लाइव अपडेट
CM योगी कर्नाटक में तीन स्थानों पर जनसभाओं को करेंगे संबोधित
CM योगी बुधवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. CM मांड्या, विजयपुरा समेत तीन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वे कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा
Tripura CM Manik Saha meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Lucknow pic.twitter.com/Swk6etBW2N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2023
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस शिष्टाचार मुलाकात में देश- दुनिया के राजनीतिक और अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई.
होने वाले ससुर का मोबाइल चुराकर सीएम को धमकाने वाला युवक कानपुर से गिरफ्तार
कानपुर. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक आमीन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी आमीन अपने होने वाले ससुर को फंसाना चाहता था. ससुर का मोबाइल फोन चोरी कर डायल-112 पर फोनकर धमकी दी थी. शादी में ससुर रोड़ा न बने इसलिए उसे जेल भिजवाना चाहता था. बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अखिलेश यादव का हमला, बोले यूपी में बीजेपी के सबसे ज्यादा मेयर, लेकिन शहरों का बुरा हाल
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निगम और नगर निकाय का चुनाव हो रहा है. अबतक का सबसे ज्यादा बीजेपी के ही मेयर रहे हैं. लखनऊ, कानपुर में सबसे ज्यादा मेयर बीजेपी के ही रहे हैं. लखनऊ में जो काम दिख रहा है वो हमारी सरकार का काम है. मेट्रो का काम जितना था वैसे के वैसे ही है. हर सड़क वैसे ही हैं. लखनऊ में पीएम ने कूड़े से बिजली बनाने का बनाया था वो प्रोजेक्ट कहाँ है? रिवर फ्रंट का हाल वैसे के वैसा ही है. कूड़े को लेकर कुछ नहीं किया है इन्होंने. धूल और शोर बहुत है शहर में. इन सब मुद्दों पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी. अयोध्या के मेयर का टिकट काटने पर भी अखिलेश ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या के मेयर का टिकट इन लोगों ने इसलिए काटा क्योंकि बहुत वहां जमीन घोटाला हुआ है.
सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
UP CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का मामला. डायल 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया के व्हाट्सएप डेस्क पर 23 अप्रैल की रात 20:22 पर 9151400148 नंबर से आया धमकी भरा मैसेज. उक्त नंबर पर उर्दू में लगी DP पर लिखा अल्लाह. पड़ताल में उक्त नंबर का यूजर कथित तौर पर रिहान नामक युवक बताया जा रहा.
वाराणसी में टीएफसी गेस्ट हाउस में खिड़की गिरने से हादसा, एक की मौत
वाराणसी में टीएफसी गेस्ट हाउस में खिड़की गिरने से हादसा हो गया. खिड़की गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. झारखंड का रहने वाला था मृतक युवक पवन. बात दें पूरा मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के टीएफसी का है.
लखीमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
लखीमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा. हादसे में युवक की मौके पर मौत. बता दें पूरा मामला मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र का है.
गाजियाबाद में बीजेपी पार्टी के सभासद प्रत्याशी ने भरा पर्चा
गाजियाबाद में बीजेपी पार्टी के सभासद प्रत्याशी ने पर्चा भरा. पर्चा भरने के बाद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कीय आतिशबाजी करते देख मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान एसीपी के सामने महिला प्रत्याशी ने हाथ जोड़े.आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया.
रायबरेली में आंधी तूफान में गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबे चार लोग
रायबरेली में आंधी तूफान में कच्चा मकान गिरा. मकान गिरने से घर के चार लोग मलबे में दब गए. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें पूरा मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पल्टीखेड़ा का है.
सीएम योगी आज रायबरेली और उन्नाव दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम. सीएम योगी रायबरेली,उन्नाव के दौरे पर रहेंगे. सीएम 1.10 बजे बजे GIC मैदान रायबरेली पहुंचेंगे. 1.15 बजे से 2 बजे तक GIC मैदान में जनसभा है. 2.45 से 3.30 बजे तक रामलीला मैदान में जनसभा.
निकाय चुनाव संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सीएम योगी का प्रेसवार्ता
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. निकाय चुनाव संकल्प पत्र जारी करने के दौरान प्रेसवार्ता होगा. प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस है. बता दें सुबह 9.45 बजे संकल्प पत्र विमोचन होगा.