Loading election data...

UP Breaking News Live: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं मिर्जापुर, मसाला महोत्सव का किया शुभारंभ

UP Breaking News Live Updates in Hindi: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 20 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन पर रोक लगा दी है. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Sanjay Singh | December 10, 2023 9:08 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 20 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन पर रोक लगा दी है. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं मिर्जापुर, मसाला महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज मिर्जापुर पहुंचीं. यहां मसाला महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. चुनार निर्यात सुविधा केन्द्र के लिये 29 करोड़ की स्वीकृति दी. इस दौरान उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मसाला बाजार में देश का विशिष्ट स्थान है. 2022-23 में 14.04 टन मसाला उत्पादों का निर्यात हुआ है. दुनिया भर में 31761 करोड़ का मसाला निर्यात होता है. भारत में मसाला उद्योग की असीम सम्भावनाएं है.

औरैया में तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को रौंदा, दो बच्ची समेत 3 की मौत, 6 घायल

औरैया में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल संख्या-137 के पास वाहन का इंतजार कर रहे नौ लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसा के बाद कार तेजी से निकल गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जहां डॉक्टर ने दो बच्ची समेत तीन को मृत घोषित कर दिया. चीख-पुकार के बीच एक ही परिवार के लोग बुरी तरह से खून से लथपथ नजर आए. इसमें नगला पहाड़ी निवासी आराध्या (8) पुत्री सोनू सिंह, गुनगुन (10) पुत्री रमन सिंह व रमन सिंह (40) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. अन्य घायलों का उपचार कराया जा रहा है. वहीं, गंभीर घायलों को सैफई रेफर किया गया है.

सीएम योगी ने बांसगांव में स्मृतिशेष बाबू चतुर्भुज सिंह के प्रतिमा का किया अनावरण

गोरखपुर में बांसगांव में स्थित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में सीएम योगी पहुंचे. यहां स्मृतिशेष बाबू चतुर्भुज सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार सिंह मौजूद रहे

सोनभद्र में सेल्फी लेने के दौरान दो युवक नदी में गिरे, गोताखोर कर रहे तलाश

सोनभद्र में सेल्फी लेने के दौरान दो युवक नदी में गिर गए. गोताखोर नदी में दोनों युवकों की तलाश में जुटे हैं. दोनों युवक गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये युवक ओबरा इलाके में रिश्तेदारी में आये थे. घटना ओबरा कोतवाली क्षेत्र के रेणुका नदी की बताई जा रही है. मौके पर सीओ सहित ओबरा कोतवाली पुलिस मौजूद हैं.

मायावती ने किया बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद होंगे उत्तराधिकारी

राजधानी लखनऊ में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को अपना सियासी उत्तराधिकारी घोषित किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए. आकाश आनंद लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर चुके हैं. इस समय वह पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं. हाल ही में राज्यों के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कई जनसभाएं की और अहम भूमिका निभाई. मायावती उनकी मेहनत और संगठन के कामकाज से बेहद प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने अब बसपा की भविष्य की बागडोर आकाश को सौंपने का निर्णय किया है.

हरदोई गल्ला मंडी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हरदोई में चुंगी स्थित गल्ला मंडी में रविवार सुबह बोरों के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां रखे लाखों रुपए के बोरे जलकर राख हो गए सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू किया. आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप ने बताया कि हमें सुबह 3:15 बजे आग लगने की सूचना मिली.आग लगभग नियंत्रण में है और जल्द ही बुझ गई.कहा जा रहा है कि करीब 30-40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

यूपी: अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी बैठक की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि बैठक में पूरे देश के पदाधिकारियों को बुलाया गया. यूपी समेत देश के अन्य प्रदेशों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों और हाल ही में विधानसभा चुनाव नतीजों पर भी मंथन किया गया.

ताजमहल में फिर सामने आया योगासन का मामला, चार युवतियों का वीडियो वायरल

ताजमहल में एक बार फिर योगासन का मामला सामने आया है. ताजमहल परिसर में चार युवतियों ने योग किया. योग करते हुए युवतियों का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें समूह बनाकर ताजमहल में युवतियां योग करती नजर आ रही हैं. योग करते हुए वीडियो शूट भी कराया गया. हाल ही में ताजमहल के मुख्य मकबरे पर योग करते वीडियो वायरल हुआ था. अब एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं.

सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन में सुनी फरियाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' किया.

वाराणसी के गंगा घाट पर साइबेरियाई पक्षी पर्यटकों के आकर्षण का बने केंद्र

उत्तर प्रदेश: वाराणसी के गंगा घाट पर साइबेरियाई पक्षी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

अयोध्या में 20 जनवरी से आम श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे रामलला के दर्शन, 23 जनवरी से मिलेगा मौका

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा फैसला किया है. ट्रस्ट ने 20 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन पर रोक लगा दी है. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और कई हस्तियां मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगी. सुरक्षा कारणों को देखते हुए ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन बंद करने का फैसला किया है.

Exit mobile version