लाइव अपडेट
पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के विभाग का 6000 करोड़ का बजट लैप्स
पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभाग के प्रमुख सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है. विभाग का 6000 करोड़ का बजट लैप्स हो गया है. जितिन प्रसाद ने इसको लेकर गंभीर रुख अपनाया है. प्रमुख सचिव से पूछा है कि इसके लिए किन अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है इसका ब्यौरा भी मांगा है.
लखनऊ में दिखा चांद, ईद-उल-फितर कल
लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा है कि आज चांद नजर आया है और कल शनिवार को देश में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.
Uttar Pradesh | The moon has been sighted today and Eid-ul-Fitr will be celebrated in the country tomorrow: Lucknow Eidgah Imam Maulana Khalid Rasheed Firangi Mahali pic.twitter.com/eeVNXV2rwV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2023
निकाय चुनाव पर भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त
निकाय चुनाव पर भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त हो गयी है. DCM ब्रजेश पाठक प्रभारी राधा मोहन सिंह बैठक से बाहर निकल गये हैं. अब CM योगी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक होगी.
IPL मैच को लेकर तैयारी, सुरक्षा- मार्ग परिवर्तन को लेकर निर्देश जारी
लखनऊ . पुलिस प्रशासन ने 22 अप्रैल को होने वाले IPL मैच को लेकर अपनी तैयारी कर ली है. मैच के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न रहे इसको लेकर रुट डायवर्ट किया गया है. दो पेज की विस्तृत गाइड लाइन जारी की गयी है.
अफशा अंसारी की तलाश का दायरा बढ़ा, एसपी ने बताया अपडेट
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तलाश का दायरा बढ़ा दिया है. एक दर्जन से अधिक टीमें उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हैं. अफशा 50 हजार रुपये के इनामी है. दो मामलों में वांछित है. इसके अलावा वह मऊ से गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित है. गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बयान जारी किया है कि पुलिस की पहली कोशिश उसे गिरफ्तार करने की होगी. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार गिरोह के कई सदस्यों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया है.
कचौड़ी खाने आया युवक बाइक समेत नाले में गिरा, सीसीटीवी में कैद
अलीगढ़ में बाइक सवार युवक का नाले में गिरने का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है. बताया जा रहा है कि युवक बाइक से दुकान पर कचौड़ी खाने आया था. वहीं बाइक पीछे करने पर खुले नाले में गिर गया. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक की बमुश्किल जान बचाई.
शाइस्ता कोर्ट में कर सकती है आत्मसमर्पण
प्रयागराज. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. शाइस्ता कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकती है. प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई. सादे कपड़े में महिला सिपाही की तैनात की गई है. उमेश हत्याकांड में शाइस्ता नामजद आरोपी है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी.
प्रयागराज में टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग
प्रयागराज के मुंडेरा मंडी के पास रोड साइड खड़ी बस में भीषण आग लग गई. आग डीजल टंकी फटने से और भड़क गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया.
लखनऊ में सीएम योगी से मिले सुनील गावस्कर, सी. श्रीनिवास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट, मुंबई के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने शिष्टाचार मुलाकात की.
लखनऊ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग चेंज
लखनऊ के जिलाधिकारी ने वर्तमान मौसम को देखते हुए संशोधित आदेश जारी किया है. अब 24 अप्रैल से 7:30 बजे से 12:30 बजे तक ही खुल सकेंगे सभी स्कूल.
लखनऊ में महिला से लूट, बाजार से जा रही थी घर
लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-6 में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक महिला का पर्स छीन लिया. महिला कुछ समझती इससे पहले लुटेरे भाग निकले. गिरने से महिला घायल हो गई. यह लूट की घटना भी CCTV में कैद हो गई है. जिसका विडियो गुरुवार देर रात सामने आया है.
आलाया अपार्टमेंट में निर्माण सामग्री मिली घटिया, जांच में खुलासा
लखनऊ में आलाया अपार्टमेंट में सरिया, सीमेंट और ईट घटिया मिला है. पीडब्ल्यूडी लैब की रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है. जांच कमेटी ने आलाया अपार्टमेंट का मलबा जांच के लिए भेजा था. मुख्य अभियंता की अगुवाई में कई जांच की गयी थी. आपको बता दें कि आलाया अपार्टमेंट 24 जनवरी को मलबे में तब्दील हो गया था, इमारत का दक्षिण हिस्से को जांच में सबसे कमजोर बताया गया है.
अतीक अहमद के बेटे उमर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी
लखनऊ में माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेशी होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBI स्पेशल कोर्ट पेशी में हो सकती है. आपको बता दें कि मारपीट, रंगदारी, जालसाजी के मामले में उमर की पेशी होनी है. देवरिया जेल में जमीन कारोबारी को अगवा कर मारा पीटा गया था. 7 अप्रैल को इस मामले में अतीक और उमर पर आरोप तय हुए थे. उसी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट में आज से गवाही शुरू हो सकती है.
बदायूं में दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत, एक की मौत
बदायूं में मुजरिया के ज्योरा गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत और 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
यूपी के 2 अफसरों की मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा हिरासत में लेने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया था. इसके साथ ही दोनों अफसरों को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था. आपको बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पैसा न देने के मामले में वित्त सचिव और विशेष सचिव हिरासत में लिए गए थे. जिसके खिलाफ यूपी सरकार की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव और एसीएस वित्त के खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगा दिया था. आज CJI आज इस मामले में सुनवाई करेंगे.
चंदौली में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
चंदौली में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
यूपी सीएम के ट्विटर अकाउंट का वेरिफाइड साइन हटा
यूपी सीएम के ट्विटर अकाउंट का वेरिफाइड साइन हट गया है. आपको बता दें कि ट्विटर पर अब भुगतान करने पर ही मिलेगा ब्लू टिक मिलेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई अन्य नेताओं के अकाउंट साइन हट गया है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 732 न्यायिक अफसरों का किया ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 732 न्यायिक अफसरों का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तबादला कर दिया है. आपको बता दें कि स्थानांतरित किए गए जजों में एडीजे रैंक के 176, सीनियर डिवीजन के 38 और जूनियर डिवीजन के 518 जज शामिल हैं.
गौतमबुद्धनगर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों का समय बदला
उत्तर प्रदेश में गर्मी की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्धनगर के डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों का समय सुबह 8;00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया है.
अमेठी में जमीनी विवाद को लेकर 2 सगे भाईयों में खूनी संघर्ष
अमेठी के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के कुटमरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 सगे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया. एक युवक ने भाई और पिता पर हथियार से हमला कर दिया. विवाद में बीच बचाव करने आए 4 लोग भी घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
यूपी में अलविदा की नमाज और ईद को लेकर प्रशासन मुस्तैद
प्रदेश में अलविदा की नमाज और ईद को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. वहीं ईद-उल-फितर को लेकर धर्मगुरूओं के साथ पुलिस ने संवाद स्थापित किए. प्रदेश में 29439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज होनी है. वहीं ईद के दिन 3,865 ईदगाहों में भी नमाज अदा होगी. पुलिस द्वारा प्रदेश भर में 2,933 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं.आपको बता दें कि 849 जोन और 2,460 सेक्टर में पुलिस तैनात रहेगी. मुख्यालय स्तर से 249 कम्पनी पीएसी बल की तैनाती हुई है. वहीं 3 कम्पनी SDRFऔर 5 कम्पनी सीपीएफ की भी तैनाती की गई है. इसी के साथ 7000 दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.