लाइव अपडेट
अलीगढ़ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक मात्र जवां स्वास्थ्य केन्द्र को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र
अलीगढ़ - अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा के मानकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां खरा उतरा है . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है. जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवां के सभी डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने ख़ुशी व्यक्त की है. मंगलवार को स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. सयुक्त निदेशक वी के सिंह , उप मुख्य चिकित्साधिकारी राहुल शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर अंकित सिंह सहित स्टाफ को बधाई दी है.
डॉ. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की नई कुलपति, डॉ. दीपा त्यागी बनी महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद को केजीएमयू का नया कुलपति बनाया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसका आदेश जारी कर दिया है. वहीं डॉ. दीपा त्यागी को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य बनाया गया है.
आम आदमी पार्टी तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेगी
लखनऊ में आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा निकलेगी. सांसद संजय सिंह स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संकल्प यात्रा निकालेंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे.
अखिलेश यादव ने पार्टी प्रवक्ताओं को दी संभलकर बयान देने की सीख, मंदिर- मस्जिद की जगह महंगाई बेरोजगारी पर देंगे बयान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रवक्ताओं को निर्देश दिया है कि वह बीजेपी के एजेंडे से सतर्क रहे. अपनी प्रतिक्रिया को सोच समझकर दें. संभलकर दें. महंगाई, बेरोजगारी, PDA पर जमकर रखें अपने विचार-रखें. 'हिंदू मुस्लिम एजेंडे के बजाय महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा करें. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए बीजेपी ने मंदिर- मस्जिद का राग छेड़ा है.
समस्या दूर करने को इंजीनियर जनतिनिधियों संग करेंगे बैठक
31 जुलाई से प्रारंभ हुए विद्युत जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंतागण जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और बिजली की समस्याओं के समाधान और सुधार हेतु सुझाव प्राप्त करेंगे.
शिवपाल यादव बोले- आजमगढ़ के सांसद निरहुआ नौटंकी करें, हमें करने दें राजनीति
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ने आजमगढ़ में एक बार फिर केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. जब मामला न्यायालय में है तो फिर मंदिर या मस्जिद है, यह कहने से नहीं होगा. न्यायालय का फैसला ही मान्य होगा. उन्होंने भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ के 'चाचा आवें या भौजी, हम सबको हराकर भेजेंगे' की टिप्पणी को लेकर कहा कि यह केवल नौटंकी है. जब वे नौटंकी करते थे, तो हम मुख्य अतिथि रहते थे. अब वे फिर नौटंकी करेंगे और हमें बुलाएंगे तो मुख्य अतिथि रहेंगे. वे नौटंकी करें और हम लोगों को राजनीति करने दें.
योगी कैबिनेट का फैसला, 21 जनपदों में डिजिटल क्रॉप सर्वे को हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग और किसान दोनों ही हाईटेक होने जा रहे हैं. अब फसलों का सर्वे ऑनलाइन किया जाएगा. प्रदेश के 21 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे को योगी कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है. खरीफ सत्र में एग्रीटेक योजना के तहत पड़ताल का कार्य भारत सरकार के विकसित मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप में किया जाएगा.
विभूतिखंड में कमर्शियल एरिया में आग लगने से हड़कंप
राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर के विभूति खंड में कमर्शियल बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से को चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
मैनपुरी में ट्रक ने तीन युवकों को कुचला
मैनपुरी में मंगलवार को ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना बरनाहाल थाना क्षेत्र के इकहरा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि दिहूली गांव निवासी सोहेल खान के भांजे आमिर (18) निवासी-जाटवपुरी, फिरोजाबाद और सैफ (17) निवासी-मोहम्मदगंज, फिरोजाबाद मोहर्रम पर उसके घर आए थे. मंगलवार को वह दोनों भांजों को लेकर बरनाहाल गया था. तीनों लोग मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. इकहरा गांव के पास मोटरसाइकिल बंद होने पर सोहेल ने उसे सड़क किनारे खड़ी कर दिया. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया.
अनिल राजभर बोले- स्वामी प्रसाद के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही सपा
योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक प्रायोजित तरीके से स्वामी प्रसाद मौर्य के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है. यह बयान ना तो स्वामी प्रसाद के विचार हैं और ना ही उनकी बात है. यह सपा और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापसी को लेकर जो बयान दिया है, उसमें कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है, जो सच्चाई है वही कहा गया है. इस बात को हर काशीवासी जानता है कि वहां क्या था.
भाजपा के पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा का निधन, भूपेंद्र चौधरी ने जताया शोक
सीतापुर के पूर्व लोकसभा सांसद और भाजपा के अवध क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा जा निधन हो गया है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
यूपी में 10 अगस्त को पहुंचेगी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा
दस्यु सुंदरी फूलन देवी की पुण्य तिथि से शुरू हुई निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 10 अगस्त को यूपी में पहुंचेगी. यह यात्रा बिहार के साथ झारखंड और यूपी के पूर्वांचल जाएगी. पूर्वांचल तक यह यात्रा चार चरणों में जाएगी. पहले 10 अगस्त को जौनपुर पहुंचेगी , जिसके बाद 16 जिलों में जाएगी. यह यात्रा 4 दिनों में पूर्वी यूपी के 16 जिलों में जायेगी.
योगी कैबिनेट की बैठक आज
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट में 24 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है. इनमें बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के लिए भूमि खरीद को आसान बनाने, फार्मास्युटिकल नीति व सौर ऊर्जा नीति में बदलाव से जुड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दी जा सकती है. इसके साथ ही कैबिनेट में ऊर्जा, जलशक्ति, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा और कृषि सहित अन्य विभागों के प्रस्ताव भी आ सकते हैं. लोक निर्माण विभाग की सड़कों से संबंधित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में धान खरीद, सीएजी रिपोर्ट को विधानमंडल में पेश करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है. पिछले विधानमंडल सत्र के बाद जारी अध्यादेशों के स्थान पर नए विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए भी सहूलियतों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है.
एटा में 30 फीट गहरे कुएं में दबे चार युवकों का सफल रेस्क्यू
एटा जनपद में सोमवार की शाम कुएं में गिरी भैंस को निकालने के लिए इसमें उतरे चारों युवक हादसे का शिकार हो गए. देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में चारों को बचा लिया गया. जेसीबी लगाकर कुएं के चारों तरफ की खुदाई की गई. करीब चार घंटे बाद चारों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर गांव में 30 फीट गहरे कुएं में एक भैंस गिर गई है. चार लोग अंदर गए लेकिन फंस गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को बचा लिया. सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं.
Tweet
चंदौली के पुलिस अधीक्षक बनाए गए विनीत जायसवाल का ट्रांसफर निरस्त
योगी सरकार ने सोमवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इनमें चंदौली के पुलिस अधीक्षक बनाए गए विनीत जायसवाल का रविवार को हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया. वहीं यूपी 112 में तैनात ए. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन को भदोही का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली का एसपी बनाया गया है.