लाइव अपडेट
बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
यूपी में पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आज मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी की दुकानों का नक्शा मांगे जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन मोहम्मदाबाद नगर पालिका ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में नोटिस वापस ले लिया गया है. जिसके बाद इन दुकानों पर अब कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. राज्य सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इसकी जानकारी दी है.
कानपुर में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 20 गिरफ्तार
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में चल रहे तीन स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की है, इस दौरान 13 महिलाएं और 7 पुरुष पकड़े गए है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.
कुशीनगर में शराब लदी पिकअप और बाइक में भिड़ंत, दो की मौत
कुशीनगर में तमकुहीराज के चखनी ड्रेन के समीप शराब लदी पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गया. जिसमें बाइक सवार पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. और एक अन्य गंभीर घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बदायूं में विवाहिता की गोली मारकर हत्या, पति फरार
बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के मुडसान गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या की. हत्या के बाद पति ने शव को रोड पर फेंक कर फरार हो गया है. गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यूपी परिवहन निगम की ई-टिकटिंग वेबसाइट फिर हुई हैक
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का डाटा हैक कर साइबर ठगों ने 40 करोड़ फिरौती की मांग की है. यह फिरौती बिटकॉइन में मांगी गई है. रकम न देने पर फिरौती की राशि 80 करोड़ करने की धमकी दी गई है. वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद परिवहन निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है.
बाराबंकी में सुबह से घर से निकली छात्रा लापता
बाराबंकी में बड्डूपुर थाना के इंद्रानहर काज़ी बेहटा पुल के पास छात्रा की नहर के किनारे मिली चप्पलें साइकिल और बैग मिला है. गोताखोरों की मदद से छात्रा की नहर में तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक छात्रा ने साथियों को मामा के घर जाने की कही थी बात
बरेली में सड़क हादसे में महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत
बरेली में एक ट्रक ने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को टक्कर मार दी. इससे महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिसके चलते वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वाहनों का जाम खुलवाया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मगर, शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
जालौन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल
जालौन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, एक बदमाश के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ के दौरन दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी की थी. एसओजी टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की,
वाराणसी बीएचयू गेट पर छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी
वाराणसी के बीएचयू में छात्र सिंहद्वार को बंद कर धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों को ट्रामा सेंटर के इंचार्ज द्वारा 40 मिनट तक बंधक बनाए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन चल रहा है.
मथुरा में सीएम योगी बोले- आज भारत बदल चुका
सीएम योगी मथुरा दौरे पर हैं. यहां सीएम चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा आज भारत बदल चुका है. भारत तेजी से विकास के पथ पर है. आज भारत की वैश्विक पहचान बनी.
उसरी चट्टी कांड, मुख्तार अंसारी पर मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला
प्रयागराज बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्तार अंसारी पर मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला. सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल. सीबीआई जांच की मांग को लेकर HC में याचिका. हाईकोर्ट ने सीबीआई और सरकार से जवाब मांगा. सीबीआई,सरकार से मामले में काउंटर जवाब मांगा. पार्टी बनाए गए माफिया डॉन बृजेश सिंह को नोटिस. पार्टी बनाए गए सुशील सिंह को भी नोटिस जारी. अंसारी पर जनवरी 2023 में दर्ज हुआ था मुकदमा. मनोज राय के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ है केस.
लखनऊ एसटीएफ ने तीन तस्करों को किया अरेस्ट, 20 किलो चरस बरामद
लखनऊ एसटीएफ ने तीन चरस तस्करों को अरेस्ट किया है. तस्करों के पास से 20 किलो चरस बरामद किया गया है. बता दे कृष्णा नगर क्षेत्र से एसटीएफ ने तीनों को गिरफ्तार किया है.
लालू यादव से दिल्ली में मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां अखिलेश यादव लालू यादव से मिले हैं.
लखनऊ के बंथरा इलाके में तेंदुआ आने से मचा हड़कंप, दहशत में ग्रामीण
लखनऊ के बंथरा इलाके में तेंदुआ आने से हड़कंप मच गया है. तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस कर्मियों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. बता दें पूरा मामला बंथरा के लीलाखेड़ा गांव के पास का है.
