लाइव अपडेट
बिना सूचना के लंबे समय से चिकित्सकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के लिए मेडिकल आफिसर पर कार्रवाई हुई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनपद कासगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावलडोरा में तैनात चिकित्सक को बर्खास्त किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिया है. उनका कहना है कि चिकित्सकीय ड्यूटी एवं जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किये जाने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
आगरा विवि में छात्र छात्राओं का जमकर हंगामा किया
आगरा विवि में छात्र छात्राओं का जमकर हंगामा किया है. विवि के गेट बंद होने पर छात्र गेट के ऊपर चढ़े. छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की. फूड न्यूट्रिशन वैकल्पिक पेपर में विद्यार्थियों को फेल किया गया. दूसरे विषय में विद्यार्थी अच्छे नंबरों से पास हुए हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आजम खान के ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई शुरू कर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के खिलाफ समाजवादी नेता आजम खान के ट्रस्ट (मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है. यूपी सरकार के रामपुर में यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्ज़ा करने का फैसला को चुनौती दी गई थी.
ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में ASI ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा
वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन कहते हैं, "आज, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है क्योंकि एएसआई अधीक्षक उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं. मुझे उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक यह रिपोर्ट अदालत में दाखिल की जाएगी.”
बलिया में पत्नी व दो बच्चे की हत्या कर खुद फंदे पर झूला शख्स
बलिया में बांसडीह कोतवाली के देवड़ीह गांव में रविवार की देर रात सिरफिरे शख्स ने पत्नी व दो बच्चे की धारेधार हथियार से हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उसका शव बगीचे में फंदे पर लटका मिला. इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर एसपी एस आनन्द, एएसपी डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच घटना की जानकारी कर शव को पोस्मार्टम को भेजवाया. जानकारी के मुताबिक देवडीह निवासी श्रवण राम (35) का पत्नी शशिकला देवी (35) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसी दौरान श्रवण राम धारेधार हथियार से पत्नी व दो पुत्र सूर्या राव सात वर्ष व दूसरा मिठू चार माह की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बगीचे में फेंक वहीं पास के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर मृतक श्रवण की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसके द्वारा इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है.
नोएडा में समधी हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हाल ही एक शादी के दौरान हुई हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार शादी के बाद बेटी का रिश्ता टूटने और बात तलाक तक पहुंचने के बाद एक शख्स ने गोली मारकर अपने समधी की हत्या कर दी थी. यह पूरा मामला गौतमबुद्धनगर जिले की थाना बिसरख का बताया जा रहा है. जहां 27 नवंबर को एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नोएडा के होशियापुर गांव के रहने वाले अशोक यादव के तौर पर हुई थी. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि 27 नवंबर को ग्राम बिसरख में स्थित एक फार्म हाउस में एक शादी समारोह में शेखर यादव ने अपने साथियों के संग मिलकर अपने समधी अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि शेखर की बेटी की अशोक के बेटे से शादी हुई थी लेकिन दोनों के बीच रिश्ता चला नहीं और अदालत में तलाक का मामला चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस हत्या में शामिल शेखर यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस मामले में फरार सौरव यादव, गौरव यादव और विकास यादव को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. सुनीति ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है.
ज्ञानवापी मामले में एएसआई आज सौंपेगी सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट ने दिया था 10 दिन का समय
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को जिला जज की अदालत में सोमवार को सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करनी है. इससे पहले बीते 30 नवंबर को एएसआई को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तीसरी बार 10 दिन का अतिरिक्त समय अदालत ने दिया था. साथ ही, यह भी कहा था कि उम्मीद करते हैं कि एएसआई अब आगे समय की मांग नहीं करेगा.