निलंबित कर दिए गए हैं. एएसपी शिवराज प्रजापति ने बताया कि पुलिस हिरासत में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद एक आरोपी वकील राजकुमार लाल श्रीवास्तव की अस्पताल में मौत हो गई. वह एक जमीन घोटाले के मामले में आरोपी था. मामले में एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है, जांच जारी है.
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू
यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित करायी जाएंगी. मदरसा परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह के 8 बजे से शुरू होगी और 11 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और शाम को पांच बजे तक होगी.
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का गोरखपुर में आज होगा अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर एक बजे गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा. प्रदेश सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम गोरखपुर में निधन हो गया. उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल सहित कई नेताओं ने शोक जताया है. निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई. हरिशंकर तिवारी करीब दो साल से बीमार चल रहे थे.
सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा सहित तीन पर एफआईआर
महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी सहित तीन अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है. थाना जाजमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ रंगदारी और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता नसीम आरिफ ने सपा विधायक के चाचा इश्तियाक सोलंकी, आदिल रशीद, शकील बेग, सब्बर हुसैन के खिलाफ धारा 386,506 के तहत थाना जाजमऊ में एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले भी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर इसी प्लॉट में आग्जननी व कब्जा करने के मामले पर कार्रवाई की गई थी.