लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 12 आइएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 12 आइएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. एटा, संतकबीर नगर, कुशीनगर, मिर्जापुर के डीएम भी बदल दिए गए हैं.
वन डिस्ट्रिक्ट-वन कोऑपरेटिव बैंक पर कार्य कर रही सरकार, बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2023 का सजीव प्रसारण
अलीगढ़. किसानों को समृद्ध बनाने, उनको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2023 के लिए पोर्टल व टोल फ्री नंबर का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में अध्यक्षा जिला सहकारी बैक लि0 अलीगढ़ की अध्यक्षता में खैर रोड स्थित जाट भवन में आयोजित जिले की समितियों में सदस्यता बनाने का मेगा केम्प में किया गया. मेगा कैम्प में सदस्य महिला आयोग मीना कुमारी, अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह, संचालक उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक डा0 श्रीमती सत्या सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. सदस्यता अभियान 01 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक चलेगा.
गोयल हॉस्पिटल में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे किया जाम
आगरा. आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित गोयल हॉस्पिटल में भर्ती एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल ने जब परिजनों को बुजुर्ग का शव नहीं सोपा तो परिजनों ने आगरा फिरोजाबाद हाईवे को जाम कर दिया. जिससे सैकड़ो वाहन जाम में फंस गए. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाने में जुट गई. काफी देर पुलिस के समझाने के बाद परिजनों को अस्पताल प्रशासन से शव सुपुर्द कर दिया गया और हाईवे को भी जाम मुक्त कर दिया गया.
मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल का लाइसेंस रद्द होगा, अंकित ने मारी थी गोली, शराब पी गयी, जुआ खेला : जेसीपी क्राइम आकाश
मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल का लाइसेंस रद्द होगा. उनके घर में हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. जेसीपी क्राइम आकाश ने बताया कि अंकित ने गोली मारी थी. शराब पी गयी, जुआ खेला गया था. जुआ में विनय श्रीवास्तव 15 हजार रुपये हार गया था . इसी के बाद झगड़ा शुरू हुआ. पिस्टल निकाली गयी और छीना झपटी में गोली चल गयी.
शाहजहांपुर की खुटार नगर पंचायत में सात सभासदों समेत आठ लोगों को बंधक बनाया, मामला दर्ज
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की खुटार नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लाए गए प्रस्तावों पर हस्ताक्षर न करने के मामले में सात सभासदों समेत आठ लोगों को कथित रूप से बंधक बनाकर उन पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेई ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि खुटार नगर पंचायत में मंगलवार की रात नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रवि सिंह ने अपने आवास पर सभासदों को बुलाया था और बाद में उनसे मनमाने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया.
पीएसी के सिपाही शिवराज कुशवाहा ने फांसी लगाकर जान दी
पीएसी के सिपाही शिवराज कुशवाहा ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर था. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सिपाही ने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसका कारण जानने को जांच पड़ताल कर रही है.
केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया, दो आरोपी गिरफ्तार
ठाकुरगंज स्थित केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह घटना जुआ में हारना और शराब पीने के बाद हुए विवाद में घटी है.गोली मंत्री के बेटे के असलहे से मारी गई थी. दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. दो की तलाश की जा रही है.
बहराइच में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में बच्ची समेत तीन की मौत, तीन अन्य घायल
बहराइच (भाषा). उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना इलाके में राजापुरकलां गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार साल की बच्ची एवं एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर मृत मिले विनय का पोस्टर्माटम पूरा, एसआईटी जांच की मांग
लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में मृत पाए गए विनय श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. विनय की मौत गोली लगने से हुई है. मौके से कौशल किशोर के बेटे की लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विनय का शव लेकर परिजन घर जाएंगे. उन्होंने विनय हत्याकांड की एसआईटी जांच की मांग की है. प्रकरण में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यूपी में 16 उपजिलाधिकारियों को ग्रेड पे प्रमोशन
योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 16 उपजिलाधिकारी रैंक के अफसरों को प्रमोशन दिया है. इसमें पीसीएस अफसरों को 5400 ग्रेड पे से 6600 ग्रेड पे में प्रमोशन दिया गया है. इस संंबंध में आईएएस धनजंय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति ने आदेश जारी कर दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले वन नेशन वन इलेक्शन अभिनंदीय प्रयास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है. हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है, उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है. इस अभिनव पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये आज की आवश्यकता है. बार-बार चुनाव विकास कार्यों में बाधा पैदा करती है. चुनाव की प्रक्रिया को कम से कम 1.5 महीने का समय लगता है. इसके लिए आवश्यक है कि लोकसभा विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के चुनावों का हम एक साथ आयोजन करें.
