16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: मुरादाबाद जिले के भोजपुर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा है. एक बजे सीएम योगी बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे. जहां निकाय चुनाव के मद्देनजर बैठक करेंगे. बारी बारी प्रत्येक जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. फिलहाल सीएम जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

मुरादाबाद  में कपड़े के गोदाम में भीषण आग

यूपी के मुरादाबाद जिले के भोजपुर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई है. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह ने लोगों को महंगे उपहारों का लालच देकर और उनसे उच्च कस्टम ड्यूटी का भुगतान करवाकर उन्हें ठगा. गिरोह में 7 पश्चिम अफ्रीकी और 1 भारतीय नागरिक शामिल हैं.

कोरोना के 245 नये रोगी मिले, 105 रोगी संक्रमण मुक्त

लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 245 नये रोगी पाये गये हैं. टूडियागंज-11, सिल्वर जुबली-16, इन्दिरानगर-17 अलीगंज-29, सरेाजनीनगर-29, आलमबाग-31, चिनहट-38, एनके रोड-38 तथा गोसाईगंज में पांच नये रोगी मिले हैं. अच्छी खबर यह है कि 105 रोगी कोविड संक्रमण से स्वस्थ हो गये हैं. लखनऊ में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 1027 हो गयी है. चिकित्सकों की सलाह है कि कोविड-19 से बचाव के लिए वृद्ध एवं बच्चों को भीड़- भाड़ वाले जगहों से बचने की सलाह दी जा रही है. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने को कहा गया है.

प्रयागराज में पार्षद पद के उम्मीदवार राजकुमार रज्जू कांग्रेस से निष्कासित , पुलिस ने एफआइआर कर हिरासत में लिया

प्रयागराज में पार्षद पद के उम्मीदवार राजकुमार रज्जू कांग्रेस से निष्काषित, पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर हिरासत में लिया

कांग्रेस ने प्रयागराज में पार्षद पद के उम्मीदवार राजकुमार रज्जू को बाहर कर दिया है. वहीं पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में ले लिया है. उन पर आरोप है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद को दफन करने बाद कब्र पर झंडा रखा था. पुलिस इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर रही है.

भाजपा नगर निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी मजबूत कानून व्यवस्था और अभूतपूर्व विकास के मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ेगी. निकाय प्रमुख के साथ भाजपा के बहुमत का बोर्ड भी बनवाना है. भाजपा नगर निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी. सीएम ने बुधवार को गोरखपुर मंडल के 52 निकायों में प्रचंड जीत के लिए सभी जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. निकाय चुनाव की तैयारियों का जाना हाल. मुख्यमंत्री गोरखपुर के दौरे पर हैं.

भीषण गर्मी के चलते सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक खुलेंगे स्कूल

राजधानी लखनऊ के स्कूली बच्चों को राहत मिल गयी है. भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया है. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक खुलेंगे. कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक खुलेंगे. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

सगी बहनों की गला घोंटकर हत्या, साड़ी के फंदे से कसा मिला गला

गोंडा में छप्पर में सो रहीं दो सगी बहनों की मंगलवार की रात साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. भोर में करीब साढ़े तीन बजे मां पानी पीने के लिए उठी तो उसने बेटियों को आवाज लगाई. जब बेटियों की तरफ से जवाब नहीं आया तो वह छप्पर में पहुंची वहां दोनों का गला घोंटा पाया गया. हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर छानबीन की. घटना छपिया थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर खैरहवा घाट झलहना की है.

हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी खारिज

हेट स्पीच मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किल बढ़ गयी हैं. एमपी- एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले में उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. अब्बास ने विधान सभा चुनाव के दौरान अधिकारियों को हिसाब करने की धमकी दी थी.

असद के मोबाइल से पिस्टल लोड करने का वीडियो मिला, पुलिस लाइन में होगा अतीक- अशरफ के हमलावरों का मेडिकल

अतीक अशरफ के हत्यारों का प्रयागराज पुलिस पुलिस लाइन में ही मेडिकल करायेगी. पुलिस डाक्टरों को लेकर पुलिस लाइन पहुंची है. सुरक्षा के कारण यह कदम उठाया गया है. वहीं पुलिस को असद के मोबाइल से उस पिस्टल को लोड करने का वीडियो मिला है जिससे उमेशपाल की हत्या में गोली चलायी गयी थी.

