लाइव अपडेट
तीन नहीं, अब पांच सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच
अतीक अशरफ मर्डर केस की जांच कर रही टीम अब पांच सदस्यीय हो गयी है. इसमें दो नये सदस्य शामिल किए गये हैं. हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप साहेब भोंसले न्यायिक गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत इस न्यायिक आयोग को गठित किया है. आयोग की टीम को लीड करेंगे. नए सदस्य में चीफ जस्टिस बीरेंद्र सिंह भी शामिल किए गए हैं.
अफजाल अंसारी के तीन शस्त्र लाइसेंस रद्द, डीएम गाजीपुर ने की कार्रवाई
माफिया डान अफजाल अंसारी के तीन शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गये हैं. डीएम गाजीपुर के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है. सजा मिल जाने के बाद उसकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द हो गयी है.
औरैया में बाइक देने से मना करने पर पिता की हत्या
औरैया में बाइक देने से इनकार करने पर पिता की हत्या, युवक की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक युवक ने बाइक देने से मना करने पर अपने पिता की हत्या कर दी.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
विपक्षी दल निकाय चुनाव में अपने घरों से नहीं निकले : ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, विपक्षी दल निकाय चुनाव में अपने घरों से नहीं निकले. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.
अतीक मामले में काल्विन अस्पताल पहुंचा जांच आयोग
जांच आयोग ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में शुक्रवार को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल पहुंचकर जांच की. उनकी हत्या के समय कौन पुलिस कर्मी कहां खड़ा था. किससे कितनी दूरी थी आदि बिन्दुओं पर जांच की.
भाजपा को झटका सुनील यादव सपा में शामिल, उपचुनाव में हुए थे भाजपाई
निकाय चुनाव के पहले चरण के बाद भाजपा को झटका लगा है. इटावा में सुनील यादव सपा में शामिल हो गये हैं. सुनील यादव उपचुनाव में साप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.
मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर सुनील करनावत की संपत्ति कुर्क की
मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर सुनील करनावत की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. 90 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया है. इसमें कृषि भूमि भी शामिल है.
कांग्रेस के कार्यालय में घुसे बजरंगी, पुलिस ने खदेड़ा
जालौन में कांग्रेस दफ्तर में हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा.
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए पेक्षकों की तैनाती
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए पेक्षकों की तैनाती, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने छह मई तक आवंटित जिला में पहुंचने के दिए आदेश. 38 जिला में 11 मई को होना है चुनाव.
अमरोहा में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी मधुसूदन की पीट-पीट कर हत्या, थाने पर शव रखकर जाम लगाया
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी मधुसूदन की की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मधुसूदन भुर्जी पर कुछ लोगों ने रॉड से हमला किया था. हमला में घायल प्रत्याशी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उपचार के दौरान ही मौत होने के बाद थाने के गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया.
बरेली गोलीकांड पर अखिलेश बोले - ...एक भाजपाई हत्यारा
बरेली गोली कांड को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यख अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा हत्यारोपी को बचा रही है. उन्होंने ट्वीट भी किया है.
भाजपाई शासन-प्रशासन का प्यारा, एक भाजपाई हत्यारा… जिसने बरेली में सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 5, 2023
अनेक तस्वीरी सबूत बता रहे हैं कि हत्यारा सक्रिय भाजपाई है। अब देखें भाजपा हत्यारे के भाजपाई न होने से कैसे इंकार करती है और इसके घर पर बुलडोज़र कब चलाती है।… pic.twitter.com/U3MtwoA9XY
अमरोहा में चार बच्चों की ईंट भट्ठे के गहरे गड्ढे में गिरकर मौत
अमरोहा में चार बच्चों की ईंट भट्ठे के गहरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.
जेल के अंदर से भी अपने गैंग को संचालित करता था दुजाना : एडीजी STF
यूपी STF के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश का कहना है कि अनिल दुजाना जिस प्रकार से ऑटोमैटिक हथियारों से घटनाओं का अंजाम देता था उसकी वजह से इसका खौफ था . ये जेल के अंदर से भी अपने गैंग को संचालित करता था.
अखिलेश यादव कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कर्नाटक दौरे पर हैं. अखिलेश यादव कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर गुलबर्गा पहुंच गए.
हापुड़ में बोले सीएम योगी- यूपी की जनता आज सुरक्षित
सीएम योगी आदित्यनाथ हापुड़ पहुंच गए हैं. यहां सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी जनसभा को संबोधित करते हुए बोले आज देश के लोगों में विश्वास बढ़ा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ. हापुर को एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया. प्रदेश में माफिया का हाल आप देख ही रहे हैं. प्रदेश में तमंचावादी लोग परेशान हैं. यूपी की जनता पुरी तरह से सुरक्षित है.
Tweet
पुलिस ने पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को किया हाउस अरेस्ट
सीएम योगी आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे. CM योगी के आने से पहले पुलिस ने पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को हाउस अरेस्ट किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-
जंतर-मंतर पर पहलवानों द्वारा प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले जहां तक खिलाड़ियों के मांगों का सवाल है. मैं यही कहूंगा कि निष्पक्ष चुनाव की बात कही थी, IOA वो भी करवाने वाला है. एक कमेटी के गठन की बात थी वो भी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने FIR भी दर्ज़ कर दी. दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है. मेरा खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जांच पूरी होने दें.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद आज आएंगे अलीगढ़
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारक प्रचार के लिए जुट गए हैं. अलीगढ़ में दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होना है. इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अलीगढ़ में वोट मांगने पहुंच रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अतरौली नगर पालिका में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नुमाइश मैदान में 7 मई को संबोधन होगा. नगर निकाय चुनाव में भाजपा महिला सम्मेलन में स्मृति ईरानी को बुलाने की तैयारी कर रही है.
सीएम योगी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो का किया अनावरण
लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आज आयोजन. सीएम योगी ने लोगो का अनावरण किया. इस दौरान सीएम बोल 25 मई से खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू होंगे. देश में 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
मंत्री नंदगोपाल नंदी को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा
मंत्री नंदगोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी. बता दें 4 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरी कॉल आई थी. मंत्री नंदी के सरकारी नम्बर पर जान से मारने की धमकी. मंत्री ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य से शिकायत की. जांच के बाद हजरतगंज थाने में दर्ज मुकदमा हुआ है.
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, कैंटर ने 3 लोगों को रौंद
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. कैंटर ने 3 लोगों को रौंद दिया है. बताया जा रहा है तीनों युवको की हादसे में मौत हो गई. बारात में बैंड बाजा बजाने गए थे मृतक. फिलहाल पुलिस कैंटर को ज़ब्त कर लिया है. मौके से ड्राइवर फरार है. पूरा मामला जनपद के बिसरख थाना का है.
यूपी के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, टेम्पो सवारों को डंपर ने रौंदा, 5 की मौत
यूपी के बहराइच से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. टेम्पो सवारों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा. मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. और करीब 10 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें यह हादसा थाना कैसरंगज इलाके का है.
BSP सुप्रीमो मायावती का आज कर्नाटक दौरा, चुनावी रैली में होंगी शामिल
BSP अध्यक्ष मायावती का कर्नाटक दौरा आज. कर्नाटक में आज मायावती चुनाव प्रचार करेंगी. पैलेस ग्राउंड में बीएसपी की चुनावी रैली होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करेंगी.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शिवपाल यादव 11 बजे इटावा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कर्नाटक के लिए होंगे रवाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन दिन कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. आज कर्नाटक के लिए अखिलेश यादव रवाना होंगे. कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे.
सीएम योगी का आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो का करेंगे अनावरण
सीएम योगी का आज का कार्यक्रम. सीएम योगी शुक्रवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो का अनावरण करेंगे. लखनऊ सुबह 9.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार कार्यक्रम है. सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 11.50 बजे गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 12.20 बजे हापुड़ के एसएसबी कॉलेज पहुंचेंगे. हापुड़ के एसएसबी कॉलेज में 12.25 बजे जनसभा करेंगे. 1.30 बजे मेरठ पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 1.40 बजे जिमखाना मैदान में जनसभा करेंगे. 3.10 बजे बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 3.15 बजे बुलंदशहर के नुमाईश मैदान में जनसभा. 4.25 बजे गाज़ियाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 4.30 बजे से कवि नगर के रामलीला मैदान में जनसभा. 5.50 बजे गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना होंगे .6.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.