ईडी ने हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन लोगों को 75 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति कोष का गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया. आरोप है कि समूह ने उत्तर प्रदेश के कुछ संस्थानों के आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यकों और दिव्यांग छात्र को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि का गबन किया. इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी और रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रा ने लगाई फांसी
लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
निकाय चुनाव में बिखरी कांग्रेस, पालक रावत हुए भाजपाई
निकाय चुनाव में बिखरी कांग्रेस. महानगर अध्यक्ष दक्षिणी दिलप्रीत सिंह, नगर निगम चुनाव प्रभारी रणवीर सिंह कलसी, शहर महासचिव संजय गिरी, डीपी सिंह, तारा चंद्र रावत, पालक रावत भाजपाई हुए.
ललितपुर में बड़ा सड़क हादसा
ललितपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है बताया जा रहा है अज्ञात वाहन की टक्कर से भीषण हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला महरौनी कोतवाली क्षेत्र खिरिया लटकन जू का है.
अलीगढ़ में महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़ में महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की. परिजनों ने ससुरालीजनों पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला गलास कोतवाली क्षेत्र का है.
आगरा में अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर किशोरी ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
आगरा में 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है. बताया जा रहा है किशोरी बच्चों के केयरटेकर का काम करती थी. ईट से मोबाइल तोड़ने के बाद आत्महत्या की. जाल काटकर सलोनी ने लगाई छठी मंजिल से छलांग. बता दें पूरा मामला न्यू आगरा थाने के रंगजी हाइट अपार्टमेंट का है.
यूपी के अंबेडकरनगर में बड़ा सड़क हादसा
यूपी के अम्बेडकरनगर में दर्दनाक हादसा हो गया है. बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. हादसे में युवकी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है युवक अपने रिश्तेदार से मिलने आया हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के भिखारी पुर का है.
कानपुर में सब्जी विक्रेता ने गोवंश को मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस
कानपुर में सब्जी विक्रेता ने गोवंश को चाकू मारा. तड़पता देख मौके से आरोपी फरार हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें पूरा मामला जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है.
अलीगढ़ में वन विभाग की टीम ने तालाब से मगरमच्छ का किया रेस्क्यू
अलीगढ़ में वन विभाग की टीम ने गांव के तालाब से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. सर्वेश कुमार (वन अधिकारी) ने बताया, "सूचना मिली कि गांव के तालाब में कई दिनों से एक मगरमच्छ है, हमने रेस्क्यू किया. अब इसे हम गंगा नदी और नहर में छोड़ देंगे. इसने किसी पर हमला नहीं किया.
Tweet
लखनऊ के एयरफोर्स तिराहे पर दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
लखनऊ के एयरफोर्स तिराहे पर दुकानों में भीषण आग लग गई. तेजस इंटरप्राइजेज की दुकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें सीतापुर हाईवे के किनारे दो दुकानों में आग लगी. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है.
वाराणसी में 29 अप्रैल को सीएम योगी का दौरा, करेंगे जनसभा
वाराणसी में 29 अप्रैल को सीएम योगी का दौरा है. यहां सीएम योगी जनसभा संबोधित करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी एक मई को जनसभा करेंगे. सीएम के अलावा जिले में दोनों डिप्टी सीएम प्रचार करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सीएम, डिप्टी सीएम वोट मांगेंगे. सीएम योगी शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में जनसभा करेंगे.
सीएम योगी आज तीन जिलों में करेंगे जनसभाएं
सीएम योगी आज तीन जिलों में जनसभाएं करेंगे. आज सुबह मथुरा, फिरोजाबाद,आगरा नगर में चुनाव प्रचार करेंगे. सुबह 9.45 बजे केरल की गुड गवर्नेंस टीम से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 11.20 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 11.50 बजे पुलिस लाइन मथुरा पहुंचेंगे. 12 बजे से बीएन पोद्दार कॉलेज में जनसभा होगी. 1.35 बजे सीएल जैन कॉलेज फिरोजाबाद में जनसभा 3.15 बजे राजकीय इंटर कॉलेज़ मैदान आगरा पहुंचेंगे. 3.15 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज़ में जनसभा होगी.