UP Breaking News Live: आगरा में अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म OMG2 का हिंदूवादियों ने किया विरोध
UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी ने नियुक्ति-कार्मिक विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर अविलंब हो भर्ती सभी विभागों में रिक्त पदों पर बिना विलंब नियुक्ति हो.कर्मचारियों की समस्याओं का हो निस्तारण तुरंत हो. 30 सितंबर तक विभागीय पदोन्नति की कार्रवाई पूरी हो. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी ने नियुक्ति-कार्मिक विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर अविलंब हो भर्ती सभी विभागों में रिक्त पदों पर बिना विलंब नियुक्ति हो.कर्मचारियों की समस्याओं का हो निस्तारण तुरंत हो. 30 सितंबर तक विभागीय पदोन्नति की कार्रवाई पूरी हो. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
आगरा में अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म OMG2 का हिंदूवादियों ने किया विरोध
आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से फिल्म के विरोध में फूल सैयद चौराहे पर प्रदर्शन किया जा रहा है. परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने अक्षय कुमार के पोस्टर पर कालिख पोती और पुतला फूंका. उनका कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत का रोल कर रहे हैं. इस रोल में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के रूप में कई ऐसे काम किए हैं जो भोलेनाथ की छवि को खराब करता है. भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार दुकान से कचौड़ी खरीदते हैं. गंदे तालाब के पानी में नहाते दिख रहे हैं. इससे हिंदुओं की भावना आहत हुई है. फिल्म पर बैन लगना चाहिए. अगर बैन नहीं लगता है तो हिंदू परिषद इसका विरोद करेगी.
गोमती नगर में होटल रेनेसां के पास तेज रफ्तार कार पलटी, 2 घायल
लखनऊ के गोमती नगर में होटल रेनेसां के पास तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोमती नगर पुलिस मौके पर मौजूद है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम योगी से मिले रालोद के 8 विधायक, गन्ना मूल्य भुगतान, बाढ़ आदि विषयों पर हुई चर्चा
जनेश्वर मिश्र पार्क में फिर से शुरू होगा वाटर स्क्रीन शो, 15 अगस्त से पर्यटक ले सकेंगे आनंद
जनेश्वर मिश्र पार्क में फिर से वाटर स्क्रीन शो शुरू होने जा रहा है. देश की सबसे बड़ी वाटर स्क्रीन पर 15 अगस्त से पर्यटक शो पर्यटक देख सकेंगे. बता दें कि एलडीए बोर्ड बैठक में शो के लिए शुल्क तय हो जाएगा. 11 अगस्त को इसको लेकर फाइनल ट्रायल होगा. शाम के समय 25-25 मिनट के तीन शो चलाए जाएंगे.
ज्ञानवापी परिसर में ASI की टीम आज आठवें दिन सर्वे के लिए पहुंची
#WATCH | Uttar Pradesh | A team of ASI (Archaeological Survey of India) arrives at the Gyanvapi mosque complex in Varanasi on the seventh day of the survey. pic.twitter.com/zGc96hia9F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2023
सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं की समस्या पर चर्चा करना चाहती है- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
#WATCH | Lucknow: Keshav Prasad Maurya, Deputy CM of UP, “Government wants to have discussion on the issues of farmer’s problems, flood, drought, poor, young, women, or any other problems faced by the citizen. But the Samajwadi party is not seeing the problems of the citizen…BJP… pic.twitter.com/Z2Y7EHfnDT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2023
सीएम योगी ने नियुक्ति-कार्मिक विभाग की समीक्षा, बोलें- रिक्त पदों पर अविलंब हो भर्ती
सीएम योगी ने नियुक्ति-कार्मिक विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर अविलंब हो भर्ती सभी विभागों में रिक्त पदों पर बिना विलंब नियुक्ति हो. वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संगठनों से संवाद बनाए रखें. कर्मचारियों की समस्याओं का हो निस्तारण तुरंत हो. 30 सितंबर तक विभागीय पदोन्नति की कार्रवाई पूरी हो. उन्होंने आगे कहा कि मानव संपदा पोर्टल के लिए नया अनुभाग गठित करें. कर्मचारी की सुविधा का मानव संपदा पोर्टल ध्यान रखेगा. कर्मचारियों के ACR को उनकी कार्यक्षमता और कार्यपद्धति से जोड़ें. साथ ही डीएम पद पर औसत कार्यकाल 18 माह तक रहेगा.