11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking Live News: बदायूं के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी रवाना होंगे. GIS मैदान बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद CM योगी बाराबंकी से मिर्जापुर जाएंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

बदायूं के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप

बदायूं के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप. कुंवरगांव थाना क्षेत्र के ललेई के जंगलों यह शव मिला है. थाना पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लिया है. वह शव की शिनाख्त कराने में जुटी है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बांदा पहुंचे

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बांदा पहुंच गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का कहना है कि कांग्रेस पिछले चुनाव से इस बार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. प्रदेश में कांग्रेस का भाजपा से सीधा मुकाबला है. खाबरी ने कर्नाटक में भी कांग्रेस की बड़ी जीत की उम्मीद प्रकट की है. कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है.

अयोध्या में 5 हज़ार बहन- बेटियों को द केरला स्टोरी दिखायेगी भाजपा

द केरला स्टोरी पर मचे बवाल में अयोध्या की भी एंट्री हो गयी है.भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह ने सोमवार को द केरला स्टोरी दिखाने का अभियान शुरू कर दिया है. भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने पांच हज़ार बहन,बेटियों को द केरला स्टोरी दिखाने का संकल्प लिया है.

आगरा में विद्युत पोल गिरने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने फतेहाबाद मार्ग जाम किया

आगरा के शमशाबाद के चितौरा गांव में विद्युत पोल गिरने से किशोर की मौत हो गयी.गुस्साए ग्रामीणों ने जारोली टीला पर जाम लगाकर फतेहाबाद मार्ग को जाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. जाम के कारण फतेहाबाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी हैं.

सीएम योगी ने अयोध्या में जनसभा की, बोले दीपोत्सव प्रदेश की पहचान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या में जनसभा की. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था, लेकिन अब आपने देखा होगा कि पिछले 6 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. पहले जब त्योहार आते थे तो डर का माहौल होता था, लेकिन अब दीपोत्सव प्रदेश की पहचान बन गया है:

सांसद अफजाल अंसारी ने एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की है. एमपी-एमएलए कोर्ट में उन्हें गैंगस्टर अधिनियम के तहत 4 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी.

कानपुर में सपा को झटका, प्रवक्ता रहे सुनील शुक्ला भाजपा में शामिल

कानपुर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा की टिकट पर कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सुनील शुक्ला भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. सुनील शुक्ला ने 1996 में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी.मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले सुनील शुक्ला वर्ष 1999 और 2002 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष और 2006 में सपा लोहिया वाहिनी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रहे हैं. 2009 ने समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारणी के सदस्य रहे. 2010 में सपा के प्रवक्ता बने. 2012 में सपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष बने. सुनील शुक्ला ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक की मौजूदगी में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

मणिपुर में फंसे छात्रों को विशेष विमान से लाया जाएगा, सीएम के निर्देश

मणिपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के 27 से अधिक छात्र- छात्राओं को लाने के लिए विशेष विमान भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

बरेली में दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने थाने में महिला सिपाही से मारपीट

बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपी की गिरफ्तारी से नाराज उसके परिजनों को थाने में घुसकर पहरे पर तैनात एक महिला सिपाही से मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि इसी साल 20 मार्च को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को इस मामले में आरोपी शब्बू (23) को गिरफ्तार किया था. अग्रवाल के अनुसार शब्बू के पकड़े जाने की सूचना पर उसके परिजन शब्बर, शहनाज, तरन्नुम, फूल जहां और शैदान थाने पहुंचे और शब्बू को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

सीएम योगी पहुंचे मिर्जापुर, बोले मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंच चुके हैं. सीएम यह जनता को संबोधित कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. पीएम का विजन हमारा मिशन काशी में काशी विश्वनाथ का निर्माण, अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है.

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है. महिंद्रा शोरूम में भीषण आग आग लग गई है. शो रूम में रखीं कई गाड़ियां जलकर राख हो गई. दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुई है.बता दें पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र का है.

नशे में धुत पिता ने बेटे की हत्या कर लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

नशे में धुत पिता ने बेटे की हत्याकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है विनोद यादव ने 6 साल के बेटे की हत्या की और 8 साल की बेटी की हत्या की कोशिश भी की. बेटे को मारकर विनोद ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में पत्नी की आत्महत्या का जिक्र किया। जमीन में हिस्सा न मिलने पर भी था नाराज लखनऊ के गोसाईगंज के मुंशीगंज की घटना.

