Loading election data...

UP Breaking News Live: अलीगढ़- खेत में बेहोश मिली महिला, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

UP Breaking News Live Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां केशव प्रसाद 50 करोड़ की 342 परियोजनाओं की सौगात देंगे. 14 हजार लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपेंगे. बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 11:19 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां केशव प्रसाद 50 करोड़ की 342 परियोजनाओं की सौगात देंगे. 14 हजार लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपेंगे. बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी

लाइव अपडेट

अलीगढ़- खेत में बेहोश मिली महिला, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के भरतपुर इलाके में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. महिला सुबह मूंग के खेत में काम करने गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने तलाश किया. महिला का पति लोधा क्षेत्र में ही मोटर वाइंडिंग का काम करता है. गांव वालों ने उसे सूचना दी कि घर पर पत्नी नहीं पहुंची है. जब उसे पता चला तो वह अपनी दुकान बंद कर पत्नी को ढूंढने के लिए गया. उसने मूंग के खेत में पत्नी को ढूंढा लेकिन नहीं मिली. गांव के पड़ोसियों को साथ लेकर खेत में पत्नी को तलाश किया. करीब 15 बीघा ज्वार के खेत में तलाश किया लेकिन पत्नी नहीं मिली. काफी देर ढूंढ़ने के बाद नरेश के ज्वार के खेत में पत्नी गंभीर हालत में अर्धनग्न अवस्था में मिली. पति ने बताया कि पत्नी बिल्कुल बेहोश हालत में और कपड़े फटे हुए मिले. उसके गले में घाव है और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.

लखनऊ कोर्ट शूटआउट मामले में सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या के मामले में सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अनुशासनहीनता बरते जाने पर निम्नलिखित पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है: 1. मु0आरक्षी सुनील दुबे, 2. मु0आरक्षी मोहम्मद खालिद, 3. मु0आरक्षी अनिल सिंह, 4. मु0 आरक्षी सुनील श्रीवास्तव, 5. आरक्षी धर्मेन्द्र, 6. महिला आरक्षी निधी देवी. वहीं संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या करने वाले विजय यादव को केजीएमयू ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, 

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाने के वासुदेव मई में संदिग्ध परिस्थिति मृत महिला का शव घर के दरवाजे पर मिला है. मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. थाने पहुंचकर पुलिस को दी घटना की तहरीर ही है.

जाली नोटों की तस्कर को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने जाली नोटों की तस्करी से जुड़े बबलू उर्फ बाबिल बिंद को गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वह प्रिंटिंग प्रेस से जाली नोट छाप देश के तमाम हिस्सों में सप्लाई करता था. जानकारी के मुताबिक बबलू उर्फ बाबिल ग्रामीण इलाकों में जाली नोटों को चलाने वाले गैंग का सरगना है. बीते जनवरी महीने में बबलू बिंद के गैंग से जुड़े छह लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से गैंग का सरगना फरार था.

जौनपुर में जमीनी विवाद के दौरान हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के कमासिन गांव में गिरजा शंकर, भाई रूद्र प्रताप, राजीव प्रजापति और चचेरा भाई आज सुबह घर पर बैठकर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच चाचा राजनाथ उनका बेटा कृष्ण गोपाल धारदार हथियार लेकर तीनो पर धावा बोल दिया. जमकर पिटाई की. धारदार हथियार से कई वार किया, जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

संजीव जीवा हत्याकांड मामले में पुलिस को आरोपी विजय की 14 दिन की मिली रिमांड

संजीव जीवा हत्याकांड मामले में लखनऊ पुलिस को कोर्ट में शूटआउट करने वाले आरोपी विजय यादव की 14 दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है.

अयोध्या में 17 वर्षीय किशोर की सरयू में डूबकर हुई मौत

अयोध्या में 17 वर्षीय किशोर की सरयू में डूबकर मौत हो गई. नहाते समय गहरे पानी के तरफ चली गई थी, इस जौरान डूबने से हुई मौत, पुलिस, गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश.

कोर्ट परिसर में हथियार ले जाने पर रोक, प्रदेश सरकार का निर्देश

लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किया है. अब कोर्ट हथियार लेकर किसी भी व्यक्ति को न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में 71 प्रभारी निरीक्षक सुरक्षा, 22 निरीक्षक, 240 उपनिरीक्षक, 522 आरक्षक और 1772 प्रधान आरक्षक कचहरी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सभी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त क्यूआरटी टीम तैनात की गई है, जिसमें 60 सब इंस्पेक्टर, 112 हेड कांस्टेबल और 256 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

शामली में हुआ गैंगस्टर संजीव जीवा का अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

लखनऊ कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा का अंतिम संस्कार आज शामली जिले के पैतृक गांव में हो गया. इधर, गैंगस्टर पत्नी पायल ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोहलत मांगी थी. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा.

गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान आरोपी की पत्नी की मौत, SO समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गाजीपुर में थाने के एसओ और तीन पुलिसकर्मियों पर एक अभियुक्त की पत्नी को जान से मारने का आरोप लगा है. यहां विकास यादव को पकड़ने पहुंची पुलिस ने दबिश के दौरान उसे गोली मार दी. उसकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो किसी ने उसे धक्का दे दिया, जिससे महिला की मौत हो गई.

पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर एग्जाम की तारीख का हुआ ऐलान, 28 जून से होंगे शुरू

उत्तर प्रदेश में 12 जून से होने वाले पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. अब 28 जून से एग्जाम शुरू होंगे और 15 जून से प्रैक्टिकल. बाकी बचे हुए प्रैक्टिकल लिखित परीक्षा के बाद कराया जा सकता है.