प्रमोद तिवारी बोले- अभी तक पूर्व राष्ट्रपति किसी कमेटी के अध्यक्ष नहीं बने, परंपराओं से चलता है लोकतंत्र
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर बनी कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया नियमों और परंपराओं से चलती है. लेकिन, अपना कार्यकाल पूरा कर चुके राष्ट्रपति सरकार के प्रति जवाबदेह हो या सरकार द्वारा गठित किसी कमेटी के अध्यक्ष बने हो ऐसा मुझे याद नहीं आता है.
सीएम योगी ने अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एडमिशन किट की वितरित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को एडमिशन किट का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय परिचायिका का विमोचन और वेबसाइट को लॉन्च किया.
ट्रेन में खून से लथपथ मिली महिला कांस्टेबल की हालत स्थिर, केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले में गैर जनपद से ड्यूटी करने आई महिला कांस्टेबल की हालत स्थिर बताई जा रही है. उसका इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. महिला कांस्टेबल रक्त रंजित अवस्था में मनकापुर से अयोध्या आने वाली पैसेंजर ट्रेन में मिली थी. मनकापुर से चलकर बुधवार तड़के चार बजे ट्रेन अयोध्या पहुंची. मनकापुर अयोध्या प्रयागराज ट्रेन की एक खाली बोगी में महिला आरक्षी रक्त रंजित अवस्था में मिली. उसकी यह हालत देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में उसके साथ कोई अनहोनी हुई है. महिला आरक्षी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गंभीर निशान थे. सूचना मिलते ही जीआरपी अयोध्या ने महिला आरक्षी को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बी-पैक्स सदस्यता महाभियान में टोल-फ्री नंबर का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल https://pacsmember.in एवं टोल-फ्री नंबर (1800212884444) का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता भारतीय परंपरा का प्राचीन काल से अभिन्न हिस्सा है. पहले के समय में लोग मंदिर से लेकर स्कूल आदि का निर्माण सहकारिता के जरिए करते थे. लेकिन, एक समय सहकारिता के इस कार्य ने सेंध लगी और गलत तत्व हावी हो गए. खासतौर से देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को इसकी कीमत चुकानी पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद सहकारिता को एक मंत्रालय का दर्जा दिया और सहकारिता के माध्यम से सहकार से समृद्धि की ओर का मार्ग प्रशस्त हुआ.
यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले, हेमंत राव राजस्व परिषद के अध्यक्ष नियुक्त
उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है. नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है. परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से मारी गई गोली
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक का शव मिला है. युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है. ये युवक मंत्री के लोगों के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि युवक की सिर पर गोली लगने से मौत हुई है. ये गोली कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से चलने की बात कही जा रही है. पुलिस के आलाधिकारी मोके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
बिजनौर में पुलिस दबिश के दौरान युवक की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित
बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे युवक की पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई. पुलिसकर्मी शव को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले. इससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर छत से धक्का देने का आरोप लगाते हुए पानीपत-खटीमा नेशनल हाइवे जाम कर दिया. प्रकरण में दारोगा और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज बी-पैक्स सदस्यता अभियान का करेंगे शुभारंभ
उत्तर प्रदेश में बी-पैक्स सदस्यता अभियान-2023 शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. ये अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए राजधानी लखनऊ में आज ऑनलाइन पोर्टल और टोल फ्री नंबर का शुभारंभ करेंगे.