CM योगी बोले- बाराबंकी में इस बार भी होगा बम-बम

बाराबंकी में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाराबंकी में इस बार भी बम-बम होगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. आज विश्व में भारत की पहचान अलग है. आज भारत G-20 देशों के अगुवाई करने का मौका मिला है.

'द सज्जाद मुगल' ट्विटर से माफिया अतीक के हत्या की बदला लेने की मिली धमकी

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद 'The Sajjad Mughal' नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने और हिसाब पूरा करने को धमकी दी गई. इस ट्वीट में अतीक अहमद के बेटे अली के पुराने भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया गया था. ये ट्वीट जब तेजी से वायरल होने लगा तो UP के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए प्रयागराज की साइबर क्राइम थाने को पत्र भेजकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने उस ट्विटर हैंडल पर धारा 505 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कानपुर में ATS ने 5 रोहिंग्या, एक बांग्लादेशी समेत 8 को किया गिरफ्तार

कानपुर में यूपी एटीएस ने 5 रोहिंग्या, एक बांग्लादेशी समेत 8 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 4 महिलाएं 2 भारतीय नागरिक हैं. ये लोग कानपुर से दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहे थे. इनके पास से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई दस्तावेज मिले हैं. त्रिपुरा से अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में घुसे थे. इनका नाम कबीर सबदाकर, मोहम्मद जकारिया, मोहम्मद शोएब, नूर मुस्तफा, सबकुर नाहर ,नूर हबीबा और रजिया है. वहीं एक बांग्लादेश निवासी फारसा को भी गिरफ्तार किया गया है. त्रिपुरा के अनवर ने आरोपियों की भारत आने में मदद की, इसी ने आरोपियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाए थे.

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को माफिया घोषित किया

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने अपनी FIR में माफिया करार किया है. पुलिस ने FIR में लिखा कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. FIR में 5 लाख इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है. धूमनगंज पुलिस ने 2 मई को थाने में एक FIR दर्ज किया था. यह FIR आतिन जफर के घर हुई छापेमारी के बाद लिखी गई थी. वहीं फरारी के दौरान शाइस्ता अपने बेटे असद के दोस्त आतिन के घर भी रुकी थी. वहां माफिया अतीक के जनाजे में शामिल होने के लिए रुकी थी. शाइस्ता का नाम जल्द ही माफिया सूची में भी जोड़ा जाएगा.

मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को आज से घर वापस लाना शुरू

मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को योगी सरकार सोमवार से घर वापस लाना शुरू करेगी. छात्र या उनके अभिभावक टॉल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अलीगढ़ दौरे पर जा रहे, करेंगे रोड शो

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव चुनाव को लेकर अलीगढ़ में रोड शो करेंगे. आज सुबह 10.30 बजे धनीपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे. केबीएस ट्रेडर्स से रोड शो शुरू करेंगे. क्लार्कस इन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. एएमयू मानुभवों से भेंट करेंगे। 1.50 बजे अलीगढ़ से रवाना होंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत और बरेली करेंगे में जनसभा

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, बरेली में जनसभा करेंगे. सुबह 11.05 बजे जलालाबाद शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे. दोपहर 12.20 बजे श्याम धर्मशाला बदायूं में जनसभा करेंगे. 1.45 बजे से नागेश पाठक चौराहा पीलीभीत में जनसभा करेंगे. 2.45 बजे क्षत्रिय चौराहा पीलीभीत से रोड शो करेंगे.

सीएम योगी आज जा रहे बाराबंकी, GIS मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.05 बजे बाराबंकी रवाना होंगे. GIS मैदान बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद CM योगी 12.25 बजे बाराबंकी से मिर्जापुर जाएंगे. 1.45 बजे से बापू उपरौध इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे. 2.40 बजे मिर्जापुर से अयोध्या जाएंगे. 3.40 से 4.25 बजे तक लेंगे सांगठनिक बैठक में शामिल होंगे. 4.35 बजे रामकथा पार्क, अयोध्या में जनसभा करेंगे. 5.20 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें