UP Breaking News: किसानों के निजी नलकूप के लिए फ्री बिजली देने का आदेश जारी

UP Breaking News Live Updates: यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Amit Yadav | March 9, 2024 9:39 AM
an image

UP Breaking News Live यूपी की पॉलिटिक्स, क्राइम, धर्म कर्म, हेल्थ, मेडिकल की आज की ताजा खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

किसानों के निजी नलकूप के लिए फ्री बिजली देने का आदेश जारी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने उत्तर प्रदेश के निजी नलकूप कृषकों (LMV-5) को मुफ्त बिजली देने का आदेश जारी किया. यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों को निजी नलकूप के लिए फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूर किया था. यह आदेश इसी वित्तीय वर्ष से लागू होगा.

यूपी में आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में पहचानी जाएंगी सेमीकंडक्टर यूनिट

देश में पहली बार सेमीकंडक्टर पॉलिसी लागू कर भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में यूपी सरकार महत्वपूर्ण काम कर रही है. यूपी में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने वाले उद्यमियों को योगी सरकार न सिर्फ वित्तीय प्रोत्साहन देगी, बल्कि गैर वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान करेगी. पॉलिसी के अनुसार राज्य में सेमीकंडक्टर उद्योग को आवश्यक सेवा और रख-रखाव अधिनियम (ईएसएमए) के तहत एक आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा.

बिना मान्यता के चल रहे 8848 मदरसे होंगे बंद, SIT की रिपोर्ट पर हो रहा मंथन

यूपी सरकार 8848 मदरसों को बंद करेगी. नेपाल सीमा से सटे जिलों में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के मदरसों का संचालन हो रहा. बोर्ड परीक्षा के बाद अवैध मदरसों को बंद करने की कार्रवाई शुरू होगी. एसआईटी ने 16 हजार मदरसों की फंडिंग को लेकर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी है.

एलपीजी गैस सिंलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट पर सीएम योगी ने PM का जताया आभार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है. अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री ने इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है. सीएम ने लिखा कि आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा. मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.

एलपीजी गैस सिंलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट पर सीएम योगी ने PM का जताया आभार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है. अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री ने इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है. सीएम ने लिखा कि आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा. मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.

UP Breaking News Live: काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हाथों में गंगा जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग और फूल लिए भक्त आधी रात से ही लाइन में लगे हुए थे. सुबह तक लगभग 4 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर चुके हैं.

Exit mobile version