आकांक्षा दुबे का मौत से पहले का वीडियो सामने आया, रोते हुए बोलीं मौत के लिए समर सिंह होगा जिम्मेदार

आकांक्षा दुबे का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. इसमें वह अपनी मौत के लिए समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में आकांक्षा रोते हुए नजर आ रही हैं. वह कह रही हैं पता नहीं मुझसे क्या गलती हो गयी. अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं.

अलीगढ़ में गंगा स्नान गये  दो भाइयों की डूबने से मौत, हिरासत में लिए गए दोस्त 

अलीगढ़ में जन्मदिन पर गंगा नहाने गए दो भाइयों की नदी में डूबकर मौत हो गई. देहली गेट इलाके के रहने वाले दोनों भाई चार दोस्तों के साथ अनूप शहर स्थित राजघाट पर गंगा नहाने गए थे. गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को निकाला गया. परिवार ने संदेह जताते हुए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. अनूपशहर पुलिस ने डूबने वालों के दोस्तों को ने हिरासत में ले लिया है.

तय स्थान पर हों धार्मिक कार्यक्रम, न शुरू हो कोई नई परंपरा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के क्रम में गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा व स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार जी द्वारा सभी एडीजी ज़ोन, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी/एसपी आदि के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

अतीक अशरफ हत्याकांड, शाहगंज एसओ समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस कस्टडी में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चार दिन बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर दी. लापरवाही बरतने पर शाहगंज थाने के पांच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. शाहगंज एसओ अश्वनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेटर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं.

यूपी के कौशाम्बी में अनाज मंडी में भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

यूपी के कौशाम्बी में अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें पूरा मामला सैनी थाना के अझुवा अनाज मंडी का है.

लखनऊ में 13 दिनों में कोरोना से चौथी मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं. लखनऊ केजीएमयू में भर्ती एक महिला की कोरोना से मौत हो गई.

यूपी के उरई स्टेशन पर रेलवे टीटी और पुलिसकर्मियों में मारपीट

यूपी के उरई स्टेशन पर एक बार फिर रेलवे टीटी और पुलिसकर्मियों में मारपीट. आरोपबिना टिकट पुलिस कर्मियों ने टीटीई के साथ मारपीट किया.

अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह निलंबित

अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में पहला निलंबन. जिसमें शाहगंज इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह निलंबित किया गया.

अतीक अहमद गैंग के शूटर असद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

अतीक अहमद गैंग के शूटर असद कालिया को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि असद पर 50 हजार रुपए का इनाम था. उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था असद

यूपी के पीलीभीत में स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, चालक गिरफ्तार

यूपी के पीलीभीत में छात्रा को ट्रक ने रौंदा. बताया जा रहा है सड़क पार करते समय छात्रा को ट्रक ने रौंदा. घायल छात्रा को CHC से हायर सेंटर भेजा गया. चालक और ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लिया. बता दें पूरा मामला थाना बरखेड़ा इलाके के खादी आश्रम का है.

मुजफ्फरनगर में विद्युत भंडार केंद्र में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

यूपी के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है विद्युत भंडार केंद्र में भीषण आग लग गई है. आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है. तेज हवा के चलते आग केंद्र में फैल गई है.फिलहाल मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. मौके पर DM और पश्चिमांचल विद्युत विभाग की MD मौजूद हैं. बता दें पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सुजडू का है.

पुलिस ने मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लिया, आडियो हुआ वायरल

अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के बाद वायरल हुए दो आड‍ियो के आधार पर पुल‍िस ने लखनऊ से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लिया है. पुल‍िस आड‍ियो के आधारा पर उमर-इमरान संग कनेक्शन भी खंगाल रही है.

यूपी के एटा में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

यूपी के एटा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें खड़ी कैंटर में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी.पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. थाना मलावन क्षेत्र के छछैना के पास घटना हुई है.

अतीक अशरफ हत्याकांड, तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड अर्जी मंजूर

सीजीएम कोर्ट ने आरोपी की कस्टडी रिमांड अर्जी मंजूर की. अतीक और अशरफ हत्याकांड में तीनों आरोपियों को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

अतीक-अशरफ हत्याकांड का मामला. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज

माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड का मामला. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज. एसआईटी ने सुरक्षाकर्मियों के बयान दर्ज किए. धूमनगंज थाना प्रभारी के भी बयान दर्ज किए गए. 20 पुलिसकर्मियों के SIT ने बयान दर्ज किए हैं.

अतीक और अशरफ की हत्या- तीनों आरोपियों आज सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आज प्रयागराज सीजेएम की अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट से तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड मांगेगी.अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांगी गई है. लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य अतीक और अशरफ हत्याकांड के आरोपी हैं.

आगरा में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

आगरा में जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जबकि दूसरी फ्लोर पर भीषण आग लगी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी. पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के प्राक्षी टावर का है.

बरेली कोतवाली के मालखाने से पिस्टल गायब

उत्तर प्रदेश की बरेली कोतवाली के मालखाने से सरकारी पिस्टल गायब हो गई है. जिसके चलते एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने माल खाने के हेड मोहरिर्र के पद पर तैनात दरोगा (सब इंस्पेक्टर) रमेश चंद्र को निलंबित (सस्पेंड)कर दिया है. इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरू कराई. कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने पिछले वर्ष दिसंबर में मालखाने को साफ सफाई और शास्त्रों के भौतिक सत्यापन को खुलवाया था. उस वक्त कोतवाली को आवंटित 25 नाइन एमएम पिस्टल में से माल खाने में केवल 15 मौजूद थी.7 पिस्टल थाने के मलखाने में थीं. 7 थाने के स्टाफ के पास थी, तो वहीं 2 पिस्टल पुलिस लाइन में थी.मगर, गायब एक पिस्टल का जवाब नहीं दे पाया था.उनका दरोगा के पद पर प्रमोशन हो चुका है. माल खाने की चाबी भी रमेश के पास रहती थी. इस मामले में इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने एसएसपी को जांच रिपोर्ट भेजी थी.इसमें एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर को दोषी पाया.इसके बाद सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज कराया है

फरार गुड्डू मुस्लिम के मकान पर चलेगा बुलडोजर

गुड्डू मुस्लिम के मकान पर चलेगा बुलडोजर

अतीक गैंग के बमबाज गुड्डू मुस्लिम के मकान पर बुलडोजर चलेगा। चकिया इलाके में स्थित घर के बिना नक्शे के बने होने को लेकर पीडीए की तरफ से दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। दोनों की मियाद भी अब खत्म हो गई, जिसके बाद घर पर कार्रवाई को तय माना जा रहा है।

हापुड़ में बर्तन लेकर जा रही गाड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप

यूपी के हापुड़ में महिंद्रा पिकप गाड़ी में आग लग गई. शार्ट सर्किट होने से गाड़ी में भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है हापुड से मुरादाबाद बर्तन लेकर गाड़ी जा रही थी. फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

बरेली में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

बरेली में एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. इसके साथ ही बीमारी के चलते एक छात्र की मौत हो गई. मृतका की मां ने पिता और चाचा को जिम्मेदार बताया.जिसके चलते पुलिस ने मृतका के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया है.

बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जाम सावंत जुनूबी गांव निवासी लईक अहमद (50 वर्ष) की बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल से कुछ दूरी पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. इससे लईक अहमद ट्रैक्टर से नीचे गिर गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. भमोरा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी जितेंद्र उर्फ रविंद्र की पुत्री सोनाक्षी (10 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की मां ने बताया कि सोनाक्षी बीमार रहती थी. इससे सोनाक्षी के पिता मानसिक रूप से परेशान रहते थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा,कार्यालय के साथ बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा है. एक बजे सीएम योगी बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे. जहां निकाय चुनाव के मद्देनजर बैठक करेंगे. बारी बारी प्रत्येक जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. फिलहाल सीएम जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.

कानपुर में  कक्षा 1 से 8 तक का समय बदला, अब सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक ही खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में हीटवेव का सितम जारी है. ऐसे में कानपुर में स्कूलों का समय बदला गया है. कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूलों के समय बदला गया है. अब सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक ही स्कूल खुलेंगे. बता दें कानपुर बीएसए ने आदेश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें