लाइव अपडेट
लखनऊ में बजरंग बली के श्रद्धालुओं को भंडारा के लिए लेना होगा परमिशन
ज्येष्ठ माह में पूरे लखनऊ में बजरंग बली के श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले भंडारों के लिए पुलिस से परमिशन लेना पड़ेगा. बिना पुलिस के आदेश के भंडारा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. लखनऊ में जेठ के महीने में हर मंगलवार और शनिवार हजारों भंडारा होते हैं. जिसमें अमीर गरीब लाखों लोग प्रसाद पाते हैं. लखनऊ पुलिस के इस विवादित आदेश का काफी विरोध हो रहा है.
वाराणसी में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने किया पिंडदान और तर्पण
वाराणसी में पीएम मोदी की मां हीरा बा का पिंड दान किया गया. उनकी शांति के लिए गंगा किनारे पूजा आयोजित की गई. पिंडदान और तर्पण पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने किया. बीते साल 30 दिसंबर को हीरा बा का निधन हो गया था. वो काफी समय से बीमार थीं जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
भाजपा ने बलिया में ग्यारह नेताओं को किया निष्कासित
यूपी निकाय चुनाव के दौरान अपने ही पार्टी के खिलाफ बागी रूख अख्तियार करने वाले नेताओं पर लगातार कार्रवाई जारी है. भाजपा ने आज बलिया में अपने ग्यारह नेताओं को निष्कासित कर दिया है.
लखनऊ में सिलेंडर पाइप फटने से घर में लगी आग
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां विकास नगर इलाके में घर में आग लग गई है. बताया जा रहा है खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप फटा गया. सब्जी मंडी चौकी क्षेत्र के सेक्टर-C में आग लगी. आग लगने से घर का सामान जलकर राख. बता दें विकास नगर पुलिस ने आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय सिपाही अभिषेक को चोट आए.
पीलीभीत में घास काटने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, दो गिरफ्तार
पीलीभीत में घास काटने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास. दो युवकों पर जबरन दुष्कर्म का आरोप. चिल्लाने पर राहगीरों ने आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस किया. बता दें पूरा मामला पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी का है.
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे कर्नाटक, कोप्पा में जनसभा को कर रहे संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक पहुंच गए हैं. चिकमगलूर के कोप्पा में सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में यहां रैली है. सीएम बोले श्री राम की जन्मभूमि को नमन. एक राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं.
गोरखपुर में मनबढ़ युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा
गोरखपुर में मनबढ़ युवकों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वॉयरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर बेसुध पड़ा हुआ है. तीन मनबढ़ युवक उसके सिर-चेहरे पर लगातार लात मार रहे हैं. एक लड़का उसके चेहरे पर चप्पल मार रहा है. इसके बाद सभी लड़के उसे अधमरा छोड़कर भाग जाते हैं. मामला गीडा के लिटिल फ्लावर स्कूल के पास का है. घटना करीब एक हफ्ते पहले की है. हालांकि वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक से तहरीर लेकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
आगरा में बड़ा हादसा, लखनऊ से दिल्ली जा रही बस पलट , कई यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है. लखनऊ से दिल्ली जा रही बस पलट गई है. बस में 40 यात्री सफर थे. चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस की मदद से लोगों को बाहर निकाला. बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए हैं. बता दें पूरा मामला खंदौली के यमुना एक्सप्रेस वे का है.
लखनऊ के गर्ल्स हॉस्टल में कुत्ते ने स्टूडेंट पर किया हमला
लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला कैलाश छात्रावास में एक छात्रा को परिसर के अंदर ही कुत्ते ने काट लिया. इस दौरान कुत्ते के हमले के बाद हॉस्टस में रह रही करीब 700 छात्राएं ने अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ता पालने का विरोध करने लगी. बताया जा रहा है असिस्टेंट प्रोफेसर के पालतू कुत्ता ने छात्रा को काटा है.
आगरा में वोटर लिस्ट से 09 लाख मतदाताओं के नाम सूची से गायब, फिर से चुनाव कराने की मांग
आगरा नगर निगम चुनाव की वोटर लिस्ट में 9 लाख मतदाताओं का नाम सूची से गायब होने का मामला सामने आया है. फिर से चुनाव कराने की मांग की जा रही है.
आगरा में फौजियों की गाड़ी ट्रक में घुसी, तीन गंभीर रूप से घायल
आगरा में फौजियों की गाड़ी ट्रक में पीछे से घुसी. अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ. बताया जा रहा है तीन फौजी गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा से फौजियों की गाड़ी आ रही थी. बता दें पूरा मामला अछनेरा क्षेत्र के रायभा टोल का है.
मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी पर लगा गैंगस्टर एक्ट
मुख्तार अंसारी के शूटर 1 लाख रुपS के इनामी अनुज कनौजिया ,उसकी पत्नी रीना राय और उसके जीजा के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें अनुज कनौजिया काफी समय से फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
सपा नेता शिवपाल सिंह आज औरैया में करेंगे जनसभा
औरैया में सपा नेता शिवपाल सिंह आज जनसभा करेंगे. सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता के लिए जनसभा करेंगे. ईसा वाटिका गेस्ट हाउस में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बरेली के सर्राफा बाजार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
उत्तर प्रदेश के बरेली के आलमगिरीगंज के सर्राफा बाजार में आग लगने की सूचना आई. अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दुकान मालिक प्रदीप ने बताया,"हमारा सादियों में उपयोग आने वाली पगड़ी, नोटों, भगवान की माला आदि का काम है. आज ही साढ़े छह लाख रुपए के नोटों का हार बनाकर रखा था.
Tweet
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति आर पी यादव नहीं रहे
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति का निधन हो गया. पूर्व न्यायमूर्ति आर पी यादव का निधन हो गया. बता दें आर पी यादव जौनपुर के खेतासराय के रहने वाले थे. आज सुबह जौनपुर घाट पर अंतिम संस्कार होगा
सीएम योगी आज कर्नाटक दौरे पर, कोप्पा में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम. सीएम योगी आज शनिवार को कर्नाटक का चुनावी दौरा करेंगे. सीएम सुबह 10.30 बजे चिकमगलूर के कोप्पा में सभा करेंगे. 11.55 बजे दक्षिण कन्नड़ा के पुत्तूर में रोड शो-जनसभा करेंगे.1.20 बजे उडुप्पी के करकला में जनसभा और रोड शो करेंगे. 3 बजे उत्तर कन्नड़ा के भटकल विधानसभा में जनसभा करेंगे. 4.50 बजे दक्षिण कन्नड़ा के बंटवाल विधानसभा में रोड शो करेंगे.