सीएम योगी से फिल्म 'मैं हूं अटल' की टीम ने की मुलाकात

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म 'मैं हूं अटल' की टीम ने मुलाकात की. इस दौरान फिल्म निर्देशक रवि जाधव, फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली और फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी मौजूद रहे.

हरदोई में दिनदहाड़े पति-पत्नी से 2 बाइक सवारों ने की लूटपाट

हरदोई में सुरसा इलाके में भीठा गांव के पास 2 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े पति-पत्नी को रास्ते में रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूटेरों ने मोबाइल, पैसे, गहने लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सुल्तानपुर में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने ताना असलहा, एसपी से की शिकायत

सुल्तानपुर में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने असलहा तान दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली है. जिसके बाद जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने एसपी से शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. देहात कोतवाली के विकवाजितपुर में अविनाश पटेल अपने कार से जा रहे थे. इस दौरान दबंगों ने उन्हें रोककर हाथापाई की, जिससे वे चोटिल हो गए.

वाराणसी में पूजा सामग्री की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

वाराणसी के भेलूपुर के मां कुष्मांडा मंदिर के पास दुकान में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है. हादसे में दुकान में रखे लाखो का माल जलकर हुआ राख हो गया है.

पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच वार्ता हुई संपन्न

पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच वार्ता संपन्न हुई. सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से वार्ता खत्म हुई. फर्जी वकीलों को चिन्हित करके उनके ऊपर 420 का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फर्जी अधिवक्ता पर सख्त कार्यवाई की बात सेंट्रल बार ने कही. पुलिस फर्जी अधिवक्ताओं पर सख्त कार्यवाई के मामले में हुई राजी। शुक्रवार व शनिवार दो दिन का समय सेंट्रल बार ने पुलिस को दिया। दो दिन में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त न होने कार्यवाई न होने पर आंदोलन की बात कही. दो दिन का समय पुलिस के लिए है बहुमूल्य। दोनों पक्षों के बीच वार्ता इसी बात पर हुई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम फर्जी वकीलों पर लगाम। दो दिनों में व्यवस्था नही हुई दुरुस्त तो सोमवार को होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन

KGMU लखनऊ की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में लगी आग

उत्तर प्रदेश के KGMU लखनऊ की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है.

गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में 16 गोलियां घुसने और बाहर निकलने से पता चलता है कि 8 गोलियां चलाई गई थीं. 6 गोलियां उनके सीने में लगीं और 2 उनके हाथ में लगीं. उन्हें बलरामपुर अस्पताल में मृत लाया गया. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

लखनऊ में नाबालिग किशोरी की रेप के बाद हत्या, आरोपी फरार

लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी शाहिद ने पहले पीड़िता का रेप किया और फिर हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर रेप और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग आरोपी शाहिद की तलाश में जुट गई है.

गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. जीवा की पत्नी ने अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की. जीवा की पत्नी ने अपनी हत्या की आशंका जताई. सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई को तैयार हुआ. सुप्रीम कोर्ट मामले में आज ही सुनवाई करेगा.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज कानपुर दौरे पर

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज कानपुर दौरे पर हैं. विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगी. इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

अतीक अहमद की जमीन

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की ज़ब्त ज़मीन पर गरीबों के लिए बन रहे फ्लैटों का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है. पूरा होने पर,आवासों को गरीबों को सौंप दिया जाएगा.

घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में उस बच्चे से मुलाकात की, जो कल हुई मुठभेड़ में घायल हो गया था, जहां गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा मारा गया था.

मुलायम सिंह के करीबी रहे CP राय आज कांग्रेस में होंगे शामिल

मुलायम सिंह के करीबी रहे CP राय आज कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर दिन में 2.30 बजे पार्टी की सदस्यता लेंगे। सपा सरकार में 2 बार राज्यमंत्री रहे हैं. राय आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं. बता दें सीपी राय मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी हैं.

पीलीभीत में बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत

पीलीभीत में हाईवे पर पड़ी बजरी पर बाइक फिसलकर पेड़ से टकराई। टक्कर से बाइक सवार 2 वन कर्मियों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. बताया जा रहा है तीनों एक ही बाइक पर शादी से वापस घर लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला थाना माधौ टांडा इलाके के मथना के पास का है.

वाराणसी में मकान में लगे टावर में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल कर्मी मौजूद

वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मकान में लगे टावर में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में टावर लगा है. मकान के लोगों ने बाहर आकर जान बचाई. सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए हैं. आग बुझाने में दमकल लगे हुए हैं. बता दें पूरा मामला थाना लक्सा क्षेत्र का है.

लखनऊ में चक्की के पट्टे में फंसकर किशोर की हुई मौत

लखनऊ में चक्की के पट्टे में फंसकर किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है चलती चक्की के पट्टे में किशोर फंसा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला गोसाईगंज के रहमत नगर गांव का है.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज महराजगंज, गोरखपुर और बस्ती का दौरे पर रहेंगे

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज महराजगंज, गोरखपुर और बस्ती का दौरा करेंगे. सुबह 10 बजे महराजगंज में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक करेंगे. दोपहर 12 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर जाएंगे. प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. दोपहर 2.10 बजे विकास खण्ड बस्ती जाएंगे. केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर करेंगे चर्चा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज महराजगंज दौरे पर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज महराजगंज दौरे पर रहेंगे. गुरुवार शाम 5.30 बजे व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. जिला पंचायत सभागार को सम्बोधित करेंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज जाएंगे प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां केशव प्रसाद 50 करोड़ की 342 परियोजनाओं की सौगात देंगे. 14 हजार लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपेंगे. बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करेंगे. ग्राम प्रधानों, सचिवों,समूह की सखियों को सम्मानित करेंगे. अन्य लाभार्थियों को शासन की ओर से चाभी सौंपी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version